ऩई दिल्ली: कंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दूसरे दिन संसद में आम बजट को पेश किया. बजट को पेश करने के बाद उन्होने कहा कि इस बजट के चार जोर बिंदु महिलाओं को सशक्त बनाने, पर्यटन के लिए कार्य योजना, विश्वकर्मा (कारीगरों) के लिए पहल और हरित विकास पर हैं.
इसके आगे उन्होंने कहा कि नई कराधान व्यवस्था को अब अधिक प्रोत्साहन और आकर्षण मिला है, ताकि लोग बिना किसी हिचकिचाहट के पुराने से नए की ओर जा सकें. हम किसी को बाध्य नहीं कर रहे हैं. लेकिन नया अब आकर्षक है क्योंकि यह अधिक छूट देता है.