ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के अस्पताल में सात साल के बच्चे का हुआ बोन कैंसर का सफल इलाज - इंडियाना हॉस्पिटल

बोन कैंसर से जूझ रहे एक सात साल के बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है. यहा काम कर्नाटक के इंडियाना हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मंगलुरु के ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम ने कर दिखाया है.

ETV BHARAT
इंडियाना हॉस्पिटल
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:55 AM IST

Updated : May 28, 2020, 9:52 PM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के इंडियाना हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मंगलुरु के ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा की गई एक दुर्लभ कैंसर सर्जरी ने बोन कैंसर से प्रभावित एक 7 वर्षीय बच्चे के हाथ और कंधे को सफलतापूर्वक इलाज किया है.

बच्चे में उच्च ग्रेड ओस्टियोसारकोमा (हड्डी का कैंसर) का पता चला था जिसकी वजह से उसकी पूरी बांह की हड्डी प्रभावित हो गई थी. जिससे उसे लगातार दर्द होता रहता था . साथ ही सूजन भी तेजी से बढ़ता जा रहा था. इस दर्द के कारण बच्चे का हाथ ठीक से काम नहींं कर रहा था. दर्द की वजह से बच्चे को रातभर नींद नहीं आती थी.

पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा 10 सप्ताह के लिए कीमोथेरेपी शुरू करने के बाद, इंडियाना अस्पताल के आर्थोपेडिक ऑन्को सर्जन डॉ. नवनीत एस कामत ने यह जटिल सर्जरी की.

ETV BHARAT
बच्चे के सफल इलाज के बाद मेडिकल टीम

रोगी की पूरी बांह की हड्डी और कंधे को सर्जरी के जरिेए हटा दिया गया, जिसके बाद रोगी के शरीर के बाहर ही ट्यूमर की कोशिकाओं को नष्ट कर दिया गया.

ट्यूमर को क्रायोथेरेपी का इस्तेमाल करके नष्ट किया गया. इस प्रक्रिया में कोशिकाओं को मारने के लिए पूरे हाथ और कंधे को लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके -194 तक जमा दिया गया जिससे कैंसर को की कोशिकाए नष्ट हो गईं.

सात साल के बच्चे के कैंसर का सफल इलाज

सर्जरी की प्रक्रिया 10 घंटे तक चली. बच्चा बिना किसी जटिलता के ठीक हो गया और अब वह दर्द मुक्त हो गया है.

डॉ. नवनीत के अनुसार, अंग को अलग के करने वाली ऑन्को सर्जरी पहले कुछ बड़े शहरों में ही होती थी.

पढ़ें-चीन के तेवर पड़े नरम, बोला- सीमा पर हालात नियंत्रण योग्य

इससे पहले पूरे अंग को शरीर अलग कर देना ही इस बीमारी के इलाज का एक सामान्य तरीका था जिससे मरीज पूरी जिंदगी एक अंग की कमी की मार झेलता रहता था.

लेकिन अब इंडियाना अस्पताल, मैंगलोर में नव स्थापित ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी विभाग सुरक्षित और जटिल अंग बचाव सर्जरी कर रहा है.

इंडियाना अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर यूसुफ कुंबले ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ, मैंगलोर अब बहुत कम की जाने वली हड्डी सर्जरी के लिए तीसरा मेडिकल हब बन गया है.

इन अंग रक्षक प्रक्रियाओं को एक अच्छे टीम दृष्टिकोण के साथ 80-90% रोगियों में किया जा सकता है.

डॉ। नवनीत कामत (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के अलावा इस टीम में डॉ. जलालुद्दीन (वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. हरम्ब मित्तल (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. वासुदेव भट और डॉ. दयाशंकर (पीडियाट्रिक-मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. निखिल और डॉ हरीश बीजी (एनेस्थेटिस्ट) शामिल थे.

मंगलुरु : कर्नाटक के इंडियाना हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, मंगलुरु के ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा की गई एक दुर्लभ कैंसर सर्जरी ने बोन कैंसर से प्रभावित एक 7 वर्षीय बच्चे के हाथ और कंधे को सफलतापूर्वक इलाज किया है.

बच्चे में उच्च ग्रेड ओस्टियोसारकोमा (हड्डी का कैंसर) का पता चला था जिसकी वजह से उसकी पूरी बांह की हड्डी प्रभावित हो गई थी. जिससे उसे लगातार दर्द होता रहता था . साथ ही सूजन भी तेजी से बढ़ता जा रहा था. इस दर्द के कारण बच्चे का हाथ ठीक से काम नहींं कर रहा था. दर्द की वजह से बच्चे को रातभर नींद नहीं आती थी.

पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा 10 सप्ताह के लिए कीमोथेरेपी शुरू करने के बाद, इंडियाना अस्पताल के आर्थोपेडिक ऑन्को सर्जन डॉ. नवनीत एस कामत ने यह जटिल सर्जरी की.

ETV BHARAT
बच्चे के सफल इलाज के बाद मेडिकल टीम

रोगी की पूरी बांह की हड्डी और कंधे को सर्जरी के जरिेए हटा दिया गया, जिसके बाद रोगी के शरीर के बाहर ही ट्यूमर की कोशिकाओं को नष्ट कर दिया गया.

ट्यूमर को क्रायोथेरेपी का इस्तेमाल करके नष्ट किया गया. इस प्रक्रिया में कोशिकाओं को मारने के लिए पूरे हाथ और कंधे को लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके -194 तक जमा दिया गया जिससे कैंसर को की कोशिकाए नष्ट हो गईं.

सात साल के बच्चे के कैंसर का सफल इलाज

सर्जरी की प्रक्रिया 10 घंटे तक चली. बच्चा बिना किसी जटिलता के ठीक हो गया और अब वह दर्द मुक्त हो गया है.

डॉ. नवनीत के अनुसार, अंग को अलग के करने वाली ऑन्को सर्जरी पहले कुछ बड़े शहरों में ही होती थी.

पढ़ें-चीन के तेवर पड़े नरम, बोला- सीमा पर हालात नियंत्रण योग्य

इससे पहले पूरे अंग को शरीर अलग कर देना ही इस बीमारी के इलाज का एक सामान्य तरीका था जिससे मरीज पूरी जिंदगी एक अंग की कमी की मार झेलता रहता था.

लेकिन अब इंडियाना अस्पताल, मैंगलोर में नव स्थापित ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी विभाग सुरक्षित और जटिल अंग बचाव सर्जरी कर रहा है.

इंडियाना अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर यूसुफ कुंबले ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ, मैंगलोर अब बहुत कम की जाने वली हड्डी सर्जरी के लिए तीसरा मेडिकल हब बन गया है.

इन अंग रक्षक प्रक्रियाओं को एक अच्छे टीम दृष्टिकोण के साथ 80-90% रोगियों में किया जा सकता है.

डॉ। नवनीत कामत (हड्डी रोग विशेषज्ञ) के अलावा इस टीम में डॉ. जलालुद्दीन (वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. हरम्ब मित्तल (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. वासुदेव भट और डॉ. दयाशंकर (पीडियाट्रिक-मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. निखिल और डॉ हरीश बीजी (एनेस्थेटिस्ट) शामिल थे.

Last Updated : May 28, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.