ETV Bharat / bharat

वैज्ञानिक कारण : जानें, क्यों पड़ रही है इस साल रिकॉर्डतोड़ सर्दी - रिकार्ड तोड़ सर्दी

देश में इस बार रिकॉर्डतोड़ सर्दी, पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रत्याशित बर्फबारी और अब जनवरी में पारे के बार-बार उतार-चढ़ाव के कारण मौसम अलग ही रंगत में दिख रहा है. मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.सती देवी से मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज पर पांच सवाल और उनके जवाब...

senior-scientist-on-heavy-snowfall-and-bad-weather
रिकार्ड तोड़ सर्दी
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : इस बार दिसम्बर में देश के मैदानी इलाकों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी, पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रत्याशित बर्फबारी और अब जनवरी में पारे के बार-बार उतार चढ़ाव के कारण मौसम की अनूठी आंख मिचौली देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञानी इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम होने के बावजूद इनकी अधिक तीव्रता को इसकी वजह बता रहे हैं.

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सती देवी से मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज पर पांच सवाल और उनके जवाब:-

1. सवाल : जनवरी में 25 से 50 मिमी तक बारिश, हिमालय क्षेत्र में रिकॉर्ड बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में धूप एवं बादलों की लुकाछिपी, क्या मौसम के लिहाज से अजूबा नहीं है?

जवाब : दिन में बार-बार धूप निकलना और बीच-बीच में बारिश होना, मौसम का अनूठा अनुभव जरूर है लेकिन जलवायु परिवर्तन की आहट के बीच यह अप्रत्याशित नहीं है. मैदानी इलाकों में पल-पल बदलते मौसम का मिजाज और पहाड़ों पर उम्मीद से बहुत ज्यादा बर्फबारी, मौसम की चरम गतिविधियों के परिणाम हैं.

2. सवाल : मौसम विज्ञान के मुताबिक क्या इसे सिर्फ जलवायु परिवर्तन का नतीजा माना जाए?

जवाब : यह जलवायु परिवर्तन का प्रभाव मात्र है. इसकी तात्कालिक वजह हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभों की तीव्रता में इस साल अप्रत्याशित अधिकता आना है. इसका सीधा असर पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है.

3. सवाल : क्या पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रही?

जवाब : नहीं, यही तो अचरज की बात है कि पिछले साल की तुलना में इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या कम रही, लेकिन इनकी तीव्रता पहले की तुलना में काफी ज्यादा है, जिसके कारण पहाड़ों पर अत्यधिक बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अनियमित बारिश और पारे में बार-बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

4. सवाल : मैदानी क्षेत्रों में जनवरी में बारिश असामान्य नहीं है, लेकिन बारिश के बीच सर्दी-गर्मी का साझा अनुभव अनूठा है. क्या इसकी वजह भी पश्चिमी विक्षोभ की अधिक तीव्रता है?

जवाब : मैदानी इलाकों में तापमान के उतार-चढ़ाव के लिए जनवरी में दक्षिण से चलने वाली गर्म पूर्वी हवाओं का हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द पश्चिमी हवाओं से उत्तरी इलाकों में टकराना है. पूर्वी और पश्चिमी हवाओं की गति जब एक दूसरे पर हावी होती है, तब पारे में तेजी से उतार-चढ़ाव आता है. बार-बार सर्दी-गर्मी का अनुभव होना इसी का परिणाम है.

5. सवाल : क्या भविष्य में भी इस तरह के अनुभव होते रहेंगे?

जवाब : मौसम के लिहाज से यह संक्रमण काल है. ऐसे में भविष्य का दीर्घकालिक पूर्वानुमान करना उचित नहीं होगा। यह समय, भविष्य में मौसम चक्र के बदलाव के लिए तैयारी करने का है.

नई दिल्ली : इस बार दिसम्बर में देश के मैदानी इलाकों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी, पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रत्याशित बर्फबारी और अब जनवरी में पारे के बार-बार उतार चढ़ाव के कारण मौसम की अनूठी आंख मिचौली देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञानी इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम होने के बावजूद इनकी अधिक तीव्रता को इसकी वजह बता रहे हैं.

मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सती देवी से मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज पर पांच सवाल और उनके जवाब:-

1. सवाल : जनवरी में 25 से 50 मिमी तक बारिश, हिमालय क्षेत्र में रिकॉर्ड बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में धूप एवं बादलों की लुकाछिपी, क्या मौसम के लिहाज से अजूबा नहीं है?

जवाब : दिन में बार-बार धूप निकलना और बीच-बीच में बारिश होना, मौसम का अनूठा अनुभव जरूर है लेकिन जलवायु परिवर्तन की आहट के बीच यह अप्रत्याशित नहीं है. मैदानी इलाकों में पल-पल बदलते मौसम का मिजाज और पहाड़ों पर उम्मीद से बहुत ज्यादा बर्फबारी, मौसम की चरम गतिविधियों के परिणाम हैं.

2. सवाल : मौसम विज्ञान के मुताबिक क्या इसे सिर्फ जलवायु परिवर्तन का नतीजा माना जाए?

जवाब : यह जलवायु परिवर्तन का प्रभाव मात्र है. इसकी तात्कालिक वजह हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभों की तीव्रता में इस साल अप्रत्याशित अधिकता आना है. इसका सीधा असर पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है.

3. सवाल : क्या पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रही?

जवाब : नहीं, यही तो अचरज की बात है कि पिछले साल की तुलना में इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या कम रही, लेकिन इनकी तीव्रता पहले की तुलना में काफी ज्यादा है, जिसके कारण पहाड़ों पर अत्यधिक बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अनियमित बारिश और पारे में बार-बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

4. सवाल : मैदानी क्षेत्रों में जनवरी में बारिश असामान्य नहीं है, लेकिन बारिश के बीच सर्दी-गर्मी का साझा अनुभव अनूठा है. क्या इसकी वजह भी पश्चिमी विक्षोभ की अधिक तीव्रता है?

जवाब : मैदानी इलाकों में तापमान के उतार-चढ़ाव के लिए जनवरी में दक्षिण से चलने वाली गर्म पूर्वी हवाओं का हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द पश्चिमी हवाओं से उत्तरी इलाकों में टकराना है. पूर्वी और पश्चिमी हवाओं की गति जब एक दूसरे पर हावी होती है, तब पारे में तेजी से उतार-चढ़ाव आता है. बार-बार सर्दी-गर्मी का अनुभव होना इसी का परिणाम है.

5. सवाल : क्या भविष्य में भी इस तरह के अनुभव होते रहेंगे?

जवाब : मौसम के लिहाज से यह संक्रमण काल है. ऐसे में भविष्य का दीर्घकालिक पूर्वानुमान करना उचित नहीं होगा। यह समय, भविष्य में मौसम चक्र के बदलाव के लिए तैयारी करने का है.

Intro:Body:

Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 11:3 HRS IST

भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मौसम की आंख मिचौली के लिये पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता जिम्मेदार

: निर्मल यादव :



नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) इस बार दिसंबर में देश के मैदानी इलाकों में रिकार्ड तोड़ सर्दी, पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रत्याशित बर्फबारी और अब जनवरी में पारे के बार बार उतार चढ़ाव के कारण मौसम की अनूठी आंख मिचौली देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञानी इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम होने के बावजूद इनकी अधिक तीव्रता को इसकी वजह बता रहे हैं। मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सती देवी से मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज पर भाषा के पांच सवाल और उनके जवाब : सवाल : जनवरी में 25 से 50 मिमी तक बारिश, हिमालय क्षेत्र में रिकार्ड बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में धूप एवं बादलों की लुकाछिपी, क्या मौसम के लिहाज से अजूबा नहीं है? जवाब: दिन में बार बार धूप निकलना और बीच बीच में बारिश होना, मौसम का अनूठा अनुभव जरूर है लेकिन जलवायु परिवर्तन की आहट के बीच यह अप्रत्याशित नहीं है। मैदानी इलाकों में पल पल बदलता मौसम का मिजाज और पहाड़ों पर उम्मीद से बहुत ज्यादा बर्फबारी, मौसम की चरम गतिविधियों के परिणाम हैं।



सवाल: मौसम विज्ञान के मुताबिक क्या इसे सिर्फ जलवायु परिवर्तन का नतीजा माना जाये? जवाब: यह जलवायु परिवर्तन का प्रभाव मात्र है। इसकी तात्कालिक वजह हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभों की तीव्रता में इस साल अप्रत्याशित अधिकता आना है। इसका सीधा असर पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है।



सवाल : क्या पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक रही? जवाब: नहीं, यही तो अचरज की बात है कि पिछले साल की तुलना में इस साल पश्चिमी विक्षोभों की संख्या कम रही लेकिन इनकी तीव्रता पहले की तुलना में काफी ज्यादा है जिसके कारण पहाड़ों पर अत्यधिक बर्फबारी और मैदानी इलाकों में अनियमित बारिश और पारे में बार बार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।



सवाल: मैदानी क्षेत्रों में जनवरी में बारिश असामान्य नहीं है लेकिन बारिश के बीच सर्दी गर्मी का साझा अनुभव अनूठा है। क्या इसकी वजह भी पश्चिमी विक्षोभ की अधिक तीव्रता है? जवाब : मैदानी इलाकों में तापमान के उतार चढ़ाव के लिये जनवरी में दक्षिण से चलने वाली गर्म पूर्वी हवाओं का हिमालय क्षेत्र से आने वाली सर्द पश्चिमी हवाओं से उत्तरी इलाकों में टकराना है। पूर्वी और पश्चिमी हवाओं की गति जब एक दूसरे पर हावी होती है तब पारे में तेजी से उतार चढ़ाव आता है। बार बार सर्दी गर्मी का अनुभव होना इसी का परिणाम है।



सवाल: क्या भविष्य में भी इस तरह के अनुभव होते रहेंगे? जवाब: मौसम के लिहाज से यह संक्रमण काल है। ऐसे में भविष्य का दीर्घकालिक पूर्वानुमान करना उचित नहीं होगा। यह समय, भविष्य में मौसम चक्र के बदलाव के लिये तैयारी करने का है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.