नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. ऐसे मुश्किल समय में दर्द भरी घटनाओं के साथ-साथ कुछ रोचक किस्से भी सामने आते हैं. ऐसी ही एक रोचक घटना हाल ही में एयर इंडिया के साथ घटित हुई. दुनियाभर में फैली महामारी के चलते लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. एयर इंडिया ने कई विशेष उड़ाने संचालित कीं और विदेशी नागरिकों को भारत से उनके देश पहुंचाया.
दो अप्रैल को भारत से जर्मनी की ऐसी ही एक विशेष उड़ान के दौरान जैसे ही भारतीय विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने भारत यूरोप के लिए विशेष उड़ान संचालन की अप्रत्याशित प्रशंसा की.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में विशेष उड़ान के एक वरिष्ठ कप्तान ने बताया कि जब पाकिस्तान एटीसी ने विशेष उड़ान संचालन की प्रशंसा की तो वह उनके साथ-साथ पूरे एयर इंडिया चालक दल के लिए बहुत गर्व का क्षण था.
वरिष्ठ कप्तान ने पाकिस्तान एटीसी के हवाले से कहा कि अस्सलाम वालेकुम, कराची का नियंत्रण केंद्र फ्रैंकफर्ट के लिए एयर इंडिया की राहत उड़ान का स्वागत करता है.
पाकिस्तान एटीसी ने आगे कहा कि कंफर्म करें कि आप फ्रैंकफर्ट के लिए राहत उड़ानें संचालित कर रहे हैं.
पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में एयर इंडिया के कप्तान ने इसका जवाब दिया.
औपचारिक बातचीत के बात पाकिस्तान एटीसी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है कि महामारी की स्थिति में भी आप उड़ानें संचालित कर रहे हैं.
कैप्टन ने भी जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एटीसी और अन्य सभी सेवाओं के साथ काम करने पर गर्व है. उन्होंने बताया की पाकिस्तान एटीसी ने दो बार उनकी मदद भी की.
पाकिस्तान के बाद विमान ने ईरान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया. कैप्टन ने बताया कि ईरान ने उन्हें एक हजार मील का सीधा हवाई रूट प्रदान किया. उन्होंने बताया कि उनके पायलट कैरियर में उन्होंने यह पहली बाद देखा था.
ईरान अपने हवाई क्षेत्र से किसी को भी सीधा रूट नहीं देता क्योंकि वह हवाई क्षेत्र देश की रक्षा के लिए आरक्षित रहता है. कैप्टन ने बताया कि ईरान हवाई क्षेत्र से निकलते वक्त ईरान एटीसी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.