नई दिल्ली : वर्ष के हर दिन की तरह सात जनवरी का दिन भी बहुत सी अच्छी बुरी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. वह सात जनवरी का ही दिन था, जब अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत ने मुकदमे की शुरुआत की. उनपर इलजाम था कि उन्होंने 1857 में हुकूमत के खिलाफ उठी बगावत की चिंगारी को हवा दी.
दरअसल जफर को भारत के इस प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने की भारी कीमत चुकानी और उन्हें बंदी बना कर रंगून ले जाया गया, जहां 1862 में उनकी मौत हुई और उन्हें अपने प्यारे वतन में दो गज जमीन भी न मिल सकी.
देश ने उनके योगदान को सम्मान दिया और उनके नाम पर कई सड़कों का नाम रखा गया. पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी उनके नाम पर एक सड़क है. बांग्लादेश में ढाका में विक्टोरिया पार्क का नाम बदलकर बहादुर शाह जफर पार्क कर दिया है.
देश दुनिया के इतिहास में सात जनवरी की तारीख में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1584 : बोहेमिया और पवित्र रोमन साम्राज्य में जूलियन कैलेंडर का अंतिम दिन
1601 : रॉबर्ट, अर्ल ऑफ एसेक्स, ने क्वीन एलिजाबेथ के खिलाफ लंदन में विद्रोह का नेतृत्व किया.
1608 : वर्जीनिया के जेम्सटाउन में लगी भीषण आग से बड़ा नुकसान.
1851:प्रसिद्ध इतिहासकार, अंग्रेज़ी साहित्यकार तथा अन्वेषक जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन का जन्म.
1859 : अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के खिलाफ अंग्रेजी हुकूमत ने सिपाही विद्रोह में शामिल होने के आरोप में मुकदमा शुरू किया.
1893 : गांधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज का जन्म.
1921:गुजरात में शांतिलाल पटेल का जन्म. शांतिलाल आगे चल कर स्वामीनारायण के पांचवें उत्तराधिकारी प्रमुख स्वामी जी महाराज बने.
1931: 4 से 5 मिलियन अमेरिकी बेरोजगार हुए.
बेरोजगारी से राहत के लिए बनाई गई एक समिति ने घोषणा ये की. हालात बदतर होते गए और करीब एक साल में ही ये आंकड़ा दोगुना हो गया. साल 1932 के अंत तक, लगभग 13 मिलियन अमेरिकी लोगों के पास कोई नौकरी नहीं थी.
1939 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की पार्श्व गायिका एलआर ईश्वरी का जन्म.
1943 : मशहूर अमेरिकी सर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला का निधन.
1950 : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालश्रम विरोधी भारतीय कार्यकर्ता शांता सिन्हा का जन्म.
1953: अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने एक हाइड्रोजन बम (एच-बम) विकसित करने की घोषणा की.
अमेरिका का ये फैसला 1949 में यूएसएसआर के फैसले की आंशिक प्रतिक्रिया थी. यूएसएसआर ने परमाणु बम छोड़ने का फैसला लिया था.
1966 : हिन्दी फिल्मों के महान फिल्म निर्देशक बिमल राय का निधन.
1972 :इबीसा प्लेन क्रैश में 104 लोगों की मौत. विमान में छह चालक दल के सदस्यों और 98 यात्री सवार थे. विमान स्पेन में 1,515 फुट ऊंचे पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
1980 :इंदिरा गांधी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की.
1981 : भारत के जानेमाने शतरंज खिलाड़ी कृष्णन शशिकिरण का जन्म.
2001:दिग्गज सिनेमौटोग्राफर सुब्रत मित्रा का निधन. सुब्रत सत्यजीत रे के साथ काम करने के लिए जाने जाते थे.
1989 : जापानी सम्राट के रूप में 60 से अधिक वर्षों की सेवा के बाद शोया टेनो हिरोहितो का निधन. हिरोहितो ने अपने पिता की मृत्यु के बाद 1928 में गद्दी संभाली.
1990 :पीसा का झुकी हुई मीनार आम जनता के लिए बंद कर दिया गया. ऐसा 800 साल में पहली बार किया गया. मीनार के झुके होने के कारण इसके गिरने की आशंका जताई गई थी.
1996 :अमेरिका में 100 लोगों की मौत. वाशिंगटन से बोस्टन तक हुई भयानक बर्फबारी. न्यू जर्सी के टर्नपाइक में भी बर्फीले तूफान का असर. करीब चार फीट मोटी बर्फ की परत जमने के कारण कई प्रमुख राजमार्ग बंद हुए.
1999 :अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू. हालांकि, कई जोरदार बहसों के बावजूद क्लिंटन पर दोष साबित नहीं हुआ. उन्होंने अमेरिकी लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी.
2010 : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक होटल में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 22 घंटे लंबी मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ खत्म हुई.