नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश उपमंत्री स्टीफन बीगुन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के साझे दृष्टिकोण पर बल देते हुए सोमवार को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
बीगन इस महीने के आखिर में दोनों देशों के बीच होने वाली टू-प्लस-टू वार्ता के तीसरे संस्करण को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. जयशंकर ने ट्वीट किया अमेरिका के विदेश उपमंत्री स्टीफन बीगुन से मुलाकात कर खुशी हुई. विश्व राजनीति और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का बड़ा उपयोगी आदान-प्रदान हुआ. हमने द्विपक्षीय सहयोग की सतत प्रगति की प्रशंसा की. हमें विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी और गहरी होगी.
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया बीगुन और जयशंकर ने अहम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जिनका हिंद-प्रशांत की प्राथमिकताओं पर असर है. जयशंकर ने अमेरिकी अधिकारी को पूर्वी लद्दाख की स्थिति के बारे में भी बताया जहां भारतीय और चीनी सेना पांच महीने से तीखा सीमा विवाद में उलझी हुई है. छह दिन पहले जयशंकर ने टोक्यो में चतुष्पक्षीय देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर अमेरका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ भेंटवार्ता की थी. भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान चतुष्पक्षीय गठबंधन के सदस्य हैं.
पढ़ें : भारत-चीन सीमा विवाद का समाधान कूटनीतिक दायरे में निकालना होगा: जयशंकर
भारत और अमेरिका के बीच तीसरा टू-प्लस-टू वार्ता 26-27 अक्टूबर को यहां होने की संभावना है जिसके लिए पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के भारत आने का कार्यक्रम है. भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.