देहरादून: 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. इन दिनों चारों धाम में तीर्थ यात्रियों का सैलाब देखने को मिल रहा है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा केदार, बदरी विशाल, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए. प्रदेश में अबतक 3 लाख 18 हजार 165 श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने की वजह से आज 75 यात्रियों का वापस भेज दिया गया. जबकि अब तक 962 यात्री को स्वास्थ्य समस्या होने के कारण चारधाम यात्रा से वापस लौटना पड़ा है.
केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा भक्त: उत्तराखंड चारधाम यात्रा की शुरुआत भले ही 22 अप्रैल को हुआ हो, लेकिन बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए. इसके बावजूद केदारनाथ आने वाले भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा है. आज बाबा केदारनाथ के 12 हजार 225 भक्तों ने दर्शन किए. वहीं, अभी तक 1 लाख 16 हजार 108
बदरीनाथ धाम में यात्रियों का आंकड़ा: सबसे अंतिम में 27 अप्रैल को बाबा बदरी विशाल के कपाट खोले गए, लेकिन यहां आने वाले भक्तों की भी कोई कमी नहीं है. महज 6 दिनों में बदरीनाथ धाम यात्रियों का आंकड़ा 60 हजार के पार जा चुका है. आज 10 हजार 588 लोगों ने बदरीनाथ के दर्शन किए. इसी के साथ बदरीनाथ में यात्रियों का आंकड़ा 60 हजार 855 पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट के बाद 3 मई को रोकी गई यात्रा, रजिस्ट्रेशन पर 6 मई तक रोक
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में भक्तों का मेला: चारधाम यात्रा की शुरुआत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही हो गए. आज गंगोत्री धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6 हजार 949 रही. वहीं, गंगोत्री धाम में 5,289 भक्तों ने दर्शन किए. इसी के साथ गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं का आकंड़ा 75 हजार 74 पहुंच गया. जबकि 66 हजार 128 यात्री अभी तक यमुनोत्री धाम पहुंच चुके हैं.