नई दिल्ली: एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी दौरान गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी की बिहार यूनिट के कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
इस रैली में राहुल गांधी ने एक हजार से भी अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमें के सी वेणुगोपाल, मदन मोहन झा, शक्तिसिंह गोहिल, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए.
बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति पर हुई चर्चा
सूत्रों की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार का ऐसा कोई एजेंडा नहीं है, जिससे लोगों को फायदा हो. फायदा तो दूर की बात है. मुख्यमंत्री जी इस बारे में बात तक भी नहीं करते हैं.
चुनावी तैयारी शुरू
कोरोना और बाढ़ के कारण बिहार की स्थिति को देखते हुए कई राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग भी की थी, जिसमें खुद नीतीश कुमार समेत चिराग पासवान ने भी यह सुझाव रखा था. हालांकि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की तरफ से कोई बयान नहीं आया. इसलिए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अगर चुनाव होते हैं तो कांग्रेस उसके लिए तैयार है और इस मसले पर आने वाले दिनों में बाकी लाइक माइंडेड पार्टियों से गठबंधन को ले कर बात भी कर सकती है.
पढ़ें : कांग्रेस राम मंदिर के शिलान्यास में शामिल रहेगी
चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
इसके अलावा राहुल गांधी ने गलवान घाटी में हुई चीनी घुसपैठ के कारण शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवानों का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार रेजिमेंट ने चीन को जवाब तो दिया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री सेना के साथ खड़े नहीं हुए. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है.
प्रधानमंत्री पर कई सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के सैनिकों के घर वालों को जवाब कौन देगा? अगर भारत की सीमा में चीन नहीं घुसा तो क्या हमारे जवान चीन की सीमा में चले गए थे?
सुशांत केस पर जांच की मांग
बैठक के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर चर्चा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के मामले में कांग्रेस शुरू से ही सीबीआई जांच के पक्ष में रही है, जबकि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. इसलिए कांग्रेस का पक्ष लोगों के सामने मजबूती से रखा जाना चाहिए.
राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग
आने वाली 10 तारीख को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के कार्यकाल को एक साल पूरा हो जाएगा, जिसके चलते पार्टी में लगातार राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनाने की मांग जोरों से उठाई जा रही है. आज की वर्चुअल रैली में भी एक बार फिर बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा यह मांग राहुल गांधी के सामने रखी गई. बिहार कांग्रेस कि लोगों की इच्छा जाहिर करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने राहुल गांधी से एक बार फिर अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए आग्रह किया.
इससे पहले बैठक के एजेंडे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया था कि राहुल प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं से बात करना चाहते हैं. इसलिए बैठक बुलाई गई है.