ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में सात मई तक बढ़ा लॉकडाउन, ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर रोक - मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. वायरस के संक्रमण में तेजी आने के बाद तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार के 3 मई तक लॉकडाउन के फैसले के बाद राज्य सरकार ने इसे 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

photo
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 10:38 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी एप के संचालन पर ही रोक लगा दी गई है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहेगी और इसके लिए जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान राइस मिल, फार्मेसी कंपनियां खुली रहेंगी.

केसीआर ने साथ ही प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि वैसे मजदूर जो अपने परिवार के साथ राज्य में रह रहे हैं, उन लोगों को राशन के साथ-साथ 1,500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और अकेले रह रहे मजदूरों को सिर्फ राशन दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई तक इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी मकान मलिक अपने किरायेदारों से किराये के लिए दबाव ना बनाएं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

पढ़ें : रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केसीआर ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 844 मामले सामने आ चके हैं और इस वायरस के संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी एप के संचालन पर ही रोक लगा दी गई है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होती रहेगी और इसके लिए जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान राइस मिल, फार्मेसी कंपनियां खुली रहेंगी.

केसीआर ने साथ ही प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि वैसे मजदूर जो अपने परिवार के साथ राज्य में रह रहे हैं, उन लोगों को राशन के साथ-साथ 1,500 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और अकेले रह रहे मजदूरों को सिर्फ राशन दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई तक इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी मकान मलिक अपने किरायेदारों से किराये के लिए दबाव ना बनाएं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

पढ़ें : रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केसीआर ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 844 मामले सामने आ चके हैं और इस वायरस के संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.