ETV Bharat / bharat

भारत-म्यांमार सीमा असम राइफल्स के तीन जवान शहीद, पांच घायल - सैनिकों पर गोलीबारी

three-personnel-from-4-assam-rifles-unit-lost-their-lives-in-manipur-near-the-border-with-myanmar
असम राइफल्स के तीन जवान शहीद
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 2:58 PM IST

12:14 July 30

मणिपुर -

इम्फाल : मणिपुर में सेना के जवानों पर हमले की खबर सामने आई है. स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के हमले में तीन असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं.  

आतंकवादियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की. 

मणिपुर के चंदेल क्षेत्र में बुधवार रात भारत-म्यांमार सीमा के पास आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 15 जवानों का एक समूह चंदेल क्षेत्र के खोंगतल से वापस आ रहा था और समूह आईईडी की चपेट में आ गया.

उसके बाद घात लगाए उग्रवादी समूहों ने समूह पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी.

उन्होंने कहा, '29 जुलाई 2020 को, खोंगतल में सांय करीब 6.45 बजे एक पेट्रोल पार्टी वापस आने वक्त उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले की चपेट में आ गई.'

घटना भारत-म्यांमर सीमा से करीब 3 किलोमीटर दूर घटी. असम राइफल्स की टुकड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन दिनों के अभियान के बाद वापस अपने पोस्ट लौट रही थी.

शहीद जवानों की पहचान हवलदार प्रणय कलिता, राइफलमैन वाईएम कोनयक और राइफलमैन रतन सलीम के रूप में हुई है. वहीं मामूली रूप से घायल पांच जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सरकार ने बताया है कि अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसी उग्रवादी समूह की पहचान करने के लिए कार्य कर रही है, जिसने पट्रोलिंग पार्टी पर हमले किए हैं.'

12:14 July 30

मणिपुर -

इम्फाल : मणिपुर में सेना के जवानों पर हमले की खबर सामने आई है. स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के हमले में तीन असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं.  

आतंकवादियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की. 

मणिपुर के चंदेल क्षेत्र में बुधवार रात भारत-म्यांमार सीमा के पास आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 15 जवानों का एक समूह चंदेल क्षेत्र के खोंगतल से वापस आ रहा था और समूह आईईडी की चपेट में आ गया.

उसके बाद घात लगाए उग्रवादी समूहों ने समूह पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी.

उन्होंने कहा, '29 जुलाई 2020 को, खोंगतल में सांय करीब 6.45 बजे एक पेट्रोल पार्टी वापस आने वक्त उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले की चपेट में आ गई.'

घटना भारत-म्यांमर सीमा से करीब 3 किलोमीटर दूर घटी. असम राइफल्स की टुकड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन दिनों के अभियान के बाद वापस अपने पोस्ट लौट रही थी.

शहीद जवानों की पहचान हवलदार प्रणय कलिता, राइफलमैन वाईएम कोनयक और राइफलमैन रतन सलीम के रूप में हुई है. वहीं मामूली रूप से घायल पांच जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सरकार ने बताया है कि अभी तक किसी भी उग्रवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसी उग्रवादी समूह की पहचान करने के लिए कार्य कर रही है, जिसने पट्रोलिंग पार्टी पर हमले किए हैं.'

Last Updated : Jul 30, 2020, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.