ETV Bharat / bharat

एनसीआरबी रिपोर्ट : 2018 में हर दिन औसतन 80 हत्याएं और 91 बलात्कार

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2018 में देशभर में हर दिन औसतन 80 हत्याएं, 289 अपहरण और 91 बलात्कार की घटनाएं हुईं. रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तुलना में 2018 में देश में अपराधों में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि प्रति लाख जनसंख्या अपराध दर 2017 में 388.6 से घटकर 2018 में 383.5 हो गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

average-80-murders-91-rapes-daily-in-ncrb-data 2018
एनसीआरबी
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2018 में देशभर में हर दिन औसतन 80 हत्याएं, 289 अपहरण और 91 बलात्कार की घटनाएं हुईं.

कुल मिलाकर 50,74,634 संज्ञेय अपराधों में 31,32,954 भारतीय दंड संहिता (IPC) अपराध और 19,41,680 अपराध विशेष और स्थानीय कानून (SLL) के तहत 2018 में दर्ज किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, 2017 की तुलना में इस वर्ष देश में अपराधों में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

average-80-murders-91-rapes-daily-in-ncrb-data-2018
एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ें...

वर्ष 2018 के दौरान हत्या के कुल 29,017 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2017 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत (28,653 मामले) ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा हत्या के मामले 'विवाद' के विषय में 9,623 दर्ज हुए, व्यक्तिगत विवाद या दुश्मनी के 3,875 मामले और फायदे के 2,995 मामले दर्ज हुए.

अपहरण के मामले 2018 में 10.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इस वर्ष 1,05,734 प्राथमिकी दर्ज की गई. 2017 में 95,893 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में यह संख्या 88,008 थी. कुल 1,05,536 व्यक्तियों में 24,665 पुरुष और 80,871 महिलाओं के अपहरण या अपहरण की कोशिश की सूचनाएं मिलीं. इनमें 63,356 अपहरण केस में 15,250 बच्चे और 48,106 बच्चियां शामिल थीं और 42,180 वयस्कों में 9,415 पुरुष और 32,765 महिलाएं शामिल थीं.

एनसीआरबी के अनुसार 2018 के दौरान कुल 92,137 अपहरण से जुड़े मामलों या अपहरण किए गए लोगों में 22,755 पुरुष और 69,382 महिलाओं का बचाव किया गया. इनमें से 91,709 जीवित और 428 व्यक्ति मृत थे.

इसे भी पढे़ं- हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा : एनसीआरबी

2018 में 'महिलाओं के खिलाफ अपराध' श्रेणी के तहत दर्ज मामलों की संख्या 3,78,277 थी जबकि 2017 में 3,59,849 और 2016 में 3,38,954 थी. आईपीसी की धारा 376 तहत परिभाषित बलात्कार के मामलों की संख्या 33,356 रही. वहीं 2017 में 32,559 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए जबकि 2016 में यह संख्या 38,947 थी. यह आंकड़ों में बताया गया है.

एनसीआरबी के अनुसार कुल अपराध संख्या में 2017 के (50,07,044 मामलों) के पंजीकरण के मुकाबले वर्ष 2018 में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि प्रति लाख जनसंख्या अपराध दर 2017 में 388.6 से घटकर 2018 में 383.5 हो गई है.

आपको बता दें कि एनसीआरबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है, जोकि भारतीय दंड संहिता और देश में विशेष और स्थानीय कानूनों द्वारा परिभाषित अपराध आंकड़ों को एकत्र करने और उनका विश्लेषण करने के लिए जिम्मेदार है.

नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2018 में देशभर में हर दिन औसतन 80 हत्याएं, 289 अपहरण और 91 बलात्कार की घटनाएं हुईं.

कुल मिलाकर 50,74,634 संज्ञेय अपराधों में 31,32,954 भारतीय दंड संहिता (IPC) अपराध और 19,41,680 अपराध विशेष और स्थानीय कानून (SLL) के तहत 2018 में दर्ज किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, 2017 की तुलना में इस वर्ष देश में अपराधों में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

average-80-murders-91-rapes-daily-in-ncrb-data-2018
एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ें...

वर्ष 2018 के दौरान हत्या के कुल 29,017 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2017 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत (28,653 मामले) ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा हत्या के मामले 'विवाद' के विषय में 9,623 दर्ज हुए, व्यक्तिगत विवाद या दुश्मनी के 3,875 मामले और फायदे के 2,995 मामले दर्ज हुए.

अपहरण के मामले 2018 में 10.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इस वर्ष 1,05,734 प्राथमिकी दर्ज की गई. 2017 में 95,893 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में यह संख्या 88,008 थी. कुल 1,05,536 व्यक्तियों में 24,665 पुरुष और 80,871 महिलाओं के अपहरण या अपहरण की कोशिश की सूचनाएं मिलीं. इनमें 63,356 अपहरण केस में 15,250 बच्चे और 48,106 बच्चियां शामिल थीं और 42,180 वयस्कों में 9,415 पुरुष और 32,765 महिलाएं शामिल थीं.

एनसीआरबी के अनुसार 2018 के दौरान कुल 92,137 अपहरण से जुड़े मामलों या अपहरण किए गए लोगों में 22,755 पुरुष और 69,382 महिलाओं का बचाव किया गया. इनमें से 91,709 जीवित और 428 व्यक्ति मृत थे.

इसे भी पढे़ं- हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा : एनसीआरबी

2018 में 'महिलाओं के खिलाफ अपराध' श्रेणी के तहत दर्ज मामलों की संख्या 3,78,277 थी जबकि 2017 में 3,59,849 और 2016 में 3,38,954 थी. आईपीसी की धारा 376 तहत परिभाषित बलात्कार के मामलों की संख्या 33,356 रही. वहीं 2017 में 32,559 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए जबकि 2016 में यह संख्या 38,947 थी. यह आंकड़ों में बताया गया है.

एनसीआरबी के अनुसार कुल अपराध संख्या में 2017 के (50,07,044 मामलों) के पंजीकरण के मुकाबले वर्ष 2018 में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हालांकि प्रति लाख जनसंख्या अपराध दर 2017 में 388.6 से घटकर 2018 में 383.5 हो गई है.

आपको बता दें कि एनसीआरबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है, जोकि भारतीय दंड संहिता और देश में विशेष और स्थानीय कानूनों द्वारा परिभाषित अपराध आंकड़ों को एकत्र करने और उनका विश्लेषण करने के लिए जिम्मेदार है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL24
NCRB-CRIME-2018-DATA
Average 80 murders, 91 rapes daily in 2018: NCRB data
         New Delhi, Jan 9 (PTI) An average of 80 murders, 289 kidnappings and 91 rapes were reported every single day across the country in 2018, according to the latest data by the National Crime Records Bureau (NCRB).
         Altogether, 50,74,634 cognizable crimes comprising 31,32,954 Indian Penal Code (IPC) crimes and 19,41,680 Special and Local Laws (SLL) crimes were registered in 2018, up from 50,07,044 in 2017, the data stated.
         A cognizable offence or case is defined as the one which an officer incharge of a police station may investigate without the order of a magistrate and effect arrest without warrant.
         A total of 29,017 cases of murder were registered during 2018, showing an increase of 1.3 per cent over 2017 (28,653 cases).
          'Disputes' (9,623 cases) were the motive in highest number of murder cases during the year followed by 'personal vendetta or enmity' (3,875 cases) and 'gain' (2,995 cases), the data stated.
         Kidnapping and abduction cases showed a jump of 10.3 per cent in 2018 when 1,05,734 FIRs were registered. In 2017, 95,893 such cases were registered, while the number stood at 88,008 in 2016, the NCRB said.
         A total of 1,05,536 (24,665 male and 80,871 female) persons were reported kidnapped or abducted, out of which 63,356 (15,250 male and 48,106 female) were children and 42,180 (9,415 male and 32,765 female) were adult during 2018, the data showed.
         During 2018, a total of 92,137 kidnapped or abducted persons (22,755 male and 69,382 female) were recovered out of which 91,709 were recovered alive and 428 persons were dead, according to the NCRB.
         The number of cases registered under the 'crime against women' category in 2018 was 3,78,277, up from 3,59,849 in 2017 and 3,38,954 in 2016. The number of rape cases, as defined in IPC section 376, were 33,356 in 2018.
         In 2017, 32,559 rape cases were registered, while in 2016 the number stood at 38,947, the data stated.
         According to the NCRB, though the overall crime numbers show an increase of 1.3 per cent in registration of cases over 2017 (50,07,044 cases), crime rate per lakh population has come down from 388.6 in 2017 to 383.5 in 2018.
         TheNCRB, under the Union Ministry of Home Affairs, is responsible for collecting and analysing crime data as defined by the Indian Penal Code and special and local laws in the country. PTI KIS
DV
DV
01091317
NNNN
Last Updated : Jan 10, 2020, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.