मिलान/मुंबई : चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महामारी के चलते उड़ानों के रद होने के बाद एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान 218 भारतीय नागरिकों को लेकर भारत पहुंची. इसके बाद उन्हें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के छावला शिविर में भेज दिया गया है.
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि उनमें से सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा.
मुरलीधरन ने ट्वीट किया, 'मिलान से 211 छात्रों समेत 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे. सभी को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा. भारतीय जहां कहीं भी मुसीबत में हैं, भारत सरकार उन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है.'
उन्होंने कहा, 'इटली सरकार, इटली में भारतीय दल, एयर इंडिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया.'
इससे पहले भी भारत ने कई देशों से भारतीय नागरिकों को निकाला है. बतां दें कि इटली में अब तक 1,411 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,157 मामलों की पुष्टि हुई है.
एयर इंडिया ने अप्रैल 30 तक के लिए इटली और कुवैत के लिए सभी उड़ानों को रद कर दिया था.
कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते भारत चीन, जापान और ईरान से भारतीय नागरिकों को वापस लेकर आया है.