ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019 - लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

अंतिम चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रहती है. अब जबकि चुनाव खत्म हो चुके हैं, इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है. वैसे, कई बार ऐसा हुआ है कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम परिणाम से ठीक विपरीत सिद्ध हुए हैं. आइए जानते हैं, इस बार क्या हैं एग्जिट पोल के रूख.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 19, 2019, 6:33 PM IST

Updated : May 19, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. 23 मई को नतीजे आएंगे. हालांकि, इससे पहले अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल को लेकर आकलन किए हैं. हम आपको संक्षेप में इसकी जानकारी दे रहे हैं. कुल 542 सीटों पर मतदान कराए गए हैं. चुनाव आयोग ने नकदी के दुरुपयोग के मामले में तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द कर दिया था.

भारत की 17वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में सात चरणों में आम चुनाव कराए गए. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. लोकसभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं. एग्जिट पोल 542 सीटों पर किया गया है.

क्रम संख्या एजेंसियों के नाम भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
1 सी वोटर 287 128 127
2 जन की बात 305 124 113
3 वीएमआर 306 132 104
4 नीलसन 277 130 135
5 टुडे चाणक्या 350 95 97
6सीएनएक्स300120122





इन पर है विशेष नजर

सपा-बसपा टीएमसी टीडीपी टीआरएस
सी वोटर 40
नीलसन0
टुडे चाणक्या -
सीएसडीएस
सीएनएक्स 28
जन की बात
वीएमआर 20

आइएएनएस-सीवोटर का एग्जिट पोल

ओवरऑल अनुमान के मुताबिक NDA को में 287 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यूपीए को 128 सीटें मिलने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

तेलंगाना के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TRS कुल 17 सीटों में से 14 सीटें जीत सकती है.

exit poll
एग्जिट पोल

गुजरात के एग्जिट पोल में NDA के 22 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

दक्षिणी राज्य कर्नाटक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18 सीटें, जबकि राज्य में गठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस-जेडीएस को क्रमश: सात और दो सीटें मिलने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

राजस्थान के एग्जिट पोल में बीजेपी को 25 में से 22 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

exit poll
एग्जिट पोल

आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (TDP) और वाईएसआर कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. यहां के एग्जिट पोल के मुताबिक TDP को 14, जबकि बाकी 11 सीटें वाईएसआर कांग्रेस को मिल सकती हैं.

exit poll
एग्जिट पोल

तमिलनाडु के एग्जिट पोल में DMK को 34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि राज्य में कुल 39 विधानसभा सीटें हैं.

exit poll
एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव- 2014 में प्रमुख पार्टियों ने कितनी सीटें जीती

  1. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 282 सीटें मिली थी.
  2. तृणमूल कांग्रेस (AITC) के 34 सांसद
  3. बीजू जनता दल (BJD) के 20 सांसद
  4. कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
  5. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 9 सांसद जीते थे.
  6. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) से असदुद्दीन ओवैसी
  7. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 11 सांसद
  8. तेलगु देशम पार्टी (TDP) के 16
  9. समाजवादी पार्टी (सपा) के पांच सांसद
  10. अकाली दल के दो सांसद
  11. ADMK के 37 सांसद
  12. सिक्किम SDF पार्टी के प्रेम दास राय हुए निर्वाचित
  13. सीपीएम के नौ सांसद निर्वाचित हुए थे.
  14. केरल की त्रिशूर संसदीय सीट से सीपीआई के एक सांसद
  15. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के दो
  16. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 6
  17. शिवसेना के 18 सांसद
  18. JD(U) के दो
  19. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के छह सांसद
  20. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चार सांसद
  21. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के तीन सांसद
  22. तीन निर्दलीय
क्रम संख्या राज्य का नाम लोकसभा सीटें
1 आन्ध्र प्रदेश 25
2 अरुणाचल प्रदेश 02
3 असम 14
4 बिहार 40
5 छत्तीसगढ़ 11
6 गुजरात 26
7 हरियाणा 10
8 हिमाचल 04
9 जम्मू-कश्मीर 06
10 झारखंड 14
11 कर्नाटक 28
12 केरल 20
13 मध्य प्रदेश 29
14 महाराष्ट्र 48
15 मणिपुर 02
16 मेघालय 02
17 नगालैंड 01
18 ओडिशा 21
19 पंजाब 13
20 राजस्थान 25
21 सिक्किम 01
22 तमिलनाडु 39
23 त्रिपुरा 02
24 उत्तराखंड 05
25 उत्तर प्रदेश 80
26 पश्चिम बंगाल 42
27 तेलंगाना 17
28 गोवा 02
29 मिजोरम 01
केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा सीटों की संख्या
क्रम संख्या केंद्र शासित प्रदेश सीटों की संख्या
1 दिल्ली 7
2 अंडमान और निकोबार 1
3 दादरा और नगर हवेली 1
4 दमन और दीव 1
5 लक्षद्वीप 1
6 पुडुचेरी 1
7 चंडीगढ़ 1

लोकसभा चुनाव-2019 का पूरा घटनाक्रम

बिहार, यूपी और बंगाल में सातों चरणों में मतदान संपन्न कराए गए.
जम्मू-कश्मीर की छह संसदीय सीटों पर 5 चरणों में मतदान हुआ. झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में वोटिंग हुई.
असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में, जबकि कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में चुनाव कराए गए.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. 23 मई को नतीजे आएंगे. हालांकि, इससे पहले अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल को लेकर आकलन किए हैं. हम आपको संक्षेप में इसकी जानकारी दे रहे हैं. कुल 542 सीटों पर मतदान कराए गए हैं. चुनाव आयोग ने नकदी के दुरुपयोग के मामले में तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द कर दिया था.

भारत की 17वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए 29 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों में सात चरणों में आम चुनाव कराए गए. मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. लोकसभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए. लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं. एग्जिट पोल 542 सीटों पर किया गया है.

क्रम संख्या एजेंसियों के नाम भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
1 सी वोटर 287 128 127
2 जन की बात 305 124 113
3 वीएमआर 306 132 104
4 नीलसन 277 130 135
5 टुडे चाणक्या 350 95 97
6सीएनएक्स300120122





इन पर है विशेष नजर

सपा-बसपा टीएमसी टीडीपी टीआरएस
सी वोटर 40
नीलसन0
टुडे चाणक्या -
सीएसडीएस
सीएनएक्स 28
जन की बात
वीएमआर 20

आइएएनएस-सीवोटर का एग्जिट पोल

ओवरऑल अनुमान के मुताबिक NDA को में 287 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. यूपीए को 128 सीटें मिलने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

तेलंगाना के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TRS कुल 17 सीटों में से 14 सीटें जीत सकती है.

exit poll
एग्जिट पोल

गुजरात के एग्जिट पोल में NDA के 22 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

दक्षिणी राज्य कर्नाटक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 18 सीटें, जबकि राज्य में गठबंधन की सरकार में शामिल कांग्रेस-जेडीएस को क्रमश: सात और दो सीटें मिलने का अनुमान है.

exit poll
एग्जिट पोल

राजस्थान के एग्जिट पोल में बीजेपी को 25 में से 22 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

exit poll
एग्जिट पोल

आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (TDP) और वाईएसआर कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. यहां के एग्जिट पोल के मुताबिक TDP को 14, जबकि बाकी 11 सीटें वाईएसआर कांग्रेस को मिल सकती हैं.

exit poll
एग्जिट पोल

तमिलनाडु के एग्जिट पोल में DMK को 34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि राज्य में कुल 39 विधानसभा सीटें हैं.

exit poll
एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव- 2014 में प्रमुख पार्टियों ने कितनी सीटें जीती

  1. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 282 सीटें मिली थी.
  2. तृणमूल कांग्रेस (AITC) के 34 सांसद
  3. बीजू जनता दल (BJD) के 20 सांसद
  4. कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
  5. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 9 सांसद जीते थे.
  6. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) से असदुद्दीन ओवैसी
  7. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 11 सांसद
  8. तेलगु देशम पार्टी (TDP) के 16
  9. समाजवादी पार्टी (सपा) के पांच सांसद
  10. अकाली दल के दो सांसद
  11. ADMK के 37 सांसद
  12. सिक्किम SDF पार्टी के प्रेम दास राय हुए निर्वाचित
  13. सीपीएम के नौ सांसद निर्वाचित हुए थे.
  14. केरल की त्रिशूर संसदीय सीट से सीपीआई के एक सांसद
  15. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के दो
  16. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 6
  17. शिवसेना के 18 सांसद
  18. JD(U) के दो
  19. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के छह सांसद
  20. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चार सांसद
  21. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के तीन सांसद
  22. तीन निर्दलीय
क्रम संख्या राज्य का नाम लोकसभा सीटें
1 आन्ध्र प्रदेश 25
2 अरुणाचल प्रदेश 02
3 असम 14
4 बिहार 40
5 छत्तीसगढ़ 11
6 गुजरात 26
7 हरियाणा 10
8 हिमाचल 04
9 जम्मू-कश्मीर 06
10 झारखंड 14
11 कर्नाटक 28
12 केरल 20
13 मध्य प्रदेश 29
14 महाराष्ट्र 48
15 मणिपुर 02
16 मेघालय 02
17 नगालैंड 01
18 ओडिशा 21
19 पंजाब 13
20 राजस्थान 25
21 सिक्किम 01
22 तमिलनाडु 39
23 त्रिपुरा 02
24 उत्तराखंड 05
25 उत्तर प्रदेश 80
26 पश्चिम बंगाल 42
27 तेलंगाना 17
28 गोवा 02
29 मिजोरम 01
केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा सीटों की संख्या
क्रम संख्या केंद्र शासित प्रदेश सीटों की संख्या
1 दिल्ली 7
2 अंडमान और निकोबार 1
3 दादरा और नगर हवेली 1
4 दमन और दीव 1
5 लक्षद्वीप 1
6 पुडुचेरी 1
7 चंडीगढ़ 1

लोकसभा चुनाव-2019 का पूरा घटनाक्रम

बिहार, यूपी और बंगाल में सातों चरणों में मतदान संपन्न कराए गए.
जम्मू-कश्मीर की छह संसदीय सीटों पर 5 चरणों में मतदान हुआ. झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र और ओडिशा में चार चरणों में वोटिंग हुई.
असम और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में, जबकि कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में 2 चरणों में चुनाव कराए गए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.