ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में होगा इलाज

author img

By

Published : May 25, 2020, 7:52 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Congress leader Ashok Chavan tests corona positive
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चह्वाण.

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर देर रात संभवत: लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी.

राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

गौर करने वाली बात यह है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री चह्वाण कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले उद्धव ठाकरे सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं. उनसे पहले एनसीपी कोटे से मंत्री जितेंद्र अहवाद संक्रमित हुए थे. आवास मंत्री जितेंद्र मुंबई के अस्पताल में दो हफ्ते से ज्यादा समय तक रहने के बाद स्वस्थ घोषित किए गए थे.

इसके पूर्व नांदेड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अशोक चह्वाण को कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्हें पहले होम क्वारंटाइन किया गया था और फिर नांदेड़ के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

चह्वाण ने पिछले हफ्ते मुंबई में कुछ बैठकों में हिस्सा लिया था और उसके बाद मराठवाड़ा के अपने गृह जिले में लौट आए थे. वह सोमवार को दिन में ही बेहतर इलाज के लिए नांदेड़ से मुंबई चल दिए थे.

गौरतलब है कि अब तक कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है.

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर देर रात संभवत: लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के एक नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी.

राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

गौर करने वाली बात यह है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री चह्वाण कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले उद्धव ठाकरे सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं. उनसे पहले एनसीपी कोटे से मंत्री जितेंद्र अहवाद संक्रमित हुए थे. आवास मंत्री जितेंद्र मुंबई के अस्पताल में दो हफ्ते से ज्यादा समय तक रहने के बाद स्वस्थ घोषित किए गए थे.

इसके पूर्व नांदेड़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अशोक चह्वाण को कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उन्हें पहले होम क्वारंटाइन किया गया था और फिर नांदेड़ के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

चह्वाण ने पिछले हफ्ते मुंबई में कुछ बैठकों में हिस्सा लिया था और उसके बाद मराठवाड़ा के अपने गृह जिले में लौट आए थे. वह सोमवार को दिन में ही बेहतर इलाज के लिए नांदेड़ से मुंबई चल दिए थे.

गौरतलब है कि अब तक कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.