नई दिल्ली : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सहमति पत्र (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ. इसमें साइबर सुरक्षा, बायोएनेर्जी और स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधित विषय को शामिल किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनारो में समझौता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनारो के बीच शनिवार को बातचीत के बाद समझौता किए. दोनों देशों ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, जैव ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खनन, सांस्कृतिक आदान प्रदान, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों में नयी गति पैदा करने के उद्देश्य से आज विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्राजील के बीच जैव ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा तेल एवं प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए.
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच निवेश सहयोग एवं सुविधा संधि की भी घोषणा की गई और आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहयोग को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौता हुआ.
इसमें कहा गया है कि प्रारंभिक बाल्यावस्था के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने को लेकर दोनों देशों में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा स्वास्थ्य एवं औषधि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत पहुंचे ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो, पीएम मोदी ने किया स्वागत
कई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
समझौता के अनुसार भारत और ब्राजील ने पारंपरिक औषधि व्यवस्था एवं होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों ने 2020 से 2024 की अवधि के लिये सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम की भी घोषणा की. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौता किया गया.
विदेश मंत्रालय की जानकारी में कहा गया है कि भारत और ब्राजील ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी समझौता ज्ञापन किया. दोनों देशों ने वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते को लागू करने के लिये वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग कार्यक्रम का भी आदान प्रदान किया.
इसमें कहा गया है कि दोनों देशों के बीच भूगर्भ एवं खनिज संसाधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं के बीच वार्ता के बाद इंवेस्ट इंडिया और ब्राजील के कारोबार एवं निवेश प्रोत्साहन एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए.
इसमें कहा गया है कि इसके अलावा पशुपालन एवं डेयरी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये संयुक्त आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.
इसके अनुसार दोनों देशों ने जैव ऊर्जा के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये भारत में शीर्ष संस्थान स्थापित करने को लेकर सहयोग बढ़ाने पर समझौता पर हस्ताक्षर किया.
इसे भी पढ़ें- ब्राजील की मंत्री टेरेजा क्रिस्टीना ने रामविलास पासवान से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित किया
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में आप भारत की विविधता को देखेंगे. ब्राजील भी ऐसा देश है, जो त्योहारों को धूम-धाम से मनाता है. भारत के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए मैं (ब्राजील के राष्ट्रपति) आपका धन्यवाद करता हूं.
बता दें, आज ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. उनका स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
गौरतलब है, राष्ट्रपति बोलसोनारो शुक्रवार को भारत आए थे. हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया था. वहीं इसके पहले मुरलीधरन ने अपने ट्वीट में कहा, 'हमारे सम्माननीय अतिथि राष्ट्रपति बोलसोनारो का भारत के लोगों और सरकार की ओर से हृदय से स्वागत.'
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने संवाददाताओं को बताया था, 'राष्ट्रपति बोलसोनारो की यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह यात्रा हमारे सामरिक संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करने और प्रमुखता से आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी.'
उन्होंने कहा, 'इस यात्रा से भारत-ब्राजील के बीच बहुआयामी संबंधों के और विस्तार पाने तथा मजबूत होने की उम्मीद है.'
भारत की यात्रा पर राष्ट्रपति बोलसोनारो
राष्ट्रपति बोलसोनारो 24-27 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वे 26 जनवरी 2020 को भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले ब्राजील के किसी राष्ट्रपति की पिछली भारत यात्रा अक्टूबर 2016 में राष्ट्रपति मिशेल टेमर द्वारा गोवा में आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर 2019 में ग्यारहवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रासीलिया गए थे.
यह राष्ट्रपति बोलसोनारो का भारत का पहला राजकीय दौरा है. इससे पहले 1996 और 2004 में हमारे गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रह चुके हैं.
25 जनवरी को राष्ट्रपति बोलसोनारो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे जो उनके सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्ता करेंगे. उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री भी राष्ट्रपति बोलसोनारो से मुलाकात करेंगे. 27 जनवरी को राष्ट्रपति बोलसोनारो भारत-ब्राजील व्यापार मंच में भारतीय और ब्राजील के कारोबारियों को संबोधित करेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्राजील एक घनिष्ठ और बहुआयामी संबंध साझा करते हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंध दोनों देशों के सामान्य वैश्विक दृष्टिकोण, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्धता पर आधारित हैं.