नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास तड़के करीब 2:50 बजे हुई. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि गुरुवार तड़के जम्मू सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में एक संदिग्ध हलचल महसूस की.
-
BSF neutralizes Pakistani intruder near international border in J-K
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/PO5t8MvKRB#BSF #Pakistan #internationalborder #JammuKashmir #LOC #Samba pic.twitter.com/boKumlBHbO
">BSF neutralizes Pakistani intruder near international border in J-K
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/PO5t8MvKRB#BSF #Pakistan #internationalborder #JammuKashmir #LOC #Samba pic.twitter.com/boKumlBHbOBSF neutralizes Pakistani intruder near international border in J-K
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/PO5t8MvKRB#BSF #Pakistan #internationalborder #JammuKashmir #LOC #Samba pic.twitter.com/boKumlBHbO
बीएसएफ के ललकारने पर भागने लगा घुसपैठिया : जब बीएसएफ के जवान उस ओर बढ़े तो उन्होंने एक व्यक्ति को सीमा पर लगे बाढ़ की ओर भागते हुए देखा. जवानों ने उस व्यक्ति को ललकारा और रुकने के लिए कहा. लेकिन वह संदिग्ध घुसपैठिया लगातार सीमा पर लगे बाढ़ की ओर बढ़ने लगा.
अंतिम चेतावनी पर भी नहीं रुका संदिग्ध : यह देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संदिग्ध घुसपैठिये रुकने की अंतिम चेतावनी दी. बीएसएफ के बयान के मुताबिक, चेतावनी को अनसुना करते हुए संदिग्ध व्यक्ति भागता रहा. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाई. जो उसे लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.
बीएसएफ का तलाशी अभियान जारी : बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि हमने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि घुसपैठिए का शव फारवर्ड एरिया में पड़ा हुआ है. बता दें कि बीएसएफ के ऊपर 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी है.
दो दिनों के अंदर दूसरी घटना : दो दिनों में जम्मू संभाग में भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की यह दूसरी घटना है. सेना ने बुधवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, आतंकवादियों, जिनके पास से हथियारों और नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की गई थी, को सीमा पर लगी बाड़ के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था.
(एजेंसियां)