ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे 11 सवाल - पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री मोदी के रैली से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे. तेजस्वी ने मुख्य रूप से रोजगार को लेकर आक्रामक रूख अपनाया है.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 10:26 AM IST

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज चार रैलियां हैं. छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने पीएम मोदी को बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे हैं.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं, क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है.

तेजस्वी के 11 सवाल

1. नल जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4 फीसदी ही जल आपूर्ति और सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस चार प्रतिशत का भी 70 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?

2. देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार में कुपोषण और भुखमरी पर कुल बजट का 2 प्रतिशत से भी कम क्यों खर्च होता है? 15 वर्ष से एनडीए सरकार रहने के बावजूद भी बिहार में कुपोषण और भुखमरी क्यों है?

3. बिहार के युवाओं को पीएचडी, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, करने के बाद भी चपरासी और माली बनने के लिए फॉर्म क्यों भरना पड़ता है?

4. बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है और बिहार में डबल इंजन सरकार में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है?

5. जून में उनकी ओर से घोषित गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ लॉकडाउन में बिहार लौटे श्रमवीरों को क्यों नहीं मिला? क्यों बिहार के श्रमवीर वापस दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर हुए?

6. मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का भुगतान श्रमवीरों को पिछले चार महीने से क्यों नहीं किया गया है? कौन दोषी है केंद्र या राज्य?

7. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बिहार के सर्वाधिक जिलों (84% अथवा 32 जिलों) को डालने के बावजूद भी बिहार के श्रमवीरों की सबसे दयनीय दशा क्यों है?

8. अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 11 लाख परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाने के बावजूद बिहार में केवल 2,132 परिवार ही 100 कार्य दिवस पूरी कर पाए? ऐसा क्यों?

9. एनडीए की नीतीश सरकार अपने कुल बजट का केवल 2 फीसदी ही महादलितों पर क्यों खर्च करती है?

10. 2015 में उनकी ओर से घोषित एक लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की कितनी राशि बिहार को प्राप्त हुई और उसका कितना प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हुआ? अगर पूर्ण राशि जारी नहीं हुई तो उसका जिम्मेवार कौन?

11. डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी 2014 में किए गए उनके वादानुसार अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है?

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज चार रैलियां हैं. छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने पीएम मोदी को बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे हैं.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले उनसे बिहार की बेहतरी और विकास से जुड़े निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं, क्योंकि उनके अधीन नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य के सभी मानकों और सत्तत विकास सूचकांक में सबसे फिसड्डी राज्य है.

तेजस्वी के 11 सवाल

1. नल जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4 फीसदी ही जल आपूर्ति और सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस चार प्रतिशत का भी 70 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?

2. देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक बिहार में कुपोषण और भुखमरी पर कुल बजट का 2 प्रतिशत से भी कम क्यों खर्च होता है? 15 वर्ष से एनडीए सरकार रहने के बावजूद भी बिहार में कुपोषण और भुखमरी क्यों है?

3. बिहार के युवाओं को पीएचडी, इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, करने के बाद भी चपरासी और माली बनने के लिए फॉर्म क्यों भरना पड़ता है?

4. बिहार बेरोजगारी का केंद्र क्यों है और बिहार में डबल इंजन सरकार में रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी दर 46.6% क्यों है?

5. जून में उनकी ओर से घोषित गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ लॉकडाउन में बिहार लौटे श्रमवीरों को क्यों नहीं मिला? क्यों बिहार के श्रमवीर वापस दूसरे राज्य पलायन करने को मजबूर हुए?

6. मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का भुगतान श्रमवीरों को पिछले चार महीने से क्यों नहीं किया गया है? कौन दोषी है केंद्र या राज्य?

7. गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत बिहार के सर्वाधिक जिलों (84% अथवा 32 जिलों) को डालने के बावजूद भी बिहार के श्रमवीरों की सबसे दयनीय दशा क्यों है?

8. अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 11 लाख परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जाने के बावजूद बिहार में केवल 2,132 परिवार ही 100 कार्य दिवस पूरी कर पाए? ऐसा क्यों?

9. एनडीए की नीतीश सरकार अपने कुल बजट का केवल 2 फीसदी ही महादलितों पर क्यों खर्च करती है?

10. 2015 में उनकी ओर से घोषित एक लाख 65 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की कितनी राशि बिहार को प्राप्त हुई और उसका कितना प्रतिशत विकास कार्यों पर खर्च हुआ? अगर पूर्ण राशि जारी नहीं हुई तो उसका जिम्मेवार कौन?

11. डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी 2014 में किए गए उनके वादानुसार अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है?

Last Updated : Nov 1, 2020, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.