ETV Bharat / bharat

संसद में आज भी हंगामे के आसार, दिल्ली हिंसा पर विपक्ष के तेवर बरकरार

दिल्ली हिंसा को लेकर बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन संसद में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस की अगुआई वाला विपक्ष दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने लगा है. इस पर विपक्षी सांसदों की सत्तापक्ष के सांसदों से जमकर बहस हुई. सोमवार की स्थिति देखते हुए आज यानी दूसरे दिन भी सदन में काफी हंगामे के आसार हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
राज्यसभा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:53 AM IST

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा. स्थिति तो उस समय असामान्य हो गई, जब सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.

इस स्थिति को देखते हुए आज भी यानी सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.

दरअसल, सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन था. पहले ही दिन दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस की अगुआई वाला विपक्ष दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने लगा.

इस पर विपक्षी सांसदों की सत्तापक्ष के सांसदों से जमकर बहस हुई. माहौल गरमाता देख स्पीकर ओम बिरला को सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील करनी पड़ी. लेकिन सांसदों ने उनकी दरख्वास्त भी नामंजूर कर दी और एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे.

इसे भी पढ़ें- संसद सत्र : हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

इधर, विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक बार स्थिति सामान्य होने पर बहस होगी. दिल्ली में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक प्रयास होना चाहिए.

हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी. हालांकि, इसके बाद भी सांसदों में भिड़ंत जारी रही. ऐसा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रविशंकर प्रसाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की.

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा. स्थिति तो उस समय असामान्य हो गई, जब सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.

इस स्थिति को देखते हुए आज भी यानी सत्र के दूसरे दिन दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.

दरअसल, सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन था. पहले ही दिन दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस की अगुआई वाला विपक्ष दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने लगा.

इस पर विपक्षी सांसदों की सत्तापक्ष के सांसदों से जमकर बहस हुई. माहौल गरमाता देख स्पीकर ओम बिरला को सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील करनी पड़ी. लेकिन सांसदों ने उनकी दरख्वास्त भी नामंजूर कर दी और एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे.

इसे भी पढ़ें- संसद सत्र : हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

इधर, विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक बार स्थिति सामान्य होने पर बहस होगी. दिल्ली में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक प्रयास होना चाहिए.

हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी. हालांकि, इसके बाद भी सांसदों में भिड़ंत जारी रही. ऐसा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रविशंकर प्रसाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.