ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने भाजपा को बताया अंग्रेजों का 'चमचा,' कहा- गांधी को प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं - jaiveer shergill on bjp

भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता गांधी को अग्रेजों के चमचों और जासूसो से देशभक्ति के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
जयवीर शेरगिल
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:04 AM IST

नई दिल्ली : भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने भाजपा को अंग्रेजों का 'चमचा' करार दिया. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अग्रेजों के जासूसों और चमचों से देशभक्ति के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' था. हेगड़े ने बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शुरू हुआ 'पूरा स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश लोगों की सहमति और समर्थन से हुआ.'

हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते जयवीर शेरगिल.

कांग्रेस नेता, जयवीर शेरगिल ने कहा कि महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को नाम बदलकर नाथूराम गोडसे पार्टी रख लेना चाहिए.

पढ़ें : आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' : बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े

वहीं काग्रेंस नेता अभिषेक सिंघवी ने टवीट किया कि मैं नरेंद्र मोदी की की प्रतिक्रिया का इंतजार हैं, जो महात्मा गांधी के विचारों को अपना बता कर अंतरराष्ट्रीय स्तर विश्वसनीयता पैदा करते हैं. वह वरिष्ठ नेता हेगड़े पर कब टिप्पणी करेंगे.

etv bharat
अभिषेक मनु सिंघवी का ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने 'महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा' बताया था. गहलोत ने ट्वीट किया है कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है.

etv bharat
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

गहलोत ने लिखा, 'भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.'

गहलोत के अनुसार, 'इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं. वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है.'

नई दिल्ली : भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने भाजपा को अंग्रेजों का 'चमचा' करार दिया. कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अग्रेजों के जासूसों और चमचों से देशभक्ति के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि कर्नाटक के बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' था. हेगड़े ने बेंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शुरू हुआ 'पूरा स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश लोगों की सहमति और समर्थन से हुआ.'

हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते जयवीर शेरगिल.

कांग्रेस नेता, जयवीर शेरगिल ने कहा कि महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को नाम बदलकर नाथूराम गोडसे पार्टी रख लेना चाहिए.

पढ़ें : आजादी के लिए गांधी का संघर्ष एक 'ड्रामा' : बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े

वहीं काग्रेंस नेता अभिषेक सिंघवी ने टवीट किया कि मैं नरेंद्र मोदी की की प्रतिक्रिया का इंतजार हैं, जो महात्मा गांधी के विचारों को अपना बता कर अंतरराष्ट्रीय स्तर विश्वसनीयता पैदा करते हैं. वह वरिष्ठ नेता हेगड़े पर कब टिप्पणी करेंगे.

etv bharat
अभिषेक मनु सिंघवी का ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेता अनंत हेगड़े के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने 'महात्मा गांधी के उपवास व सत्याग्रह को ड्रामा' बताया था. गहलोत ने ट्वीट किया है कि भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है.

etv bharat
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट.

गहलोत ने लिखा, 'भाजपा नेता देश के स्वाधीनता आंदोलन को ड्रामा कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में न तो भाग लिया और न ही कोई बलिदान किया.'

गहलोत के अनुसार, 'इस तरह के बयान उनकी वास्तविक सोच को दर्शाते हैं कि वे गांधीजी के नाम का इस्तेमाल केवल दिखाने के लिए करते हैं. वास्तव में उनके मन में गांधी जी के लिए कोई श्रद्धा नहीं है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL10
CONG-HEGDE
Gandhi doesn't need certificate from cadre of Britishers 'chamchas': Cong slams Hegde
         New Delhi, Feb 3 (PTI) The Congress on Monday slammed BJP leader Anantkumar Hegde for reportedly calling the Mahatma Gandhi-led freedom movement a "drama", saying the Father of the Nation does not need a certificate from the "cadre of Britishers chamchas and spies.
         Hegde, a former Union minister, reportedly claimed at an event in Bangalore that the entire freedom movement was staged with the consent and support of the British, and the independence movement led by Gandhi was a "drama".
         "Mahatma Gandhi does not need a certificate from cadre of Britishers 'chamchas and spies'," Congress spokesperson Jaiveer Shergill said in a tweet
         It is high time the BJP is renamed 'Nathuram Godse Party', he added.
         Another Congress spokesperson Abhishek Singhvi tweeted, "Awaiting Narendra Modi who invokes Mahatma Gandhi at the drop of a hat especially when repackaging his ideas and to gain international credibility to comment on Mr Hegde who is a senior BJP Leader." PTI ASK ASG
MIN
MIN
02031143
NNNN
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.