श्रीनगर : पुलिस ने इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के मॉड्यूल का पर्दाफाश कर बडगाम जिले से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मॉड्यूल से जुड़े हुए थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बडगाम जिले में आतंकवाद से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद हुई है.'
आपको बता दें, गिरफ्तार लोगों की पहचान शाहनवाज अहमद वानी, नासिर अहमद वानी, बिलाल अहमद खान, इरफान अहमद पठान और अली मोहम्मद भट के रूप में हुई है. सभी बीड़वाह के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें : एनआईए ने दाखिल किया पुलवामा हमले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र
अधिकारी ने कहा, 'प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग आतंकवादी संगठन आईएसजेके से जुड़े थे और आतंकवादियों को शरण और साजो-सामान मुहैया कराने में शामिल थे.'
उन्होंने कहा कि बीड़वाह पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.