सीबीआई कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भी निराशा जाहिर की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एआईएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला गलत है.
उन्होंने कहा कि गवाहों के सैकड़ों बयान थे और आपराधिक मामलों में, ये बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत ने सबूतों की अनदेखी करते हुए अपना फैसला सुनाया और इसलिए मुस्लिम इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे.
बता दें कि जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का भी हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि हम उच्च न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.