लातेहार: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड के लातेहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति चाहता है कि यहां भव्य मंदिर बने, लेकिन कांग्रेस पार्टी बार-बार अड़गे लगाती रहती थी. पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी.
शाह ने कहा, 'भाजपा संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर विवाद सुलझाना चाहती थी और अब इस मामले में न्यायालय का फैसला आ गया है, जिससे गगनचुंबी राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.'
उन्होंने जनसमूह से सवाल किया कि क्या वह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं, जिस पर भीड़ ने जोरदार ढंग से मंदिर निर्माण की बात का स्वागत किया.
कश्मीर पर शाह का बयान
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'कश्मीर की समस्या का निदान नरेन्द्र मोदी सरकार ने ही किया. सत्तर वर्षों से यह मामला लंबित था, लेकिन हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा कर वहां विकास का रास्ता खोल दिया और आतंकियों के प्रवेश का द्वार बंद कर दिया.'
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी यह बतायें कि आजादी के बाद सत्तर वर्षों में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या कार्य किये.'
झारखंड पर क्या कहा शाह ने
शाह ने आगे कहा कि आप ये मत सोचना कि आप विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री चुनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा आप सबसे कहना है कि आपका एक वोट झारखंड के विकास के लिए है, झारखंड को आगे बढ़ाने वाला है.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं भाजपा को भी बधाई देना चाहता हूं कि इन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए लातेहार की क्रांतिकारी भूमि को पसंद किया है. मैं लातेहार की क्रांतिकारी भूमि को प्रणाम करता हूं.
शाह ने आजादी की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि सन् 1857 की क्रांति में जब अंग्रजों के खिलाफ जब पूरा देश लड़ रहा था, तब सबसे बड़ी लड़ाई पलामू के लोगों ने लड़ी थी, यहां की जन-जातियों ने खुलकर हिस्सा लिया और क्रांति की मशाल को जलाए रखा.
उन्होंने आगे कहा कि गत चुनाव में मैंने कहा था कि एक बार आप पूर्ण बहुमत दे दीजिये, हम झारखंड को विकास के रस्ते पर ले जाएंगे. मुझे आनंद है कि आज 5 साल बाद जब यहां आया हूं, तो हमारे रघुबर दासजी ने झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का काम किया है.