नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि कैलाश मानसरोवर के राजमार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह मार्ग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से होकर जा रहा है.
गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि चारधाम परियोजना पर काम पूरी गति से चल रहा है. इस परियोजना की लागत करीब 12,000 करोड़ रुपए है.
मंत्री ने आगे कहा कि पिथौरागढ़ से होकर जाने वाले कैलाश मानसरोवर राजमार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. एक बार जब यह पूरा हो जाएगा तो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिथौरागढ़ के रास्ते मानसरोवर ले जाउंगा.
गडकरी ने हाल ही में धारचूला से लिपुलेख के लिए सड़क संपर्क तैयार करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तारीफ की थी. इस मार्ग को आम तौर पर कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग के नाम से जाना जाता है.
पढ़े :कोरोना का प्रकोप : इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा