ETV Bharat / bharat

बिकरू कांड : भाग निकला था एसओ विनय तिवारी, वायरल ऑडियो से खुलासा - निलंबित एसओ विनय तिवारी

कानपुर मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार निलंबित एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी का कथित ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें तत्कालीन एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार को घटना की जानकारी दे रहा है.

कानपुर मुठभेड़
कानपुर मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 10:31 PM IST

कानपुर : कानपुर के बिकरु गांव में बीते जुलाई में हुई मुठभेड़ मामले में नया ऑडियो वायरल हुआ है. यह ऑडियो जेल में बंद एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी का बताया जा रहा है. बीते दो जुलाई की रात एसओ रहे विनय तिवारी ने मौके से भाग कर एसएसपी को जानकारी दी थी.

बिकरू कांड से संबंधित तत्कालीन एसओ विनय तिवारी ने दो जुलाई की रात मौके से भागकर तत्कालीन एसएसपी को जानकारी दी थी.

एसओ ने तत्कालीन एसएसी को 50 राउंड फायरिंग की जानकारी दी थी. तत्कालीन एसएसपी रहे दिनेश पी को मुठभेड़ के दौरान एसओ विनय तिवारी ने फोन किया था. बता दें कि तत्कालीन एसओ विनय तिवारी इस समय जेल में बंद है.

सुनिए बातचीत का ऑडियो क्लिप

मामले में अब तक कई ऑडियो-वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो कहीं न कहीं पूरे प्रदेश में सनसनी मचाए हुए हैं. अब एक बार फिर एसएसपी और एसओ की बात का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी को घटना की जानकारी दे रहा है. वायरल ऑडियो में एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार को गोलीबारी के बारे में बता रहा है.

गौरतलब है कि बीते दो जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था. यहां तक कि योगी आदित्यनाथ को कानपुर आना पड़ा था. कानपुर आकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.

पढ़ेंः भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

सीएम योगी ने अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया.

कानपुर : कानपुर के बिकरु गांव में बीते जुलाई में हुई मुठभेड़ मामले में नया ऑडियो वायरल हुआ है. यह ऑडियो जेल में बंद एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी का बताया जा रहा है. बीते दो जुलाई की रात एसओ रहे विनय तिवारी ने मौके से भाग कर एसएसपी को जानकारी दी थी.

बिकरू कांड से संबंधित तत्कालीन एसओ विनय तिवारी ने दो जुलाई की रात मौके से भागकर तत्कालीन एसएसपी को जानकारी दी थी.

एसओ ने तत्कालीन एसएसी को 50 राउंड फायरिंग की जानकारी दी थी. तत्कालीन एसएसपी रहे दिनेश पी को मुठभेड़ के दौरान एसओ विनय तिवारी ने फोन किया था. बता दें कि तत्कालीन एसओ विनय तिवारी इस समय जेल में बंद है.

सुनिए बातचीत का ऑडियो क्लिप

मामले में अब तक कई ऑडियो-वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो कहीं न कहीं पूरे प्रदेश में सनसनी मचाए हुए हैं. अब एक बार फिर एसएसपी और एसओ की बात का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में तत्कालीन एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी को घटना की जानकारी दे रहा है. वायरल ऑडियो में एसओ विनय तिवारी तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार को गोलीबारी के बारे में बता रहा है.

गौरतलब है कि बीते दो जुलाई को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत हो गई थी. इसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था. यहां तक कि योगी आदित्यनाथ को कानपुर आना पड़ा था. कानपुर आकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.

पढ़ेंः भारत ने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलें कीं तैनात

सीएम योगी ने अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास दुबे समेत छह लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Aug 25, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.