ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन - नीट परीक्षा केंद्र

neet
नीट परीक्षा का आयोजन
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:19 PM IST

13:51 September 13

श्रीनगर : परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन

नीट परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छात्र नीट परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा केंद्रों में कर्मचारियों द्वारा भी छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा कहा है. साथ सभी सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं. 

12:50 September 13

सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के पालन के साथ हो रही परीक्षा

neet
छत्तीसगढ़ केंद्र में नियमों के पालन के साथ परीक्षा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी नीट परीक्षा केंद्र पर कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों के तापमान की जांच की जा रही है. सभी सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन किया जा रहा है.

12:34 September 13

बेंगलुरु में भी NEET परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थी

neet
नीट परीक्षा

कर्नाटक के बेंगलुरु में भी अभ्यर्थी NEET परीक्षा लिखने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच रहै हैं. एक अभ्यर्थी ने कहा कि सभी ने बहुत पढ़ाई की है और परीक्षा का आयोजन सही. परीक्षा लिखने का अवसर मिलने से खुशी है.

11:37 September 13

नीट परीक्षार्थियों को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

rahul
नीट परीक्षार्थियों को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने NEET परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नीट की परीक्षा दे रहे छात्रों को मेरी शुभकामनाएं, उन लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति जो बाढ़ और कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए.

राहुल ने लिखा कि काश मोदी जी जेईई-एनईईटी के उम्मीदवारों और छात्रों के बारे में चिंतित होते. उन्होंने कहा कि पीएम अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों के बारे में फिक्रमंद हैं.

10:52 September 13

तमिलनाडु के मदुरै में भी नीट परीक्षा

देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा देने के लिए मदुरै के नरिमेडु स्थित केंद्रीय विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

10:05 September 13

neet
मायलापुर में विद्या मंदिर केंद्र पर पहुंचे नीट के अभ्यर्थी

चेन्नई में नीट परीक्षा

NEET (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा) में शामिल होने के लिए चेन्नई के केंद्र पर उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मायलापुर में विद्या मंदिर केंद्र पर पहुंचे एक उम्मीदवार ने कहा, 'NEET सिर्फ एक परीक्षा है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. अगर इस बार सफलता नहीं मिली तो हम अगले साल फिर से आवेदन कर सकते हैं.

07:30 September 13

पश्चिम बंगाल में नीट का आयोजन

कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त एहतियात बरते जा रहे हैं. सिलीगुड़ी के 25 परीक्षा केंद्रों पर NEET परीक्षा आयोजित की जाएगी. सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा कि केंद्र पर 1,500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे.

सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. प्रदोष कुमार अधावार्यु ने बताया कि हम थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटेशन सहित सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाते हैं, तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ले जाया जाएगा. इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक पीपीई किट पहने होंगे.

07:05 September 13

कोरोना के बीच नीट

नई दिल्ली / भुवनेश्वर : नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद ओडिशा सरकार ने कहा है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

शनिवार को ओडिशा सरकार ने स्पष्ट किया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

इसका निर्णय यहां एक समीक्षा बैठक में किया गया जिसमें खुर्दा के जिलाधिकारी ने भाग लिया, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और नीट के राज्य नोडल अधिकारी पोली पटनायक शामिल थे.

बैठक के बाद खुर्दा के जिलाधिकारी एस के मोहंती ने कहा, 'हां, सामान्य से अधिक तापमान और कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.'

सरकार ने रविवार को होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं.

रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, 'राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा का इंतजाम किया है.' उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए निशुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहेंगी.

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी.

13:51 September 13

श्रीनगर : परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन

नीट परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छात्र नीट परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा केंद्रों में कर्मचारियों द्वारा भी छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा कहा है. साथ सभी सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं. 

12:50 September 13

सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के पालन के साथ हो रही परीक्षा

neet
छत्तीसगढ़ केंद्र में नियमों के पालन के साथ परीक्षा

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी नीट परीक्षा केंद्र पर कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों के तापमान की जांच की जा रही है. सभी सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन किया जा रहा है.

12:34 September 13

बेंगलुरु में भी NEET परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थी

neet
नीट परीक्षा

कर्नाटक के बेंगलुरु में भी अभ्यर्थी NEET परीक्षा लिखने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच रहै हैं. एक अभ्यर्थी ने कहा कि सभी ने बहुत पढ़ाई की है और परीक्षा का आयोजन सही. परीक्षा लिखने का अवसर मिलने से खुशी है.

11:37 September 13

नीट परीक्षार्थियों को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

rahul
नीट परीक्षार्थियों को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने NEET परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नीट की परीक्षा दे रहे छात्रों को मेरी शुभकामनाएं, उन लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति जो बाढ़ और कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए.

राहुल ने लिखा कि काश मोदी जी जेईई-एनईईटी के उम्मीदवारों और छात्रों के बारे में चिंतित होते. उन्होंने कहा कि पीएम अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों के बारे में फिक्रमंद हैं.

10:52 September 13

तमिलनाडु के मदुरै में भी नीट परीक्षा

देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा आयोजित होने वाली NEET की परीक्षा देने के लिए मदुरै के नरिमेडु स्थित केंद्रीय विद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

10:05 September 13

neet
मायलापुर में विद्या मंदिर केंद्र पर पहुंचे नीट के अभ्यर्थी

चेन्नई में नीट परीक्षा

NEET (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा) में शामिल होने के लिए चेन्नई के केंद्र पर उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मायलापुर में विद्या मंदिर केंद्र पर पहुंचे एक उम्मीदवार ने कहा, 'NEET सिर्फ एक परीक्षा है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. अगर इस बार सफलता नहीं मिली तो हम अगले साल फिर से आवेदन कर सकते हैं.

07:30 September 13

पश्चिम बंगाल में नीट का आयोजन

कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त एहतियात बरते जा रहे हैं. सिलीगुड़ी के 25 परीक्षा केंद्रों पर NEET परीक्षा आयोजित की जाएगी. सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा कि केंद्र पर 1,500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे.

सिलीगुड़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. प्रदोष कुमार अधावार्यु ने बताया कि हम थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटेशन सहित सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाते हैं, तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ले जाया जाएगा. इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक पीपीई किट पहने होंगे.

07:05 September 13

कोरोना के बीच नीट

नई दिल्ली / भुवनेश्वर : नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद ओडिशा सरकार ने कहा है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

शनिवार को ओडिशा सरकार ने स्पष्ट किया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

इसका निर्णय यहां एक समीक्षा बैठक में किया गया जिसमें खुर्दा के जिलाधिकारी ने भाग लिया, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और नीट के राज्य नोडल अधिकारी पोली पटनायक शामिल थे.

बैठक के बाद खुर्दा के जिलाधिकारी एस के मोहंती ने कहा, 'हां, सामान्य से अधिक तापमान और कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.'

सरकार ने रविवार को होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं.

रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, 'राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा का इंतजाम किया है.' उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए निशुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहेंगी.

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी.

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.