नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के 100 सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं. बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में हुए बदलाव के बाद ये पहली भेंट है.
गृहमंत्री से बैठक के बाद कुपवाड़ा के सरपंच मीर जुनैद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मुलाकात में हमने गृहमंत्री अमित शाह से मांग कि की वह 2 माह के अंदर जम्मू कश्मीर में बीडीसी के चुनाव कराएं.
उन्होंने कहा कि हमारी लंबे समय से मांग थी कि से 73, 74 संशोधन किया जाए जिसको अमित शाह ने मंजूरी दे दी है.
मीर जुनैद ने बताया कि अमित शाह के साथ ही बैठक में उन्होंने हमसे यह कहा कि जम्मू कश्मीर का अब अगला जो भी मुख्यमंत्री होगा वह हम पंच-सरपंचों में से ही कोई एक होगा. इसके अलावा अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में हमें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भी वादा किया है.
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा से आए सरपंच ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हमसे वादा किया है कि लगभग 1 से 2 माह के भीतर जम्मू कश्मीर के लोगों को लगभग 500 नई योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा शाह ने जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का भी वादा किया है.
पढ़ें- घाटी में दिन में प्रतिबंधों में ढील, लेकिन पसरा रहा सन्नाटा
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से आई प्रतिनिधि नीलम कौल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस बैठक में अमित शाह ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार प्रदेश के हर गांव में कम से कम 5 लोगों को रोजगार देगी.
उन्होंने कहा कि हमें कई बार जम्मू कश्मीर से दिल्ली आना होता है और इसीलिए हमने मांग की कि हमारी मासिक आय ढाई हजार से बढ़ाकर कुछ अधिक कर दी जाए जिसपर अमित शाह ने पूरा भरोसा दिलाया.