सिंगापुर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.
राजनाथ ने कहा है कि हमारा एक पड़ोसी देश है, जिसका नाम 'पाकिस्तान' है, लेकिन इसकी गतिविधियां 'ना-पाक' (नापाक) हैं. यह लंबे समय तक नहीं चलेगा.
रक्षामंत्री ने कहा कि क्या आप लोगों ने कभी कल्पना की थी कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेगी.
इस दौरान सिंह ने सिंगापुर में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों के सवालों के जवाब दिये. एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का फैसला किया था.
पढ़ें- रक्षा मंत्री ने सियाचिन में सेना के जवानों और उनके कुलियों की मौत पर जताया शोक
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी सात फरवरी से डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम होने जा रहा है. जहां दुनियाभर से बड़ी बड़ी कम्पनियां आ रही है, जो उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं, वहां इंडस्ट्री लगाना चाहती हैं.