ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब, 353 मौतें - पंजाब में कोरोना वायरस

corona virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 9:03 PM IST

20:51 April 14

उत्तर प्रदेश में है 660 रोगी 

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 102 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है. इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है और 49 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:46 April 14

महाराष्ट्र में 2600 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र से आज 350 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2684 हो गई है. अब तक संक्रमण के कारण 178 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 259 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.  

20:32 April 14

उत्तराखंड में दो और संक्रमित

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 37 लोगों को संक्रमित पाया गया है. इनमें से नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:27 April 14

झारखंड से आए तीन नए केस 

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

19:40 April 14

कर्नाटक में 13 और संक्रमित

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 260 हो गई है. इनमें से 10 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों में से 71 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 

19:31 April 14

तमिलनाडु में 1200 से ज्यादा संक्रममित

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य में कल तक 1173 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज 31 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 21 के संक्रमण का स्त्रोत एक ही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1204 हो गई है. 

19:26 April 14

जम्मू-कश्मीर में 278 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से छह कश्मीर और दो केस जम्मू से सामने आए हैं. बता दें कि कश्मीर में 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 278 हो गई है.

19:24 April 14

पश्चिम बंगाल से आए 10 नए केस

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 120 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कारण कुल सात मौतें हुई हैं.

19:08 April 14

तेजी से बढ़ रही राजधानी में संक्रमितों की संख्या

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों में राजधानी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने बताया कि नौ अपैल को 51 केस आए थे, 10 अप्रैल को 183 केस आए थे, 11 अप्रैल को 166 केस आए थे और 13 अप्रैल को 356 नए केस आए थे. पिछले दो महिनों में प्रभावित देशों से कई नागरिक दिल्ली में आए थे. दिल्ली में ही तबलीगी जमात का आयोजन भी हुआ. इन कारणों से संक्रमण तेजी से बढ़े हैं.

18:41 April 14

केरल में 211 हो चुके हैं स्वस्थ

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी कि राज्य में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस कन्नूर, कोझीकोड और कारसगोड से सामने आए हैं. संक्रमितों में से पांच विदेश से लौटे थे. राज्य में कुल संक्रमितों में से 173 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 211 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:36 April 14

मुंबई में 1750 से ज्यादा संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर पाकिला ने जानकारी दी कि मुंबई से कोरोना वायरस से संक्रमण के 204 नए केस सामने आए. संक्रमण के कराण आज 11 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1753 हो गई है. इनमें से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:27 April 14

पंजाब में दो और संक्रमित

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 184 हो गई है. इनमें से 27 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 13 मौतें हुई हैं. आज जो नए केस सामने आए हैं उनमें से छह पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

18:04 April 14

छत्तीसगढ़ में दो और संक्रमित

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य के कोरबा जिले में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

17:29 April 14

24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई. 

16:24 April 14

उत्तर प्रदेश में 650 से ज्यादा संक्रमि

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव(स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में 657 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 49 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और आठ लोगों की मौतें हुई हैं.

15:14 April 14

पुणे में चार और मौतें, अब-तक 38 मृत

महाराष्ट्र के पुणे में आज चार और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई. बता दें कि सभी रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं थी. पुणे में अब तक संक्रमण के कारण 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:05 April 14

हरियाणा में दो और लोग संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को संक्रमित पाया गया है. दो संक्रमित फरीजाबाद से हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 184 हो गई है. इनमें से 143 लोगों का इलाज चल रहा है. 39 लोगों को अस्पतला से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है.

14:57 April 14

राजस्थान में 1000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 72 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. ताजा केस जयपुर (71) और झुनझुनू से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 969 हो गई है. 

13:15 April 14

कर्नाटक में 250 से ज्यादा संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 258 हो गई है. इनमें से 65 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और नौ लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

12:15 April 14

महाराष्ट्र में 2400 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र से पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 121 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2455 हो गई है.

11:37 April 14

दिल्ली में 1500 से ज्यादा संक्रमित

राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली से अब तक कोरोना के कुल 1510 केस सामने आए हैं. 13 अप्रैल को कुल 356 नए केस सामने आए थे. अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

11:33 April 14

मध्य प्रदेश में 700 के करीब संक्रमित

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं इंदौर में 74 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 411 हो गई है. मध्य प्रदेश में कुल 688 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक संक्रमण के कारण राज्य में 50 मौतें हुई हैं.

10:54 April 14

आंध्र प्रदेश में 470 से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में 34 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 473 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कराण अब तक नौ लोगों की मौत हुई है.

10:24 April 14

तीन मई तक रहेगा देश में लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने घोषणा की कि देशभर में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. इससे पहले 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लाकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका आज आखिरी दिन है.

09:57 April 14

महाराष्ट्र में 2300 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र के नागपुर में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नागपुर नगर निगम ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र में सोमवार को 352 नए केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2334 हो गई है.

09:52 April 14

गुजरात में 600 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 45 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 617 हो गई है. इनमें से 55 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 26 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

09:20 April 14

मोहाली में एक और संक्रमित, अब तक 56

पंजाब के मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालां ने बताया कि एक 56 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह पहले से संक्रमित महिला के परिवार की है. मोहाली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. 

08:59 April 14

24 घंटे में आए 1200 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई.

06:28 April 14

भारत में कोरोना में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,815 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.

वायरस से सोमवार शाम से 15 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 11 लोग महाराष्ट्र और चार दिल्ली के हैं.  

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 339 लोगों में से सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 43, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 11-11 लोगों की और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुयी है.

इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों में अंतर है. अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर प्रक्रियागत देरी के कारण है.

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,334 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे. राजस्थान में 873, मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562 और उत्तर प्रदेश में 558 मामले है. गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 539, आंध्र प्रदेश में 432 और केरल में 379 है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 247, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 185, पंजाब में 167, बिहार में 65, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

20:51 April 14

उत्तर प्रदेश में है 660 रोगी 

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 102 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 660 हो गई है. इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है और 49 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:46 April 14

महाराष्ट्र में 2600 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र से आज 350 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2684 हो गई है. अब तक संक्रमण के कारण 178 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 259 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.  

20:32 April 14

उत्तराखंड में दो और संक्रमित

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 37 लोगों को संक्रमित पाया गया है. इनमें से नौ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:27 April 14

झारखंड से आए तीन नए केस 

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

19:40 April 14

कर्नाटक में 13 और संक्रमित

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 260 हो गई है. इनमें से 10 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों में से 71 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 

19:31 April 14

तमिलनाडु में 1200 से ज्यादा संक्रममित

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य में कल तक 1173 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज 31 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. आज संक्रमित पाए गए लोगों में से 21 के संक्रमण का स्त्रोत एक ही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1204 हो गई है. 

19:26 April 14

जम्मू-कश्मीर में 278 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि केंद्र शासित प्रदेश में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से छह कश्मीर और दो केस जम्मू से सामने आए हैं. बता दें कि कश्मीर में 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 278 हो गई है.

19:24 April 14

पश्चिम बंगाल से आए 10 नए केस

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 120 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कारण कुल सात मौतें हुई हैं.

19:08 April 14

तेजी से बढ़ रही राजधानी में संक्रमितों की संख्या

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों में राजधानी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने बताया कि नौ अपैल को 51 केस आए थे, 10 अप्रैल को 183 केस आए थे, 11 अप्रैल को 166 केस आए थे और 13 अप्रैल को 356 नए केस आए थे. पिछले दो महिनों में प्रभावित देशों से कई नागरिक दिल्ली में आए थे. दिल्ली में ही तबलीगी जमात का आयोजन भी हुआ. इन कारणों से संक्रमण तेजी से बढ़े हैं.

18:41 April 14

केरल में 211 हो चुके हैं स्वस्थ

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी कि राज्य में आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस कन्नूर, कोझीकोड और कारसगोड से सामने आए हैं. संक्रमितों में से पांच विदेश से लौटे थे. राज्य में कुल संक्रमितों में से 173 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 211 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

18:36 April 14

मुंबई में 1750 से ज्यादा संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर पाकिला ने जानकारी दी कि मुंबई से कोरोना वायरस से संक्रमण के 204 नए केस सामने आए. संक्रमण के कराण आज 11 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1753 हो गई है. इनमें से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:27 April 14

पंजाब में दो और संक्रमित

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज आठ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 184 हो गई है. इनमें से 27 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण के कारण 13 मौतें हुई हैं. आज जो नए केस सामने आए हैं उनमें से छह पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

18:04 April 14

छत्तीसगढ़ में दो और संक्रमित

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य के कोरबा जिले में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

17:29 April 14

24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई. 

16:24 April 14

उत्तर प्रदेश में 650 से ज्यादा संक्रमि

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव(स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में 657 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 49 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और आठ लोगों की मौतें हुई हैं.

15:14 April 14

पुणे में चार और मौतें, अब-तक 38 मृत

महाराष्ट्र के पुणे में आज चार और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई. बता दें कि सभी रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं थी. पुणे में अब तक संक्रमण के कारण 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

15:05 April 14

हरियाणा में दो और लोग संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को संक्रमित पाया गया है. दो संक्रमित फरीजाबाद से हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 184 हो गई है. इनमें से 143 लोगों का इलाज चल रहा है. 39 लोगों को अस्पतला से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है.

14:57 April 14

राजस्थान में 1000 के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 72 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. ताजा केस जयपुर (71) और झुनझुनू से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 969 हो गई है. 

13:15 April 14

कर्नाटक में 250 से ज्यादा संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 258 हो गई है. इनमें से 65 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और नौ लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

12:15 April 14

महाराष्ट्र में 2400 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र से पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 121 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2455 हो गई है.

11:37 April 14

दिल्ली में 1500 से ज्यादा संक्रमित

राजधानी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली से अब तक कोरोना के कुल 1510 केस सामने आए हैं. 13 अप्रैल को कुल 356 नए केस सामने आए थे. अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

11:33 April 14

मध्य प्रदेश में 700 के करीब संक्रमित

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं इंदौर में 74 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 411 हो गई है. मध्य प्रदेश में कुल 688 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अब तक संक्रमण के कारण राज्य में 50 मौतें हुई हैं.

10:54 April 14

आंध्र प्रदेश में 470 से ज्यादा संक्रमित

आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में 34 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 473 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कराण अब तक नौ लोगों की मौत हुई है.

10:24 April 14

तीन मई तक रहेगा देश में लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने घोषणा की कि देशभर में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. इससे पहले 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लाकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका आज आखिरी दिन है.

09:57 April 14

महाराष्ट्र में 2300 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र के नागपुर में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नागपुर नगर निगम ने यह जानकारी दी है. महाराष्ट्र में सोमवार को 352 नए केस सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2334 हो गई है.

09:52 April 14

गुजरात में 600 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 45 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 617 हो गई है. इनमें से 55 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 26 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

09:20 April 14

मोहाली में एक और संक्रमित, अब तक 56

पंजाब के मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालां ने बताया कि एक 56 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह पहले से संक्रमित महिला के परिवार की है. मोहाली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. 

08:59 April 14

24 घंटे में आए 1200 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई.

06:28 April 14

भारत में कोरोना में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,815 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं.

वायरस से सोमवार शाम से 15 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 11 लोग महाराष्ट्र और चार दिल्ली के हैं.  

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 339 लोगों में से सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 43, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 11-11 लोगों की और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में सात-सात, कर्नाटक में छह, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुयी है.

इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों द्वारा घोषित आंकड़ों में अंतर है. अधिकारियों का कहना है कि यह अंतर प्रक्रियागत देरी के कारण है.

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,334 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे. राजस्थान में 873, मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562 और उत्तर प्रदेश में 558 मामले है. गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 539, आंध्र प्रदेश में 432 और केरल में 379 है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 247, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 185, पंजाब में 167, बिहार में 65, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.