नई दिल्ली : भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया लगातार जारी है. नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु के अंतर्गत मालदीव में फंसे भारतीयों को लेकर जहाज आईएनएस जलाश्व सुबह माले से कोच्चि हर्बल पहुंचा. इस जहाज में 19 गर्भवती महिलाओं सहित 698 भारतीय यात्रियों को स्वदेश लाया गया.
रियाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट
एयर इंडिया की फ्लाइट 139 भारतीयों को लेकर रियाद से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.
243 भारतीय पहुंचे मुंबई
सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंच चुका है.
आपको बता दें कि शनिवार को भी एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए ढाका से उत्तर प्रदेश के 35 लोगों को गाजियाबाद लाया गया. जिन्हें एक होटल में ठहराया गया है. साथ ही यह सभी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं.
बता दें कि गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने उनके गाजियाबाद पहुंचने और ठहरने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
पढे़ं : वंदे भारत मिशन : ढाका से 129 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट
एयर इंडिया का एक विमान कुवैत से 163 यात्रियों को लेकर शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. ऐसे में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के अभियान 'वंदे भारत मिशन' के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी भारतीयों की सुरक्षित वापसी है.'