कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि गृहमंत्री ने राज्य सरकार के साथ बिना किसी परामर्श के बीएसएफ और एसएसबी जैसे केंद्रीय बलों की टीमें राज्य में भेज दीं
उन्होंने पत्र में लिखा है 'गृह मंत्री ने मेरे राज्य में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों की यात्रा के बारे में दोपहर 1 बजे टेलीफोन पर मुझसे बात की. दुर्भाग्य से, हमारी बातचीत से बहुत पहले, टीमें सुबह 10:10 बजे कोलकाता में उतर चुकी थीं.
उन्होंने पत्र में कहा कि केंद्रीय टीमों ने राज्य सरकार को पूरी तरह से अंधेरे में रखा और रसद सहायता के लिए बीएसएफ और एसएसबी जैसे केंद्रीय बलों से संपर्क किया और राज्य सरकार के साथ बिना किसी परामर्श के पहले ही मैदान में उतार दी गईं.