ETV Bharat / bharat

Turkey Earthquake: मालट्या शहर में मलबे में मिला उत्तराखंड के विजय का शव, टैटू से हुई पहचान - विजय कुमार गौड़ के बड़े भाई अरुण

तुर्की के मालट्या शहर में लापता कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ का शव मिल गया है. विजय का शव होटल के मलबे के नीचे तीन दिन बाद मिला है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि तीन दिन में तुर्की से विजय का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. वहीं, तुर्की स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस मामले में ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्ति की हैं.

Turkey Earthquake
कोटद्वार के विजय का फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 8:56 PM IST

कोटद्वार (उत्तराखंड): तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता चल रहे कोटद्वार के विजय पोखरियाल का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने विजय के मौत की पुष्टि की है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. विजय अपनी कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे. विजय तुर्की के मालट्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. इसी दौरान आए भूकंप में होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.

  • Our deepest condolences to his family and loved ones. We are making arrangements for the earliest possible transportation of his mortal remains to his family.@PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia
    2/2

    — India in Türkiye (@IndianEmbassyTR) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय कुमार गौड़ के बड़े भाई अरुण ने बताया कि तुर्की दूतावास का कहना है कि तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनकी लाश मिली है. विजय के लापता होने के बाद से ही उसके बड़े भाई लगातार भारतीय दूतावास के सम्पर्क में थे. भारतीय दूतावास ने विजय के परिजनों को बताया कि तीन दिन में विजय का शव घर पहुंच जाएगा. इस खबर को सुनने के बाद विजय की पत्नी बेसुध है. विजय का चार साल का एक बेटा भी है. वहीं, घटना के बाद विजय के पैतृक गांव में शोक की लहर है.

बता दें कि, विजय कुमार गौड़ पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइपलाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. वो 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. तुर्की में भयंकर भूकंप के बाद से ही घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
पढे़ं- Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में कोटद्वार के रहने वाले विजय लापता, परिजनों ने धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार

विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया कि तुर्की में भूकंप आने से पहले रोज फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात होती थी, तब वहां पर सब सामान्य था लेकिन, 6 फरवरी से ही विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था. विजय के भाई ने जानकारी दी कि तुर्की शहर से सड़क मार्ग से शव को इस्तांबुल लाया जा रहा है. यहां से 22 घंटे का समय लग सकता है. तुर्की शहर में भूकंप के कराण एयरपोर्ट के रनवे क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसकी वजह से सड़क मार्ग से शव को लाया जा रहा है.

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट: वहीं, पूरे मामले में भारतीय दूतावास अंकारा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'हम दु:ख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का पार्थिव शरीर मिल गया है और उसकी पहचान की गई है. विजय बिजनेस ट्रिप पर तुर्की की यात्रा पर थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.'

कोटद्वार (उत्तराखंड): तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता चल रहे कोटद्वार के विजय पोखरियाल का शव बरामद कर लिया गया है. परिजनों ने बाएं हाथ के टैटू से विजय के शव की शिनाख्त की है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने विजय के मौत की पुष्टि की है. विजय 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. विजय अपनी कंपनी के काम से दो महीने के लिए तुर्की गए थे. विजय तुर्की के मालट्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. इसी दौरान आए भूकंप में होटल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.

  • Our deepest condolences to his family and loved ones. We are making arrangements for the earliest possible transportation of his mortal remains to his family.@PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia
    2/2

    — India in Türkiye (@IndianEmbassyTR) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजय कुमार गौड़ के बड़े भाई अरुण ने बताया कि तुर्की दूतावास का कहना है कि तुर्की के मालट्या में एक होटल के मलबे से उनकी लाश मिली है. विजय के लापता होने के बाद से ही उसके बड़े भाई लगातार भारतीय दूतावास के सम्पर्क में थे. भारतीय दूतावास ने विजय के परिजनों को बताया कि तीन दिन में विजय का शव घर पहुंच जाएगा. इस खबर को सुनने के बाद विजय की पत्नी बेसुध है. विजय का चार साल का एक बेटा भी है. वहीं, घटना के बाद विजय के पैतृक गांव में शोक की लहर है.

बता दें कि, विजय कुमार गौड़ पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइपलाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे. वो 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की गए थे. तुर्की में भयंकर भूकंप के बाद से ही घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
पढे़ं- Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में कोटद्वार के रहने वाले विजय लापता, परिजनों ने धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार

विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया कि तुर्की में भूकंप आने से पहले रोज फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात होती थी, तब वहां पर सब सामान्य था लेकिन, 6 फरवरी से ही विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा था. विजय के भाई ने जानकारी दी कि तुर्की शहर से सड़क मार्ग से शव को इस्तांबुल लाया जा रहा है. यहां से 22 घंटे का समय लग सकता है. तुर्की शहर में भूकंप के कराण एयरपोर्ट के रनवे क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसकी वजह से सड़क मार्ग से शव को लाया जा रहा है.

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट: वहीं, पूरे मामले में भारतीय दूतावास अंकारा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'हम दु:ख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का पार्थिव शरीर मिल गया है और उसकी पहचान की गई है. विजय बिजनेस ट्रिप पर तुर्की की यात्रा पर थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.'

Last Updated : Feb 13, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.