ETV Bharat / bharat

राजस्थान LIVE : हाईकोर्ट से सीपी जोशी को नोटिस, गहलोत बोले- पूरा खेल बीजेपी का - कांग्रेस पार्टी अशोक गहलोत

etvbharat
सीपी जोशी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jul 30, 2020, 6:37 PM IST

18:16 July 30

सीएम गहलोत ने कहा-

  • जो चुनाव जीतकर अलग बैठे हैं, मैं चाहूंगा कि वे मीटिंग में आएं
  • हमारे कुछ साथी बैठे हैं गुड़गांव, मानेसर पर वो आते नहीं हैं
  • जो चुनाव जीत कर आए हैं, वे अलग जाकर बैठ जाएं, अलग होकर
  • मैं अभी भी चाहूंगा कि आना चाहिए मीटिंग में
  • वे कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीत कर आए हैं तो जरूरत है कि आप जनता के साथ खड़े हों
  • वे भाजपा के साए में हैं, एसओजी जाती है वहां, उन्हें अनुमति नहीं है
  • ये पूरा खेल बीजेपी का है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी
  • पीएम मोदी ने ताली और थाली बजवाई, पूरे देश के लोगों ने उन्हें फॉलो भी किया
  • उनके मंत्री षडयंत्र कर रहे हैं

16:38 July 30

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- जो राजस्थान के मान-सम्मान को समझते हैं, वह निश्चित तौर पर वापस आएंगे

  • इस समय सबसे बड़ा मकसद कोरोना संकट में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो कि उन्हें किसी तरीके की दिक्कत आए
  • अभी भी वक्त है जो भी राजस्थान के मान सम्मान और बलिदान को समझते हैं जो राजस्थान की धरती की सच्चाई को समझेंगे वह निश्चित तौर पर वह वापस आएंगे और कांग्रेस का साथ देंगे
  • अगर वापस नहीं आई तो अपनी विधानसभा में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा
  • मुझे भरोसा है जो लोग गए हैं वह अपनी गलती को मानेंगे और वापस आएंगे तो फायदे में रहेंगे
  • लेकिन अब तक वह डायलॉग बाजी कर रहे थे और जनता का सामना करेंगे सारी डायलॉगबाजी समाप्त हो जाएंगे
  • भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कोरोनावायरस और कांग्रेस से संकट में जबकि देश में भाजपा की नौटंकी से संकट में है

15:22 July 30

राजस्थान विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी

  • हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा विधायकों को नोटिस जारी किया.
  • बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
  • न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने नोटिस जारी किया.

15:16 July 30

15 वीं विधानसभा के पंचम सत्र की अधिसूचना जारी

  • विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना
  • 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

15:15 July 30

  • मदन दिलावर की याचिका पर बहस शुरू.
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हो रही सुनवाई में मदन दिलावर के वकील हरीश साल्वे दे रहे दलील.
  • सुप्रीम कोर्ट की नजीरों को लेकर कोर्ट कर रही है वकील हरीश साल्वे से सवाल-जवाब.

14:14 July 30

दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई शुरू

  • बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में सुनवाई शुरू
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में हुई शुरू
  • बसपा की ओर से कहा गया
  • बसपा है राष्ट्रीय पार्टी, ऐसे में पार्टी का मर्जर हो सकता है राष्ट्रीय स्तर पर ही

14:14 July 30

विधानसभा सत्र में आ सकते हैं पायलट कैंप के विधायक

  • सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी
  • विधानसभा सत्र को लेकर पायलट कैंप भी तैयार कर रहा रणनीति
  • पायलट कैप के विधायकों ने दिए संकेत- विधायक दल की बैठक की बात है अलग
  • लेकिन अगर विधानसभा का सत्र होगा तो उसमें जाएंगे हिस्सा लेने

14:13 July 30

विधायक दल की बैठक जारी

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- सभी विधायकों को रहना है 14 अगस्त तक होटल में
  • एकजुटता ही जीत दिलाएगी इस परिस्थिति से
  • ऐसे में रक्षाबंधन, ईद ओर जन्माष्ठमी का त्योहार मनेगा विधायको का बाड़ेबंदी में ही
  • 14 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र चलाने की मिल गई है अनुमति

14:13 July 30

सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान

  • सीपी जोशी और वैभव गहलोत के वायरल वीडियो पर बोले कटारिया
  • कहा- वीडियो सबके ध्यान में है और सबने देखा लेकिन इसकी सच्चाई क्या है इसकी प्रमाणिकता के बारे में स्पीकर ही स्पष्ट करें
  • आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बोले गुलाबचंद कटारिया
  • कहा- कोरोना बिगड़ती कानून व्यवस्था और होटल में फौरन टाइम हुई सरकार का मुद्दा उठाएंगे हम
  • अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बोले कटारिया सत्र शुरू होने के बाद होती है इसकी एक प्रक्रिया अब तक नहीं लिया इस बारे में कोई निर्णय

14:12 July 30

etv bharat
होटल में शुरू हुई विधायक दल की बैठक

होटल में शुरू हुई विधायक दल की बैठक

  • विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • होटल फेयरमाउंट में हो रही है बैठक
  • सीएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक

14:11 July 30

दो बजे होगी बसपा मामले में सुनवाई

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने का मामला
  • हाइकोर्ट में होगी मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
  • दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई
  • कल मामले में रही थी बहस अधूरी

12:08 July 30

विधानसभा सत्र 14 अगस्त से

  • विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किया समन
  • सत्र आहूत करने का समन पहुंचा विधानसभा
  • 14 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगा सत्र आहूत
  • बुधवार देर रात राज्यपाल ने दे दी थी 14 अगस्त से सत्र आहूत करने की स्वीकृति
  • लेकिन अब जारी हुआ विधिवत समन

11:42 July 30

सीएम पहुंचे होटल फेयरमोन्ट

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमोंट
  • कुछ देर में शुरू हो जाएगी विधायक दल की बैठक

11:41 July 30

वायरल वीडियो मामला

  • स्पीकर सीपी जोशी और सीएम पुत्र वैभव गहलोत के वायरल वीडियो का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्पीकर की भूमिका पर उठाए सवाल
  • कहां नैतिकता के आधार पर सीपी जोशी को दे देना चाहिए पद से इस्तीफा
  • बोले सतीश पूनिया स्पीकर की भूमिका जज के समान होती है
  • लेकिन वायरल वीडियो में वह कर रहे हैं सियासत से जुड़ी बात
  • पूनिया ने कहा अशोक गहलोत को है वैभव गहलोत की चिंता और स्पीकर को है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार की चिंता
  • कहा- वायरल वीडियो में हो गया है यह साफ

11:41 July 30

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास से रवाना 

कुछ देर में पहुंचेंगे होटल फेयरमाउंट 

उसके बाद ही शुरू होगी विधायक दल की बैठक

11:17 July 30

दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज

भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज

  • बुधवार को बहस रह गई थी अधूरी
  • वहीं, मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस

11:17 July 30

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास से रवाना 

कुछ देर में पहुंचेंगे होटल फेयरमाउंट 

उसके बाद ही शुरू होगी विधायक दल की बैठक

08:30 July 30

राजस्थान लाइव-

जयपुर : राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे. 

राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाए जाने पर सहमति बन चुकी है. राजभवन ने भी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए अब वारंट जारी कर दिया है.

ऐसे में सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है, लेकिन सरकार की मुख्य परीक्षा अभी बाकी है और वह है विधानसभा में कैसे बिना फ्लोर टेस्ट के यह साबित किया जाए की सरकार बहुमत में है. तो वहीं दूसरी परीक्षा अब सरकार के सामने ये है कि 14 अगस्त में अभी भी 15 दिन का समय शेष है. ऐसे में विधायकों को लेकर अब सरकार क्या करें यह भी परेशानी का सबब है. क्योंकि तमाम विधायक 13 जुलाई से होटल में है और उन्हें आगे 14 अगस्त तक होटल में रखना अपने आप में एक चुनौती है.

इन सभी बातों को देखकर गुरुवार को विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी नई रणनीति बनाएगी. इसके लिए 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे और विधायकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ें : टेरर फंडिंग : आतंकियों की संपत्तियां जब्त करने के लिए 44 अफसर नियुक्त

बता दें कि पहले ही पिछली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को हाथ खड़े करके यह आश्वासन दे चुके हैं कि चाहे 21 दिन हो या 31 दिन वह तब तक होटल में रहने को तैयार है जब तक कि सरकार पर आई मुसीबत टल नहीं जाती है. बता दें कि विधानसभा में भी सरकार चाहती है कि वह फ्लोर टेस्ट की जगह कोई बिल पास करवा लें जिससे कि उनका बहुमत बिना फ्लोर टेस्ट के ही पास हो जाए.

14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार आगामी 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू किए जाने का निर्णय ले लिया गया है. गहलोत मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश भी मौखिक रूप से दिया है.

इस सियासी घमासान के दौरान राजभवन और सरकार के बीच चल रहे टकराव का अंत राज्यपाल की मंशा के अनुरूप ही हुआ. राज्यपाल ने 21 दिन के सामान्य नोटिस पर सत्र आहूत करने को लेकर सुझाव दिया था और गहलोत सरकार द्वारा इस संबंध में दिए गए प्रस्ताव को मानते हुए राज्यपाल ने से स्वीकृति दी. हालांकि इससे पहले प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर तीन बार पत्रावली राजभवन पहुंचाई, लेकिन पहली बार 6 बिंदुओं पर सरकार की ओर से जवाब मांगते हुए पत्रावली लौटा दी गई. वहीं दूसरी बार तीन बिंदुओं पर सरकार से जवाब मांगते हुए पत्रावली लौटाई गई.

तीसरी बार फिर 31 जुलाई को विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर भेजी गई सरकार की पत्रावली को राजभवन ने बुधवार को वापस लौटा दिया. तीनों ही पत्रावली में सरकार मंत्रिमंडल के विधानसभा सत्र बुलाए जाने के मंत्रिमंडल की सलाह मानने के लिए राज्यपाल को बाध्य होना बताया था, लेकिन राज्यपाल ने अनुच्छेद 174 का जिक्र करते हुए इन्हें सामान्य परिस्थितियों में ही मान्य बताया, जबकि विशेष परिस्थितियों में निर्णय लेने का अधिकार राज्यपाल का होना बताया गया. बता दें कि राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र आहूत करने के लिए पत्रावली सर्वप्रथम 23 जुलाई को रात्रि 7:30 बजे राजभवन को प्राप्त हुई थी.

18:16 July 30

सीएम गहलोत ने कहा-

  • जो चुनाव जीतकर अलग बैठे हैं, मैं चाहूंगा कि वे मीटिंग में आएं
  • हमारे कुछ साथी बैठे हैं गुड़गांव, मानेसर पर वो आते नहीं हैं
  • जो चुनाव जीत कर आए हैं, वे अलग जाकर बैठ जाएं, अलग होकर
  • मैं अभी भी चाहूंगा कि आना चाहिए मीटिंग में
  • वे कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीत कर आए हैं तो जरूरत है कि आप जनता के साथ खड़े हों
  • वे भाजपा के साए में हैं, एसओजी जाती है वहां, उन्हें अनुमति नहीं है
  • ये पूरा खेल बीजेपी का है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी
  • पीएम मोदी ने ताली और थाली बजवाई, पूरे देश के लोगों ने उन्हें फॉलो भी किया
  • उनके मंत्री षडयंत्र कर रहे हैं

16:38 July 30

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- जो राजस्थान के मान-सम्मान को समझते हैं, वह निश्चित तौर पर वापस आएंगे

  • इस समय सबसे बड़ा मकसद कोरोना संकट में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो कि उन्हें किसी तरीके की दिक्कत आए
  • अभी भी वक्त है जो भी राजस्थान के मान सम्मान और बलिदान को समझते हैं जो राजस्थान की धरती की सच्चाई को समझेंगे वह निश्चित तौर पर वह वापस आएंगे और कांग्रेस का साथ देंगे
  • अगर वापस नहीं आई तो अपनी विधानसभा में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा
  • मुझे भरोसा है जो लोग गए हैं वह अपनी गलती को मानेंगे और वापस आएंगे तो फायदे में रहेंगे
  • लेकिन अब तक वह डायलॉग बाजी कर रहे थे और जनता का सामना करेंगे सारी डायलॉगबाजी समाप्त हो जाएंगे
  • भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कोरोनावायरस और कांग्रेस से संकट में जबकि देश में भाजपा की नौटंकी से संकट में है

15:22 July 30

राजस्थान विधानसभा स्पीकर को नोटिस जारी

  • हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और बसपा विधायकों को नोटिस जारी किया.
  • बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
  • न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने नोटिस जारी किया.

15:16 July 30

15 वीं विधानसभा के पंचम सत्र की अधिसूचना जारी

  • विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना
  • 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

15:15 July 30

  • मदन दिलावर की याचिका पर बहस शुरू.
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से हो रही सुनवाई में मदन दिलावर के वकील हरीश साल्वे दे रहे दलील.
  • सुप्रीम कोर्ट की नजीरों को लेकर कोर्ट कर रही है वकील हरीश साल्वे से सवाल-जवाब.

14:14 July 30

दिलावर और बसपा की याचिका पर सुनवाई शुरू

  • बसपा विधायकों के दल-बदल के मामले में सुनवाई शुरू
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में हुई शुरू
  • बसपा की ओर से कहा गया
  • बसपा है राष्ट्रीय पार्टी, ऐसे में पार्टी का मर्जर हो सकता है राष्ट्रीय स्तर पर ही

14:14 July 30

विधानसभा सत्र में आ सकते हैं पायलट कैंप के विधायक

  • सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी
  • विधानसभा सत्र को लेकर पायलट कैंप भी तैयार कर रहा रणनीति
  • पायलट कैप के विधायकों ने दिए संकेत- विधायक दल की बैठक की बात है अलग
  • लेकिन अगर विधानसभा का सत्र होगा तो उसमें जाएंगे हिस्सा लेने

14:13 July 30

विधायक दल की बैठक जारी

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- सभी विधायकों को रहना है 14 अगस्त तक होटल में
  • एकजुटता ही जीत दिलाएगी इस परिस्थिति से
  • ऐसे में रक्षाबंधन, ईद ओर जन्माष्ठमी का त्योहार मनेगा विधायको का बाड़ेबंदी में ही
  • 14 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र चलाने की मिल गई है अनुमति

14:13 July 30

सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान

  • सीपी जोशी और वैभव गहलोत के वायरल वीडियो पर बोले कटारिया
  • कहा- वीडियो सबके ध्यान में है और सबने देखा लेकिन इसकी सच्चाई क्या है इसकी प्रमाणिकता के बारे में स्पीकर ही स्पष्ट करें
  • आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बोले गुलाबचंद कटारिया
  • कहा- कोरोना बिगड़ती कानून व्यवस्था और होटल में फौरन टाइम हुई सरकार का मुद्दा उठाएंगे हम
  • अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बोले कटारिया सत्र शुरू होने के बाद होती है इसकी एक प्रक्रिया अब तक नहीं लिया इस बारे में कोई निर्णय

14:12 July 30

etv bharat
होटल में शुरू हुई विधायक दल की बैठक

होटल में शुरू हुई विधायक दल की बैठक

  • विधायक दल की बैठक हुई शुरू
  • होटल फेयरमाउंट में हो रही है बैठक
  • सीएम की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक

14:11 July 30

दो बजे होगी बसपा मामले में सुनवाई

  • बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने का मामला
  • हाइकोर्ट में होगी मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर सुनवाई
  • जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत में होगी सुनवाई
  • दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई
  • कल मामले में रही थी बहस अधूरी

12:08 July 30

विधानसभा सत्र 14 अगस्त से

  • विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किया समन
  • सत्र आहूत करने का समन पहुंचा विधानसभा
  • 14 अगस्त को सुबह 11:00 बजे होगा सत्र आहूत
  • बुधवार देर रात राज्यपाल ने दे दी थी 14 अगस्त से सत्र आहूत करने की स्वीकृति
  • लेकिन अब जारी हुआ विधिवत समन

11:42 July 30

सीएम पहुंचे होटल फेयरमोन्ट

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमोंट
  • कुछ देर में शुरू हो जाएगी विधायक दल की बैठक

11:41 July 30

वायरल वीडियो मामला

  • स्पीकर सीपी जोशी और सीएम पुत्र वैभव गहलोत के वायरल वीडियो का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्पीकर की भूमिका पर उठाए सवाल
  • कहां नैतिकता के आधार पर सीपी जोशी को दे देना चाहिए पद से इस्तीफा
  • बोले सतीश पूनिया स्पीकर की भूमिका जज के समान होती है
  • लेकिन वायरल वीडियो में वह कर रहे हैं सियासत से जुड़ी बात
  • पूनिया ने कहा अशोक गहलोत को है वैभव गहलोत की चिंता और स्पीकर को है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार की चिंता
  • कहा- वायरल वीडियो में हो गया है यह साफ

11:41 July 30

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास से रवाना 

कुछ देर में पहुंचेंगे होटल फेयरमाउंट 

उसके बाद ही शुरू होगी विधायक दल की बैठक

11:17 July 30

दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज

भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई आज

  • बुधवार को बहस रह गई थी अधूरी
  • वहीं, मदन दिलावर ने एक याचिका ली वापस

11:17 July 30

विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास से रवाना 

कुछ देर में पहुंचेंगे होटल फेयरमाउंट 

उसके बाद ही शुरू होगी विधायक दल की बैठक

08:30 July 30

राजस्थान लाइव-

जयपुर : राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच राजभवन ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अपने विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी नई रणनीति बनाने पर चर्चा करेगी. कांग्रेस ने 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यता सीएम अशोक गहलोत करेंगे. 

राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाए जाने पर सहमति बन चुकी है. राजभवन ने भी 14 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए अब वारंट जारी कर दिया है.

ऐसे में सरकार ने अपनी पहली परीक्षा पास कर ली है, लेकिन सरकार की मुख्य परीक्षा अभी बाकी है और वह है विधानसभा में कैसे बिना फ्लोर टेस्ट के यह साबित किया जाए की सरकार बहुमत में है. तो वहीं दूसरी परीक्षा अब सरकार के सामने ये है कि 14 अगस्त में अभी भी 15 दिन का समय शेष है. ऐसे में विधायकों को लेकर अब सरकार क्या करें यह भी परेशानी का सबब है. क्योंकि तमाम विधायक 13 जुलाई से होटल में है और उन्हें आगे 14 अगस्त तक होटल में रखना अपने आप में एक चुनौती है.

इन सभी बातों को देखकर गुरुवार को विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी नई रणनीति बनाएगी. इसके लिए 11 बजे होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे और विधायकों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ें : टेरर फंडिंग : आतंकियों की संपत्तियां जब्त करने के लिए 44 अफसर नियुक्त

बता दें कि पहले ही पिछली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री को हाथ खड़े करके यह आश्वासन दे चुके हैं कि चाहे 21 दिन हो या 31 दिन वह तब तक होटल में रहने को तैयार है जब तक कि सरकार पर आई मुसीबत टल नहीं जाती है. बता दें कि विधानसभा में भी सरकार चाहती है कि वह फ्लोर टेस्ट की जगह कोई बिल पास करवा लें जिससे कि उनका बहुमत बिना फ्लोर टेस्ट के ही पास हो जाए.

14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आखिरकार आगामी 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू किए जाने का निर्णय ले लिया गया है. गहलोत मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकृति दे दी है. साथ ही राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश भी मौखिक रूप से दिया है.

इस सियासी घमासान के दौरान राजभवन और सरकार के बीच चल रहे टकराव का अंत राज्यपाल की मंशा के अनुरूप ही हुआ. राज्यपाल ने 21 दिन के सामान्य नोटिस पर सत्र आहूत करने को लेकर सुझाव दिया था और गहलोत सरकार द्वारा इस संबंध में दिए गए प्रस्ताव को मानते हुए राज्यपाल ने से स्वीकृति दी. हालांकि इससे पहले प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर तीन बार पत्रावली राजभवन पहुंचाई, लेकिन पहली बार 6 बिंदुओं पर सरकार की ओर से जवाब मांगते हुए पत्रावली लौटा दी गई. वहीं दूसरी बार तीन बिंदुओं पर सरकार से जवाब मांगते हुए पत्रावली लौटाई गई.

तीसरी बार फिर 31 जुलाई को विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर भेजी गई सरकार की पत्रावली को राजभवन ने बुधवार को वापस लौटा दिया. तीनों ही पत्रावली में सरकार मंत्रिमंडल के विधानसभा सत्र बुलाए जाने के मंत्रिमंडल की सलाह मानने के लिए राज्यपाल को बाध्य होना बताया था, लेकिन राज्यपाल ने अनुच्छेद 174 का जिक्र करते हुए इन्हें सामान्य परिस्थितियों में ही मान्य बताया, जबकि विशेष परिस्थितियों में निर्णय लेने का अधिकार राज्यपाल का होना बताया गया. बता दें कि राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र आहूत करने के लिए पत्रावली सर्वप्रथम 23 जुलाई को रात्रि 7:30 बजे राजभवन को प्राप्त हुई थी.

Last Updated : Jul 30, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.