हैदराबाद : तेलंगाना में अलग-अलग घटनाओं में दो विधायकों पर अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत शनिवार को मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
भाजपा नेता बंगारू श्रुति की शिकायत पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के विधायक अहमद बलाला पर मामला दर्ज किया गया.
श्रुति ने आरोप लगाया कि इस महीने के शुरुआत में जब वह एक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने गई थी, तब बलाला ने कथित रूप से उन्हें प्रताड़ित किया. उस समय बलाला भी पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे.
एक अन्य घटना में एक महिला जनप्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक एम. किशन रेड्डी पर मामला दर्ज किया गया.
पढ़ें-बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एक महिला जनप्रतिनिधि ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि तीन दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और दलित महिला का सम्मान नहीं किया गया.
इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.