कोरोना LIVE : 77 फीसदी मरीज ठीक हुए, एक्टिव मामले 8.15 लाख से अधिक - पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा
भारत में कोरोना
By
Published : Sep 3, 2020, 8:03 AM IST
|
Updated : Sep 3, 2020, 3:50 PM IST
15:34 September 03
ओडिशा में 3,631 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,631 नए मामले सामने आए हैं, 3,303 लोग ठीक हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,411हो गई है. 84,073 एक्टिव केस हैं. 28,763 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 522 मौतें हुई हैं.
15:32 September 03
राजस्थान : 24 घंटे में 705 नए मामले, सात लोगों की मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 705 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,379 हो गया है. 13,421एक्टिव केस हैं. 1,088 लोगों की मौत हो गई है.
15:31 September 03
महाराष्ट्र में 424 नए पुलिसकर्मी संक्रमित
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 424 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पांच की मौत हो गई है. कुल 16,015 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 13,014 स्वस्थ हो गए हैं. 2,838 एक्टिव केस हैं. 163 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
15:29 September 03
हिमाचल प्रदेश : अब तक 44 लोगों की मौत
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े
हिमाचल प्रदेश में 6,482 मामले हो गए हैं. 1,649 एक्टिव हैं. 4,742 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
13:41 September 03
90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य
90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य
13:40 September 03
10,000 से 90,000 मामलों वाले राज्य
10,000 से 90,000 मामलों वाले राज्य
13:39 September 03
देश में टेस्टिंग अपडेट
देश में टेस्टिंग अपडेट
13:38 September 03
1-10000 आंकड़े वाले राज्य
1-10000 आंकड़े वाले राज्य
13:20 September 03
📢 कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
▶️ठीक/ विस्थापित 29,70,492 (77.1%)
▶️सक्रिय मामले 8,15,538 (21.2%)
▶️मौतें 67,376 (1.7%)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें
11:18 September 03
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. कल करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे. कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे.
10:12 September 03
दिलीप कुमार के भाई का निधन
दिलीप कुमार के भाई
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का कल रात 11 बजे निधन हो गया. वे उच्च रक्तचाप और ह्रदय रोग से पीड़ित थे. और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
09:19 September 03
अब तक कुल 4,55,09,380 टेस्टिंग
कोरोना टेस्टिंग अपडेट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने जानकारी दी कि कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल किए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
08:02 September 03
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कल (2 सितंबर) को कोरोना वायरस के 2,817 नए मामले सामने आए, 2,611 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 10 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,33,406 है, इसमें 1,00,013 ठीक हो चुके मामले, 32,537 सक्रिय मामले और 856 मौतें शामिल हैं.
07:31 September 03
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के अद्यतन आंकड़े
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं. देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं.
पूर्व जेडीएस विधायक की मौत कर्नाटक के जनता दल सेकुलर जेडी (एस) नेता और शिवमोग्गा जिले की भद्रावती विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का निधन हो गया है.
अप्पाजी का निधन बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हुआ. उन्हों कोरोना संक्रमित पाया गया था. और बाद में उन्हें सीने में दर्द के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
राज्य
कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र
8,25,739
आंध्रप्रदेश
4,55,531
तमिलनाडु
4,39,959
कर्नाटक
3,61,341
उत्तर प्रदेश
2,41,439
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई
राज्य
मौतें
महाराष्ट्र
25,195
तमिलनाडु
7,561
कर्नाटक
5,950
दिल्ली
4,481
आंध्रप्रदेश
4,125
15:34 September 03
ओडिशा में 3,631 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3,631 नए मामले सामने आए हैं, 3,303 लोग ठीक हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,411हो गई है. 84,073 एक्टिव केस हैं. 28,763 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 522 मौतें हुई हैं.
15:32 September 03
राजस्थान : 24 घंटे में 705 नए मामले, सात लोगों की मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 705 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,379 हो गया है. 13,421एक्टिव केस हैं. 1,088 लोगों की मौत हो गई है.
15:31 September 03
महाराष्ट्र में 424 नए पुलिसकर्मी संक्रमित
संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 424 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और पांच की मौत हो गई है. कुल 16,015 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 13,014 स्वस्थ हो गए हैं. 2,838 एक्टिव केस हैं. 163 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
15:29 September 03
हिमाचल प्रदेश : अब तक 44 लोगों की मौत
हिमाचल में कोरोना के आंकड़े
हिमाचल प्रदेश में 6,482 मामले हो गए हैं. 1,649 एक्टिव हैं. 4,742 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है.
13:41 September 03
90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य
90,000 से ज्यादा मामलों वाले राज्य
13:40 September 03
10,000 से 90,000 मामलों वाले राज्य
10,000 से 90,000 मामलों वाले राज्य
13:39 September 03
देश में टेस्टिंग अपडेट
देश में टेस्टिंग अपडेट
13:38 September 03
1-10000 आंकड़े वाले राज्य
1-10000 आंकड़े वाले राज्य
13:20 September 03
📢 कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
▶️ठीक/ विस्थापित 29,70,492 (77.1%)
▶️सक्रिय मामले 8,15,538 (21.2%)
▶️मौतें 67,376 (1.7%)
कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें
11:18 September 03
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. कल करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे. कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे.
10:12 September 03
दिलीप कुमार के भाई का निधन
दिलीप कुमार के भाई
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का कल रात 11 बजे निधन हो गया. वे उच्च रक्तचाप और ह्रदय रोग से पीड़ित थे. और कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
09:19 September 03
अब तक कुल 4,55,09,380 टेस्टिंग
कोरोना टेस्टिंग अपडेट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने जानकारी दी कि कल (2 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 4,55,09,380 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,72,179 टेस्ट कल किए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
08:02 September 03
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कल (2 सितंबर) को कोरोना वायरस के 2,817 नए मामले सामने आए, 2,611 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 10 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,33,406 है, इसमें 1,00,013 ठीक हो चुके मामले, 32,537 सक्रिय मामले और 856 मौतें शामिल हैं.
07:31 September 03
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के अद्यतन आंकड़े
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले समाने आए और 1,043 मौतें हुईं. देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 है जिसमें 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 67,376 मौतें शामिल हैं.
पूर्व जेडीएस विधायक की मौत कर्नाटक के जनता दल सेकुलर जेडी (एस) नेता और शिवमोग्गा जिले की भद्रावती विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का निधन हो गया है.
अप्पाजी का निधन बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हुआ. उन्हों कोरोना संक्रमित पाया गया था. और बाद में उन्हें सीने में दर्द के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.