मुंबई : फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है. उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई है, लेकिन हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह बता सकते हैं. हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि सुबह सोकर उठने के बाद सुशांत ने जूस पिया. उस वक्त उनके घर पर उनका क्रिएटिव मैनेजर, कुक और एक नौकर मौजूद था. जूस पीने के बाद वह अपने कमरे में चले गए. साढ़े दस बजे के करीब कुक ने खाने में क्या बनाना है पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद मैनेजर ने उन्हें कॉल किया. कॉन न उठने पर उन्होंने उनकी बहन को फोन करके बुलाया. उनकी बहन ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रूम खोला. इस दौरान वह पंखे से लटके पाए गए.
पुलिस के मुताबिक उन्होंने 10 से एक बजे के बीच में आत्महत्या की होगी. सुशांत कुछ दिन से डिप्रेशन में थे, जिसका इलाज भी चल रहा था.
उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना की जानकारी सबसे पहले उनके घर में काम करने वाले नौकर ने दी. रात को उनके कुछ दोस्त घर पर आए थे. पुलिस उनसे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अभिनेता कई दिनों से डिप्रेशन में थे. चार दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालिन ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
सुशांत सिंह राजपूत ने अंतिम बार इंस्टाग्राम पर अपने मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. उन्होंने लिखा था कि आंसुओं से भाप बनता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक कुछ दिन के लिए जीवन, दोनों के बीच बातचीत'. बता दें कि उनकी माता का निधन कई वर्ष पहले ही हो चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल हिंदी धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी.
काय पो चे फिल्म में वे बतौर अभिनेता नजर आए थे. इस फिल्म में इनके अभिनय को खूब सराहा गया था. इसके बाद इन्होंने परणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया.
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के जीवन पर आधरित फिल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये से अधिक थी.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 2019 में आई छिछोरे थी.
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार के पटना में हुआ था.
उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने डांस क्लास ज्वाइन कर लिए थे.