ETV Bharat / bharat

LIVE : केरल में भूस्खलन से अब तक 16 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

flood situation
बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:32 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 6:19 PM IST

18:18 August 07

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत होने पर शुक्रवार को दुख जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

15:23 August 07

कर्नाटक : कई लोगों के घर में पानी डूबा, फसलें बर्बाद

कर्नाटक में भारी बारिश

 कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है. कई लोगों के घर पानी में डूब गए हैं. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. 

15:00 August 07

केरल में मूसलाधार बारिश, मीनाचिल नदी का जलस्तर बढ़ा

केरल में मूसलाधार बारिश.

केरल के कोट्टायम जिले के पूंजर नगर में भारी बारिश के कारण मीनाचिल नदी का जल स्तर बढ़ गया है और नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है. 

14:56 August 07

बिहार में बाढ़ से 21 लोगों की मौत

बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है. इस बीच बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

इधर, राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है. 

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के कुल 124 प्रखंडों की 1,185 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. इन क्षेत्रों में करीब 69 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. 

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आठ राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 1,402 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन करीब दस लाख लोग भोजन कर रहे हैं. 

14:42 August 07

कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश

कर्नाटक में भारी बारिश.

कर्नाटक में कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

14:40 August 07

केरल : भूस्खलन में अब तक 16 की मौत

इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 50 लोग लापता हैं. वहीं 12 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. भूस्खलन स्थल पर बचाव कार्य जारी है. यह जानकारी के केरल के मंत्री एमएम मणि ने दी. 

14:29 August 07

केरल के इडुक्की में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

इडुक्की जिले के राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 50 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं.

पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने अस्पतालों से भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इलाके में 'रेड अलर्ट' भी घोषित कर दिया है.

13:59 August 07

केरल में भूस्खलन, बचाव कार्य जारी

National Disaster Response Force
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स

पिनारयी विजयन केरल के मुख्यमंत्री ने बचाव के प्रयासों के लिए इडुक्की में राजामलाई के लिए 50 सदस्यीय की स्पेशल टास्क फोर्स को भेजा है. वह स्पेशल टास्क फोर्स रात के समय बचाव गतिविधियों का काम करेंगी. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन स्थल पर बचाव कार्य के लिए आ गया है. 

11:35 August 07

केरल में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

केरल में भूस्खलन

इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई हैं. 12 लोगों को बचाया गया है. जिन्हें मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.केरल के सीएम पिनारयी विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल तैनात किया गया है. पुलिस,अग्नि,वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. भूस्खलन स्थल पर आग और बचाव अधिकारियों की 50 सदस्यीय टीम भेजी गई है केरल के मंत्री एमएम मणि ने जानकारी दी है कि बचाव अभियान जारी है.  मैं इडुक्की जाऊंगा।"    

11:11 August 07

लगातार बारिश के कारण केरल के मलप्पुरम के नीलाम्बुर में सड़कों पर जलभराव हो गया है.

flood situation
केरल में बारिश से जलभराव

10:42 August 07

केरल में बारिश का कहर,अलर्ट जारी

flood situation
केरल में बारिश का कहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के लिए 9 अगस्त तक बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

10:17 August 07

कर्नाटक में भूस्खलन ,कैबिनेट मंत्री ने किया दौरा

Landslides
कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कर्नाटक: चिकमगलूर जिले के कोप्पा शहर में अलगेश्वर मार्ग पर रात भर भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी. कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री वी. सोमना ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

10:14 August 07

केरल के इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन,पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे.

Landslides in kerala
केरल में भूस्खलन

09:15 August 07

केरल में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण वायनाड जिले के पनामार में बाढ़ की स्थिति हो गई है.

केरल में बाढ़

09:04 August 07

कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण कोडागु जिले के विभिन्न हिस्सों म बनी हुई है.

flood in karnataka
बारिश के कारण कोडागु बारिश के कारण कोडागु

08:20 August 07

असम में बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत

असम में बाढ़

असम में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक असम राज्य में बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जानकारी के अनुसार 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां जन स्तर से ऊपर भह रही है, वहीं अब तक इस बाढ़ से 7,89,032 लोग प्रभावित हैं. 

07:51 August 07

बिहार में बाढ़, देखने तक नहीं आए अधिकारी

बिहार में बाढ़

पटना : मोतिहारी गंडक नदी पर बना तटबंध चंपारण के पास टूटने से कई प्रखंडों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. संग्रामपुर में तांडव मचाने के बाद गंडक का पानी केसरिया प्रखंड में चारों तरफ फैला हुआ है. दुनिया का सबसे उंचा बौद्ध स्तूप भी गंडक के तांडव का मूक गवाह बना हुआ है. बौद्ध स्तूप परिसर के अंदर और बाहर बाढ़ का पानी फैला हुआ है.

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व का है बौद्ध स्तूप
यह बौद्ध स्तूप दुनिया का सबसे उंचा बौद्ध स्तूप माना जाता है. जिसकी उंचाई 104 फीट है. यहां बौद्ध धर्म को मानने वाले देश और विदेश से बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं और प्रार्थना करते हैं.  ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व से इस बौद्ध स्तूप का विशेष महत्व है. लेकिन गंड़क नदी के कारण अभी बाढ़ की चपेट में है.

'हर साल नहीं आती है बाढ़'
कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही बौद्ध स्तूप परिसर में पर्यटकों और आम लोगों के आने पर रोक लगा दी गयी थी. अब इसकी देख-रेख करने वाले पुरातात्विक विभाग के कर्मी और सुरक्षा गार्ड भी परिसर में बाढ़ आ जाने पर पलायन कर चुके हैं. इस साल गंडक का पानी यहां प्रवेश गया है और परिसर तालाब बना हुआ है. ऐसे हर साल नहीं होता. इस साल चंपारण बांध टूटने के कारण यहां बाढ़ आई है.

गोपालगंज में बाढ़ के पानी ने लोगों पर कहर बरपाया है. बाढ़ के पानी के बीच आज भी कई गांव के लोग अपना जीवन-यापन करने के लिए विवश हैं. 23 जुलाई की रात आई विनाशकारी बाढ़ ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. लोगों के घरों में बाढ़ के पानी ने कई तरह की समस्याएं खड़ी कर दी है. ऐसे में ये बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासन की तरफ से मदद पहुंचाने के दावे विफल साबित हो रहा है. 

नाव के लिए तरस रहे बाढ़ प्रभावित

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बरौली प्रखण्ड के बभनौली गांव पहुंचे. जहां की स्थिति बद से बदतर है. इस गांव में हजारों की आबादी निवास करती है. गांव के चारो तरफ 3 से 4 फीट बाढ़ का पानी फैल चुका है.

अधिकारी और जन प्रतिनिधी के खिलाफ गुस्सा

पीड़ितों के बीच इस हालात में जन प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से गांव के लोग खासे नाराज हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने से पहले नेता लंबी लंबी बाते बोल कर वोट लेकर सो जाते हैं. जनता इन नेताओं के बहकावे में आकर अपना बहुमुल्य वोट देकर राजसत्ता तक पहुंचाती है. बावजूद इसके जन प्रतिनिधि विकट परिस्थिति में भी साथ नही खड़ा हो रहे हैं. ऐसे में गांव के लोगों का कहना है कि बाढ़ के बाद जो भी अधिकारी और जन प्रतिनिधि आएंगे उनलोगों को गांव से बाहर का रास्ता दिखा देंगे.

06:49 August 07

असम-बिहार-महाराष्ट्र-केरल में बाढ़

flood in bihar
बिहार में नदियां उफान पर

पटना : बिहार में बाढ़ से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 जिलों की 69,03640 आबादी इससे प्रभावित है.

आपदा प्रबंधन विभाग से गुरुवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक सात लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा सारण एवं सिवान में दो-दो व्यक्तियों की अबतक मौत हो चकी है.

बिहार के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 124 प्रखंडों के 1185 पंचायतों की 6903640 आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1402 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां अबतक 1031783 लोगों ने भोजन किया है. दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 202 पंचायतों की 1888040 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है. 

बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढ़ना है.

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में, गंगा नदी भागलपुर में, अधवारा नदी सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 

18:18 August 07

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत होने पर शुक्रवार को दुख जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

15:23 August 07

कर्नाटक : कई लोगों के घर में पानी डूबा, फसलें बर्बाद

कर्नाटक में भारी बारिश

 कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा गया है. कई लोगों के घर पानी में डूब गए हैं. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. 

15:00 August 07

केरल में मूसलाधार बारिश, मीनाचिल नदी का जलस्तर बढ़ा

केरल में मूसलाधार बारिश.

केरल के कोट्टायम जिले के पूंजर नगर में भारी बारिश के कारण मीनाचिल नदी का जल स्तर बढ़ गया है और नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है. 

14:56 August 07

बिहार में बाढ़ से 21 लोगों की मौत

बिहार की सभी प्रमुख नदियों में उफान जारी है. इस बीच बाढ़ के कारण राज्य के 16 जिलों की 69 लाख की आबादी प्रभावित हो चुकी है. बाढ़ के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

इधर, राज्य सरकार भी बाढ़ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में 6000 रुपये पहुंचाकर आर्थिक मदद देने में जुटी हुई है. 

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के 16 जिलों के कुल 124 प्रखंडों की 1,185 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. इन क्षेत्रों में करीब 69 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. 

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में आठ राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 12 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 1,402 सामुदायिक रसोईघर चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन करीब दस लाख लोग भोजन कर रहे हैं. 

14:42 August 07

कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश

कर्नाटक में भारी बारिश.

कर्नाटक में कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

14:40 August 07

केरल : भूस्खलन में अब तक 16 की मौत

इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 50 लोग लापता हैं. वहीं 12 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. भूस्खलन स्थल पर बचाव कार्य जारी है. यह जानकारी के केरल के मंत्री एमएम मणि ने दी. 

14:29 August 07

केरल के इडुक्की में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका

इडुक्की जिले के राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 50 लोगे के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं.

पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने अस्पतालों से भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इलाके में 'रेड अलर्ट' भी घोषित कर दिया है.

13:59 August 07

केरल में भूस्खलन, बचाव कार्य जारी

National Disaster Response Force
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स

पिनारयी विजयन केरल के मुख्यमंत्री ने बचाव के प्रयासों के लिए इडुक्की में राजामलाई के लिए 50 सदस्यीय की स्पेशल टास्क फोर्स को भेजा है. वह स्पेशल टास्क फोर्स रात के समय बचाव गतिविधियों का काम करेंगी. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन स्थल पर बचाव कार्य के लिए आ गया है. 

11:35 August 07

केरल में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

केरल में भूस्खलन

इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई हैं. 12 लोगों को बचाया गया है. जिन्हें मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.केरल के सीएम पिनारयी विजयन ने कहा कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल तैनात किया गया है. पुलिस,अग्नि,वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. भूस्खलन स्थल पर आग और बचाव अधिकारियों की 50 सदस्यीय टीम भेजी गई है केरल के मंत्री एमएम मणि ने जानकारी दी है कि बचाव अभियान जारी है.  मैं इडुक्की जाऊंगा।"    

11:11 August 07

लगातार बारिश के कारण केरल के मलप्पुरम के नीलाम्बुर में सड़कों पर जलभराव हो गया है.

flood situation
केरल में बारिश से जलभराव

10:42 August 07

केरल में बारिश का कहर,अलर्ट जारी

flood situation
केरल में बारिश का कहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के लिए 9 अगस्त तक बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

10:17 August 07

कर्नाटक में भूस्खलन ,कैबिनेट मंत्री ने किया दौरा

Landslides
कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

कर्नाटक: चिकमगलूर जिले के कोप्पा शहर में अलगेश्वर मार्ग पर रात भर भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही रुकी. कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री वी. सोमना ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

10:14 August 07

केरल के इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में भूस्खलन,पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे.

Landslides in kerala
केरल में भूस्खलन

09:15 August 07

केरल में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण वायनाड जिले के पनामार में बाढ़ की स्थिति हो गई है.

केरल में बाढ़

09:04 August 07

कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण कोडागु जिले के विभिन्न हिस्सों म बनी हुई है.

flood in karnataka
बारिश के कारण कोडागु बारिश के कारण कोडागु

08:20 August 07

असम में बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत

असम में बाढ़

असम में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक असम राज्य में बाढ़ से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जानकारी के अनुसार 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां जन स्तर से ऊपर भह रही है, वहीं अब तक इस बाढ़ से 7,89,032 लोग प्रभावित हैं. 

07:51 August 07

बिहार में बाढ़, देखने तक नहीं आए अधिकारी

बिहार में बाढ़

पटना : मोतिहारी गंडक नदी पर बना तटबंध चंपारण के पास टूटने से कई प्रखंडों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. संग्रामपुर में तांडव मचाने के बाद गंडक का पानी केसरिया प्रखंड में चारों तरफ फैला हुआ है. दुनिया का सबसे उंचा बौद्ध स्तूप भी गंडक के तांडव का मूक गवाह बना हुआ है. बौद्ध स्तूप परिसर के अंदर और बाहर बाढ़ का पानी फैला हुआ है.

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व का है बौद्ध स्तूप
यह बौद्ध स्तूप दुनिया का सबसे उंचा बौद्ध स्तूप माना जाता है. जिसकी उंचाई 104 फीट है. यहां बौद्ध धर्म को मानने वाले देश और विदेश से बौद्ध धर्मावलंबी आते हैं और प्रार्थना करते हैं.  ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व से इस बौद्ध स्तूप का विशेष महत्व है. लेकिन गंड़क नदी के कारण अभी बाढ़ की चपेट में है.

'हर साल नहीं आती है बाढ़'
कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही बौद्ध स्तूप परिसर में पर्यटकों और आम लोगों के आने पर रोक लगा दी गयी थी. अब इसकी देख-रेख करने वाले पुरातात्विक विभाग के कर्मी और सुरक्षा गार्ड भी परिसर में बाढ़ आ जाने पर पलायन कर चुके हैं. इस साल गंडक का पानी यहां प्रवेश गया है और परिसर तालाब बना हुआ है. ऐसे हर साल नहीं होता. इस साल चंपारण बांध टूटने के कारण यहां बाढ़ आई है.

गोपालगंज में बाढ़ के पानी ने लोगों पर कहर बरपाया है. बाढ़ के पानी के बीच आज भी कई गांव के लोग अपना जीवन-यापन करने के लिए विवश हैं. 23 जुलाई की रात आई विनाशकारी बाढ़ ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. लोगों के घरों में बाढ़ के पानी ने कई तरह की समस्याएं खड़ी कर दी है. ऐसे में ये बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासन की तरफ से मदद पहुंचाने के दावे विफल साबित हो रहा है. 

नाव के लिए तरस रहे बाढ़ प्रभावित

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बरौली प्रखण्ड के बभनौली गांव पहुंचे. जहां की स्थिति बद से बदतर है. इस गांव में हजारों की आबादी निवास करती है. गांव के चारो तरफ 3 से 4 फीट बाढ़ का पानी फैल चुका है.

अधिकारी और जन प्रतिनिधी के खिलाफ गुस्सा

पीड़ितों के बीच इस हालात में जन प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से गांव के लोग खासे नाराज हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने से पहले नेता लंबी लंबी बाते बोल कर वोट लेकर सो जाते हैं. जनता इन नेताओं के बहकावे में आकर अपना बहुमुल्य वोट देकर राजसत्ता तक पहुंचाती है. बावजूद इसके जन प्रतिनिधि विकट परिस्थिति में भी साथ नही खड़ा हो रहे हैं. ऐसे में गांव के लोगों का कहना है कि बाढ़ के बाद जो भी अधिकारी और जन प्रतिनिधि आएंगे उनलोगों को गांव से बाहर का रास्ता दिखा देंगे.

06:49 August 07

असम-बिहार-महाराष्ट्र-केरल में बाढ़

flood in bihar
बिहार में नदियां उफान पर

पटना : बिहार में बाढ़ से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 जिलों की 69,03640 आबादी इससे प्रभावित है.

आपदा प्रबंधन विभाग से गुरुवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक सात लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा सारण एवं सिवान में दो-दो व्यक्तियों की अबतक मौत हो चकी है.

बिहार के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 124 प्रखंडों के 1185 पंचायतों की 6903640 आबादी बाढ़ से प्रभावित है.

बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1402 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां अबतक 1031783 लोगों ने भोजन किया है. दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 202 पंचायतों की 1888040 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गई है. 

बिहार के इन जिलों में बाढ़ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढ़ना है.

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में, गंगा नदी भागलपुर में, अधवारा नदी सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 

Last Updated : Aug 7, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.