ETV Bharat / bharat

चंद घंटे की बारिश से दिल्ली बेहाल, डूबी बस, एक की मौत

दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज सुबह तेज बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई जगहों पर पानी जमा हो गया. मिंटो रोड पुल के नीचे अंडरपास में डीटीसी की एक बस डूब गई. बड़ी मुश्किल से ड्राइवर को बचाया गया. जखीरा अंडरपास से भी ऐसी ही खबरें हैं. मिंट्रो ब्रिज के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है. तेज बहाव के कारण कई घर भी बह गए.

जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव
जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने सरकार और निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं. आलम ये है कि बस और ट्रक भी इस बारिश में डूब गए. लोगों को किसी तरह निकाला गया. अन्ना नगर में मूसलाधार बारिश के कारण पानी में कई घर बह गए. मिंटो ब्रिज के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई.

रेस्क्यू किए गए अंडरपास से डीटीसी बस के ड्राइवर.

जखीरा अंडरपास में पानी भरने की वजह से बस, ट्रक और ठेले डूब गए. जान बचाने के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर जा चढ़े. हालांकि गनीमत ये रही कि बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मिंटो रोड इलाके में भी एक बस बारिश के पानी में डूब गई.

मूसलाधार बारिश के कारण गिरा घर.

उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाबदेही लेनी होगी. यह उनकी जिम्मेवारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे सुनिश्चित करें. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी, पीडब्लूडी और जलबोर्ड समेत कई एजेंसियां पानी के मामले का निपटारा करती हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि जवाबदेही किसकी बनती है.

जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव.

पढ़ें- अहमदाबाद : कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

रात हुई झमाझम बारिश के चलते जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव हुआ. उत्तरी दिल्ली का जखीरा अंडरपास इन्दरलोक से मोती नगर या कीर्ति नगर जाने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर सामने आया है.

मिंटो ब्रिज पर एक शव मिलने की सूचना मिली है. जानकारी अनुसार शव को नई दिल्ली यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने देखा था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान कुंदन के रूप में हुई है. कुंदन अपने वाहन को पानी भरे अंडरपास से निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

नई दिल्ली : राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने सरकार और निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं. आलम ये है कि बस और ट्रक भी इस बारिश में डूब गए. लोगों को किसी तरह निकाला गया. अन्ना नगर में मूसलाधार बारिश के कारण पानी में कई घर बह गए. मिंटो ब्रिज के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई.

रेस्क्यू किए गए अंडरपास से डीटीसी बस के ड्राइवर.

जखीरा अंडरपास में पानी भरने की वजह से बस, ट्रक और ठेले डूब गए. जान बचाने के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर जा चढ़े. हालांकि गनीमत ये रही कि बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मिंटो रोड इलाके में भी एक बस बारिश के पानी में डूब गई.

मूसलाधार बारिश के कारण गिरा घर.

उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाबदेही लेनी होगी. यह उनकी जिम्मेवारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे सुनिश्चित करें. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी, पीडब्लूडी और जलबोर्ड समेत कई एजेंसियां पानी के मामले का निपटारा करती हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करना मुश्किल है कि जवाबदेही किसकी बनती है.

जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव.

पढ़ें- अहमदाबाद : कारखाने में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

रात हुई झमाझम बारिश के चलते जखीरा अंडरपास में भीषण जलभराव हुआ. उत्तरी दिल्ली का जखीरा अंडरपास इन्दरलोक से मोती नगर या कीर्ति नगर जाने वालों के लिए एक बड़ी मुसीबत लेकर सामने आया है.

मिंटो ब्रिज पर एक शव मिलने की सूचना मिली है. जानकारी अनुसार शव को नई दिल्ली यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने देखा था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान कुंदन के रूप में हुई है. कुंदन अपने वाहन को पानी भरे अंडरपास से निकालने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

Last Updated : Jul 19, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.