ETV Bharat / bharat

प्रियंका का योगी सरकार से सवाल - 879 बसों के कागजात पूरी तरह ठीक, उन्हें क्यों रोका - कांग्रेस की बसें

दिल्ली सहित अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आगे आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच टकराव जारी है. ताजा घटनाक्रम में प्रियंका ने दावा किया है कि कांग्रेस ने जिन वाहनों की सूची उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी है, उनमें 879 बसों के कागजात पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने बसों को यूपी सीमा पर रोके जाने को लेकर योगी सरकार से सवाल भी किए हैं.

buses of congress
बसों पर प्रियंका का दावा
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:19 AM IST

Updated : May 20, 2020, 12:16 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई बसों में 879 के कागजात पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने योगी सरकार से सवाल किए हैं कि आखिर किस आधार पर बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.

अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस शिकायत पर जांच कर रही है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फर्जीवाड़े का आरोप लगाए जाने के बाद प्रियंका ने मंगलवार शाम दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'उप्र सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पाई गई. ऊँचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है. इधर दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं. कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए..'

priyanka
प्रियंका गांधी का ट्वीट

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, '..हम आपको कल 200 बसें की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे. बेशक, आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा. लोग बहुत कष्ट में हैं. दुखी हैं. हम और देर नहीं कर सकते.'

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने बसें चलाने की पहल करते हुए अनुमति भी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: मजदूरों की मदद को आगे आईं प्रियंका, योगी सरकार से बसें चलाने की अपील

इसके बाद मंगलवार को यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने कहा- कांग्रेस की भेजी बसों की लिस्ट में दोपहिया व ऑटो के नंबर

इसके बाद प्रियंका ने दो और पत्र लिखे. बाद में मंगलवार को ही देर शाम प्रियंका के निजी सचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा भेजी गई बसों में 879 के कागजात पूरी तरह ठीक हैं. उन्होंने योगी सरकार से सवाल किए हैं कि आखिर किस आधार पर बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.

अलवर के कांग्रेस नेता ने भरतपुर के थाने में आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) और अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस शिकायत पर जांच कर रही है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फर्जीवाड़े का आरोप लगाए जाने के बाद प्रियंका ने मंगलवार शाम दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'उप्र सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पाई गई. ऊँचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है. इधर दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं. कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए..'

priyanka
प्रियंका गांधी का ट्वीट

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, '..हम आपको कल 200 बसें की नई सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे. बेशक, आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा. लोग बहुत कष्ट में हैं. दुखी हैं. हम और देर नहीं कर सकते.'

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने बसें चलाने की पहल करते हुए अनुमति भी मांगी थी.

यह भी पढ़ें: मजदूरों की मदद को आगे आईं प्रियंका, योगी सरकार से बसें चलाने की अपील

इसके बाद मंगलवार को यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने कहा- कांग्रेस की भेजी बसों की लिस्ट में दोपहिया व ऑटो के नंबर

इसके बाद प्रियंका ने दो और पत्र लिखे. बाद में मंगलवार को ही देर शाम प्रियंका के निजी सचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : May 20, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.