नई दिल्ली : केंद्र ने गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है.
यह 70 सदस्यीय समिति है. इसके सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
अन्य सदस्यों में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति प्रमुख गोविंद सिंह लोगोंवाल, पूर्व थल सेना प्रमुख जेजे सिंह, पूर्व वायुसेना प्रमुख बी एस धनोवा भी शामिल हैं. इसके अलावा खिलाड़ी, मिल्खा सिंह तथा हरभजन सिंह भी समिति में शामिल हैं.
पढ़ें - 'लालटेन' और 'हाथ' पकड़कर नहीं, 'कमल' पर बैठकर आती हैं लक्ष्मी : स्मृति ईरानी
समिति को समारोह के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत तिथियों पर फैसला करने के अलावा जयंती समारोहों को दिशानिर्देशित करने वाली नीतियों, कार्यक्रमों और निगरानी की मंजूरी देने का अधिकार भी प्राप्त होगा.
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला उच्च स्तरीय समिति के सदस्य सचिव होंगे.