चेनई: तामिलनाडु के अवादी में शुक्रवार को एक दंपत्ति ने अपने 14 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुदकुशी कर ली. मृतकों की पहचान रियल एस्टेट कारोबारी मोहम्मद सलीम(44) पत्नी सोफिया(37) और बेटे अब्दुल सलीम(14) रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अब्दुल सलीम सुन और बोल सकने में अक्षम था जिसके चलते उसके माता-पिता काफी चिंतित रहा करते थे.
इसी कारण उन्होंने अपने 14 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले मोहम्मद सलीम ने अपनी बहन सलीमा को मैसेज किया कि, 'उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.' पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज(GKMC) भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी ही तस्वीर पर हार चढ़ाकर की खुदकुशी