ETV Bharat / bharat

कोरोना LIVE : 24 घंटों में 76,472 नए मामले, चार करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:58 PM IST

corona virus and deaths in india live update
कोरोना वायरस लाइव अपडेट

22:58 August 29

22:56 August 29

पंजाब में कोरोना के 1,474 नए मामले सामने आए 

पंजाब में कोरोना के 1,474 नए मामले सामने आए है, जबकि 1,083 रिकवरी और 41 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 50,848 हो गई है, जिसमें 34,091 रिकवरी और 1,348 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 15,409 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

22:55 August 29

उत्तराखंड में कोरोना के  658 नए मामले दर्ज किए गए

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 658 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18,571 पहुंच गई है,  जिसमें 5,735 सक्रिय मामले, 12,524 रिकवरी और 250 मौतें शामिल हैं.

22:52 August 29

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 81 मौतें दर्ज की गई

आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,548 कोरोना के नए मामले और 81 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,14,164 हो गई है जिसमें 97,681 सक्रिय मामलों और 3,796 मौतों शामिल हैं


 

22:50 August 29

पश्चिम बंगाल में कोविड 19 के 3,012 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड 19 के 3,012 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,312 रिकवरी और 53 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कोविड मामलों की कुल संख्या 1,56,766 हो गई है, जिनमें 25,996 सक्रिय मामले हैं, 1,27,644 डिस्चार्ज और 3,126 मौतें शामिल हैं. 

22:48 August 29

कर्नाटक में कोरोना के 8,324 नए मामले दर्ज 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में करोना के 8,324 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संकर्मित केसों की संख्या 3,27,076 हो गई है, जिसमें 5,483 मौतें, 2,35,128 डिस्चार्ज और 86,446 सक्रिय मामले शामिल हैं. 

22:46 August 29

राजस्थान में कोरोना के1,407 मामले दर्ज किए गए 

राजस्थान में कोरोना के1,407 मामले दर्ज किए गए और 13 मौतें रिपोर्ट की गईं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 78,777 और 1,030 हो गई है. राज्य में 14,776 सक्रिय मामले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

17:37 August 29

मेघालय में आठ नए मामले 

मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,248 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले से छह और दक्षिण गारो हिल्स जिले से दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 23 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 981 हो गई है.

वार ने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,257 मरीजों का इलाज चल रहा है, 981 लोग ठीक हो चुके है और 10 मरीजों की मौत हुई है.

17:36 August 29

हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह संक्रमित

ranjeet singh
मंत्री रणजीत सिंह

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. भाजपा-जेजेपी की सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक सिंह ने बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के ठीक पहले कोविड-19 की जांच करवाई थी जिसमें वह संक्रमणरहित पाए गए थे. लेकिन सत्र के बाद उनमें संक्रमण के लक्षण नजर आने लगे तो उन्होंने फिर से जांच करवाई.

विधायक ने ट्वीट किया, 'मैंने फिर से कोविड-19 जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. मेरी सेहत ठीक है लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं.'

सिंह (75) ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में रहने तथा अपनी-अपनी जांच करवाने का अनुरोध किया.

17:34 August 29

दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की मांग 35 फीसदी बढ़ी

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने से महानगर के अस्पतालों में बिस्तरों की मांग 35 फीसदी बढ़ गई है. यह जानकारी एक सरकारी आंकड़े में दी गई. 

कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों पर 30 जुलाई तक 18 फीसदी रोगी ही थे और 16,038 बिस्तरों में से केवल 2,958 बिस्तर ही उपयोग में थे. दस अगस्त को यह बढ़कर 23.02 फीसदी हो गया और 11 अगस्त को 23.40 फीसदी हो गया.

दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पतालों की तरफ से साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर यह 28 फीसदी हो गया और 14,135 बिस्तरों में 4004 बिस्तर इस्तेमाल में थे.

वेंटिलेटर युक्त कोविड आईसीयू के 1,229 बिस्तरों में से 473 (38 फीसदी) उपयोग में थे. 30 जुलाई को यह आंकड़ा 33 फीसदी था.

14:51 August 29

उत्तराखंड : आईटीबीपी के 34 जवान संक्रमित

आईटीबीपी के 34 जवान संक्रमित

अल्मोड़ा में 34 आईटीबीपी के जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. सभी जवानों को आईटीबीपी की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है. जिले में 21,216 लोगों की सैम्पलिंग हो चुकी है, जिसमें से 18,306 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है और 2,910 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. अभी तक जिले में कोरोना के कुल मामले 515 हो चुके हैं, जिसमें 122 मामले एक्टिव हैं.

12:19 August 29

24 घंटों में 151 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 151 और पुलिस कर्मियों का कोविड19 टेस्ट पॉजिटिव आया और पांच की मौत हुई. राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 14,792 तक पहुंच गई है, जिसमें 2,772 सक्रिय मामले, 11,867 रिकवर और 153 मौतें शामिल हैं. 

10:48 August 29

etv bharat
कोरोना अपडेट

➡️ कुल मामले : 33,87,948

➡️ ठीक हुए मामले : 26,48,998 (76.47%)👍  

➡️ एक्टिव मामले : 7,52,424 (21.72%)

➡️ मौतें : 62,550 (1.81%)

10:44 August 29

28 अगस्त तक 4,04,066,09 टेस्टिंग : आईसीएमआर

etv bharat
आईसीएमआर ने टेस्टिंग को लेकर दी जानकारी

भारतीय चिकित्सा अुनसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (28 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,04,066,09 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,28,761 सैंपल कल ​टेस्ट किए गए. 

10:08 August 29

प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन

etv bharat
वीकेंड लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन लागू हो चुका है.  

09:51 August 29

उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष को हुआ कोरोना 

उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुछ देर में उनके आवास पर डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है.

बंशीधर भगत ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बीते रोज हुई बैठकों और उसके अलावा आखिरी सप्ताह में संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने की अपील की है.

09:19 August 29

अब तक हुए चार करोड़ टेस्ट 

कोरोना वायरस की टेस्टिंग में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक चार करोड़ टेस्ट किए गए. 

09:17 August 29

पुदुचेरी में कोरोना के 604 नए मामले

etv bharat
पुदुचेरी कोरोना अपडेट

पुदुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुदुचेरी में आज 604 नए कोरोना के मामले और नौ मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 13,024 हो गई है, जिसमें 4,745 सक्रिय मामले, 8,080 रिकवर मामले और 199 मौतें शामिल हैं. 

09:17 August 29

अंडमान निकोबार कोरोना अपडेट

अंडमान और निकोबार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार 32 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, कुल मामलों की संख्या 3,050 हो गई है, जिसमें 564 सक्रिय मामले, 42 मौतें और 2,444 रिकवरी शामिल हैं.

08:50 August 29

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना वायरस के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 76,472 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,021 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,63,973 हो चुके हैं. इनमें से 26,48,999 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,52,424 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 62,550 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

22:58 August 29

22:56 August 29

पंजाब में कोरोना के 1,474 नए मामले सामने आए 

पंजाब में कोरोना के 1,474 नए मामले सामने आए है, जबकि 1,083 रिकवरी और 41 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 50,848 हो गई है, जिसमें 34,091 रिकवरी और 1,348 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 15,409 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

22:55 August 29

उत्तराखंड में कोरोना के  658 नए मामले दर्ज किए गए

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 658 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18,571 पहुंच गई है,  जिसमें 5,735 सक्रिय मामले, 12,524 रिकवरी और 250 मौतें शामिल हैं.

22:52 August 29

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 81 मौतें दर्ज की गई

आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,548 कोरोना के नए मामले और 81 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,14,164 हो गई है जिसमें 97,681 सक्रिय मामलों और 3,796 मौतों शामिल हैं


 

22:50 August 29

पश्चिम बंगाल में कोविड 19 के 3,012 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड 19 के 3,012 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,312 रिकवरी और 53 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कोविड मामलों की कुल संख्या 1,56,766 हो गई है, जिनमें 25,996 सक्रिय मामले हैं, 1,27,644 डिस्चार्ज और 3,126 मौतें शामिल हैं. 

22:48 August 29

कर्नाटक में कोरोना के 8,324 नए मामले दर्ज 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में करोना के 8,324 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संकर्मित केसों की संख्या 3,27,076 हो गई है, जिसमें 5,483 मौतें, 2,35,128 डिस्चार्ज और 86,446 सक्रिय मामले शामिल हैं. 

22:46 August 29

राजस्थान में कोरोना के1,407 मामले दर्ज किए गए 

राजस्थान में कोरोना के1,407 मामले दर्ज किए गए और 13 मौतें रिपोर्ट की गईं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 78,777 और 1,030 हो गई है. राज्य में 14,776 सक्रिय मामले हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

17:37 August 29

मेघालय में आठ नए मामले 

मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,248 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले से छह और दक्षिण गारो हिल्स जिले से दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 23 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में इस महामारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 981 हो गई है.

वार ने बताया कि राज्य में इस समय कोविड-19 के 1,257 मरीजों का इलाज चल रहा है, 981 लोग ठीक हो चुके है और 10 मरीजों की मौत हुई है.

17:36 August 29

हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह संक्रमित

ranjeet singh
मंत्री रणजीत सिंह

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. भाजपा-जेजेपी की सरकार का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक सिंह ने बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के ठीक पहले कोविड-19 की जांच करवाई थी जिसमें वह संक्रमणरहित पाए गए थे. लेकिन सत्र के बाद उनमें संक्रमण के लक्षण नजर आने लगे तो उन्होंने फिर से जांच करवाई.

विधायक ने ट्वीट किया, 'मैंने फिर से कोविड-19 जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. मेरी सेहत ठीक है लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं.'

सिंह (75) ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में रहने तथा अपनी-अपनी जांच करवाने का अनुरोध किया.

17:34 August 29

दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की मांग 35 फीसदी बढ़ी

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने से महानगर के अस्पतालों में बिस्तरों की मांग 35 फीसदी बढ़ गई है. यह जानकारी एक सरकारी आंकड़े में दी गई. 

कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों पर 30 जुलाई तक 18 फीसदी रोगी ही थे और 16,038 बिस्तरों में से केवल 2,958 बिस्तर ही उपयोग में थे. दस अगस्त को यह बढ़कर 23.02 फीसदी हो गया और 11 अगस्त को 23.40 फीसदी हो गया.

दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पतालों की तरफ से साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर यह 28 फीसदी हो गया और 14,135 बिस्तरों में 4004 बिस्तर इस्तेमाल में थे.

वेंटिलेटर युक्त कोविड आईसीयू के 1,229 बिस्तरों में से 473 (38 फीसदी) उपयोग में थे. 30 जुलाई को यह आंकड़ा 33 फीसदी था.

14:51 August 29

उत्तराखंड : आईटीबीपी के 34 जवान संक्रमित

आईटीबीपी के 34 जवान संक्रमित

अल्मोड़ा में 34 आईटीबीपी के जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. सभी जवानों को आईटीबीपी की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है. जिले में 21,216 लोगों की सैम्पलिंग हो चुकी है, जिसमें से 18,306 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है और 2,910 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. अभी तक जिले में कोरोना के कुल मामले 515 हो चुके हैं, जिसमें 122 मामले एक्टिव हैं.

12:19 August 29

24 घंटों में 151 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 151 और पुलिस कर्मियों का कोविड19 टेस्ट पॉजिटिव आया और पांच की मौत हुई. राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 14,792 तक पहुंच गई है, जिसमें 2,772 सक्रिय मामले, 11,867 रिकवर और 153 मौतें शामिल हैं. 

10:48 August 29

etv bharat
कोरोना अपडेट

➡️ कुल मामले : 33,87,948

➡️ ठीक हुए मामले : 26,48,998 (76.47%)👍  

➡️ एक्टिव मामले : 7,52,424 (21.72%)

➡️ मौतें : 62,550 (1.81%)

10:44 August 29

28 अगस्त तक 4,04,066,09 टेस्टिंग : आईसीएमआर

etv bharat
आईसीएमआर ने टेस्टिंग को लेकर दी जानकारी

भारतीय चिकित्सा अुनसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (28 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,04,066,09 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,28,761 सैंपल कल ​टेस्ट किए गए. 

10:08 August 29

प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन

etv bharat
वीकेंड लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन लागू हो चुका है.  

09:51 August 29

उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष को हुआ कोरोना 

उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुछ देर में उनके आवास पर डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है.

बंशीधर भगत ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बीते रोज हुई बैठकों और उसके अलावा आखिरी सप्ताह में संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने की अपील की है.

09:19 August 29

अब तक हुए चार करोड़ टेस्ट 

कोरोना वायरस की टेस्टिंग में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना वायरस के लिए अब तक चार करोड़ टेस्ट किए गए. 

09:17 August 29

पुदुचेरी में कोरोना के 604 नए मामले

etv bharat
पुदुचेरी कोरोना अपडेट

पुदुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुदुचेरी में आज 604 नए कोरोना के मामले और नौ मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या 13,024 हो गई है, जिसमें 4,745 सक्रिय मामले, 8,080 रिकवर मामले और 199 मौतें शामिल हैं. 

09:17 August 29

अंडमान निकोबार कोरोना अपडेट

अंडमान और निकोबार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार 32 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, कुल मामलों की संख्या 3,050 हो गई है, जिसमें 564 सक्रिय मामले, 42 मौतें और 2,444 रिकवरी शामिल हैं.

08:50 August 29

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना वायरस के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 76,472 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,021 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,63,973 हो चुके हैं. इनमें से 26,48,999 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,52,424 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है. 

देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 62,550 हो गई है.

स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर 76.24 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.83 प्रतिशत पर आ गई है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.