फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में अब टिक टॉक स्टार की एंट्री हो चुकी है. सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली सोनाली फोगाट बीजेपी की टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ दावा ठोकेंगी.
बीजेपी नेता थे सोनाली के पति संजय फोगाट
आपको बता दें कि सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट बीजेपी नेता थे. उनकी मौत के बाद बीजेपी ने सोनाली फोगाट को पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. जानकारी के मुताबिक राजनीति में आने से पहले सोनाली अभिनेत्री थीं और कुछ सीरियल में काम भी किया है. टिक टॉक पर वीडियो बनाने का शौक रखने वाली सोनाली फोगाट के टिक टॉक पर लाखों फॉलोवर्स हैं.
कौन हैं सोनाली फोगाट
- सोनाली मूल रूप से फतेहाबाद की रहने वाली हैं
- सोनाली फोगाट की दो बहन और एक भाई है
- सोनाली एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं
- सोनाली फोगाट का ननिहाल बालसमंद के आदमपुर में है
- सोनाली ने दसवीं तक पढ़ाई भुतनकला में हुई
- 12वीं के बाद सोनाली ने अपनी पढ़ाई हिसार से की
- नलवा क्षेत्र में सोनाली का ससुराल है
- सोनाली के पति संजय फोगाट मूल रूप से हरिता गांव के थे
- सोनाली और संजय की एक 7 साल की बेटी भी है
सोनाली फोगाट का करियर
- पिछले दस सालों से कला के क्षेत्र में काम रही हैं सोनाली
- दूरदर्शन में काम किया, मॉडलिंग की और सीरियल में भी काम किया
- सोनाली बीजपी के महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ी हुईं हैं
- हाल ही में सोनाली का जीटीवी के शो 'अम्मा' में सलेक्शन हुआ है
- 18 अक्टूबर को उनकी नई फिल्म आ रही है
आदमपुर विधानसभा सीट पर एक नजर
हिसार जिले में आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. बता दें कि भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को आदमपुर विधानसभा सीट पर कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. खुद कुलदीप बिश्नोई तीन बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं.
2014 में भी कुलदीप बिश्नोई इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए. 1967 में भजनलाल ने इस सीट से पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से करीब 23 हजार वोट से पिछड़ गए थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: आज गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया नामांकन