ETV Bharat / bharat

नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी कांग्रेस : रिपुन बोरा - CAB in Parliament

केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पेश किये जाने से पहले कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बिल असंवैधानिक है और कांग्रेस इसका विरोध करेगी.

रिपिन बोरा
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:11 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से अगले सप्ताह नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है, लेकिन इसके पहले ही विवाद शुरू हो गया है. CAB के खिलाफ उत्तर-पूर्व के राज्यों से आवाज बुलंद होने लगी है.

प्रस्तावित बिल को लेकर मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, 'यह बिल पूरी तरह से अंसवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं.'

असम प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोरा ने कहा, 'पिछली बार यह बिल लोकसभा से पास हो गया था, लेकिन जिस तरह लोकसभा मे कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया था उसी तरह इस बार भी हम इसका विरोध करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'यह बिल पूरी तरह से अंसवैधानिक है. यह बिल लोगों को बेवकूफ बनाएगा, विशेष कर राज्य की हिन्दू बंगाली जनता को इससे संरक्षण नहीं मिलेगा. यह बिल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लाया जा रहा है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं.'

पढ़ें- गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

वहीं, इस मामले पर भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने कहा है कि CAB को लेकर कांग्रेस गैरजरूरी मुद्दा उठा रही है, नॉर्थ ईस्ट में आज कांग्रेस के पास न तो सरकार है और न ही कोई सपोर्ट, इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस के संसद भी कम हो गए हैं. उनके पास जनता का भी समर्थन नहीं है.

CAB कोई नया बिल नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि शीतकालीन सत्र में यह बिल लाया जाएगा.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से अगले सप्ताह नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है, लेकिन इसके पहले ही विवाद शुरू हो गया है. CAB के खिलाफ उत्तर-पूर्व के राज्यों से आवाज बुलंद होने लगी है.

प्रस्तावित बिल को लेकर मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, 'यह बिल पूरी तरह से अंसवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं.'

असम प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोरा ने कहा, 'पिछली बार यह बिल लोकसभा से पास हो गया था, लेकिन जिस तरह लोकसभा मे कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया था उसी तरह इस बार भी हम इसका विरोध करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'यह बिल पूरी तरह से अंसवैधानिक है. यह बिल लोगों को बेवकूफ बनाएगा, विशेष कर राज्य की हिन्दू बंगाली जनता को इससे संरक्षण नहीं मिलेगा. यह बिल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लाया जा रहा है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं.'

पढ़ें- गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा

वहीं, इस मामले पर भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने कहा है कि CAB को लेकर कांग्रेस गैरजरूरी मुद्दा उठा रही है, नॉर्थ ईस्ट में आज कांग्रेस के पास न तो सरकार है और न ही कोई सपोर्ट, इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस के संसद भी कम हो गए हैं. उनके पास जनता का भी समर्थन नहीं है.

CAB कोई नया बिल नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि शीतकालीन सत्र में यह बिल लाया जाएगा.

Intro:New Delhi: The Centre is likely to introduce the Citizenship Amendment Bill (CAB) in the coming week in the Parliament evenas voice against the contentious bill is also coming loud and clear from the northeastern states.


Body:"CAB is not a controversial Bill. Rather it would make the genuine people a legal citizen...Though the business list of both Lok Sabha and Rajya Sabha does not have CAB this week, but in the coming weeks of the winter session this bill will be introduced," said BJP MP from Assam Rajdeep Roy to ETV Bharat.

He said that Home Minister Amit Shah, Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal and North East Democratic Alliance (NEDA) have visited the length and breadth of Northeast and they have talked with the common citizen over the bill.

"Our Governmnet is bringing the bill after proper consultations with all stakeholders," said Roy.

Coming down heavily on Congress, the MP from Assam's Silchar Lok Sabha constituency said that Congress does not have any issue "so they are trying to make their presence by raising their voice."

On the otherhand, Congress Rajya Sabha MP and Assam Pradesh Congress Committee (APCC) president Ripun Bora said that CAB is totally illegal and his party would oppose it tooth and nail.

"On earlier occasions also, we have opposed the bill. We will continue our protest against the bill," said Bora adding "BJP government is trying to get political milage from CAB."

"They (BJP) has given wrong conception that CAB will protect Hindus...instead this bill will make the already living Hindu population in Northeast a minority," said Bora.


Conclusion:In the 16th Parliament, the BJP government had passed the bill in the Lok Sabha but it was not passed in the Rajya Sabha following vigorous protest by the opposition.

Now, the government need to table a fresh version of the CAB in the winter session.

The bill seeks to amend the Citizenship Act, 1955 and grant citizenship to Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi and Christian immigrants from Pakistan, Bangladesh and Afganistan who have illegally migrated into India.

A 15 member Congress delegation from Manipur has been campaigning in New Delhi against the bill since last week.

Apart from meeting leaders of different political parties, the Congress delegation is also trying to meet Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.