नई दिल्ली : राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने सरकार और निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं. आलम ये है कि बस और ट्रक भी इस बारिश में डूब गए. लोगों को किसी तरह निकाला गया. अन्ना नगर में मूसलाधार बारिश के कारण पानी में कई घर बह गए. मिंटो ब्रिज के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जखीरा अंडरपास में पानी भरने की वजह से बस, ट्रक और ठेले डूब गए. जान बचाने के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर जा चढ़े. हालांकि गनीमत ये रही कि बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मिंटो रोड इलाके में भी एक बस बारिश के पानी में डूब गई.
उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाबदेही लेनी होगी. यह उनकी जिम्मेवारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे सुनिश्चित करें. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी, पीडब्लूडी और जलबोर्ड समेत कई एजेंसियां पानी के मामले का निपटारा करती हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि जवाबदेही किसकी बनती है.
पढ़ें- अहमदाबाद : कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत
रात हुई झमाझम बारिश के चलते जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव हुआ. उत्तरी दिल्ली का जखीरा अंडरपास इन्दरलोक से मोती नगर या कीर्ति नगर जाने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर सामने आया है.
मिंटो ब्रिज पर एक शव मिलने की सूचना मिली है. जानकारी अनुसार शव को नई दिल्ली यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने देखा था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान कुंदन के रूप में हुई है. कुंदन अपने वाहन को पानी भरे अंडरपास से निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.