गंगटोक : कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के मकसद से सावधानी बरतते हुए सिक्किम सरकार ने बृहस्पतिवार को विदेशी नागरिकों को इनर लाइन परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है.
संयुक्त सचिव परिना गुरुंग द्वारा जारी गृह विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर आज से तुरंत प्रभाव के साथ भूटान सहित सभी विदेशी नागरिकों को आईएलपी जारी नहीं होगा.
उन्होंने पर्यटन विभाग और नगर विमानन विभाग द्वारा को नाथूला की यात्रा के लिए परमिट जारी करने से मना कर दिया है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के मद्देनजर सात मार्च से आम लोगों के लिए मुगल गार्डन बंद
सिक्किम की यात्रा के लिए विदेशी नागरिकों को राज्य सरकार से आईएलपी लेने की जरूरत पड़ती है, जबकि घरेलू यात्रियों को नाथूला जाने के लिए पर्यटन और नागर विमानन विभाग से परमिट लेना पड़ता है.
राज्य आए चार लाख लोगों की जांच की गयी, लेकिन वायरस का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है.