रुद्रप्रयाग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रुद्रप्रयाग (Union Home Minister Amit Shah in Rudraprayag) पहुंचकर भगवान रुद्रनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से मुलाकात की और बीजेपी की उपलब्धियों के पर्चे भी बांटे. इस दौरान अमित शाह पहाड़ी टोपी पहने नजर आए. उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा.
गृह मंत्री ने पूर्व सैनिकों से किया संवाद
गृह मंत्री अमित शाह ने 6 जगहों पर वर्चुअल माध्यम से पूर्व सैनिकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि वे बाबा रुद्रनाथ का आशीर्वाद लेकर आए हैं. देश की सुरक्षा में उत्तराखंड का युवा तैनात है. सबसे बड़ा बलिदान देवभूमि का रहा है. जनता सीडीएस बिपिन रावत के योगदान को हमेशा याद करती रहेगी. 1734 शहीद परिवारों के घरों से मिट्टी लेकर सैन्य धाम बनाया जा रहा है. उनके घोषणा पत्र में हमेशा सैनिकों का ध्यान रखा गया.
पूर्व सैनिकों के साथ संवाद समाप्त होने के बाद गृहमंत्री ने स्वयं महिला सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया. वे रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, कर्णप्रयाग, बदरीनाथ, थराली और केदारनाथ विधानसभाओं से वर्चुअली जुड़े. संवाद में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार घपले और घोटालों की सरकार रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 14 करोड़ गरीब माताओं को गैस सिलेंडर दिए जा चुके हैं. 7 करोड़ गरीब लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनका लाभ गरीब वर्ग को मिल रहा है. चारधामों में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं प्रसाद बनाने का कार्य कर रही हैं. इससे उन्हें रोजगार मिल रहा है. इस बार उत्तराखंड में दोबारे बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है.
जो 70 साल में नहीं हुआ, 7 सात में हो गया
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया. यह ऐतिहासिक कदम है. जो 70 साल में नहीं हो सका, वो सात साल में हो गया है. देश की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने कई कार्य किए हैं. अमित शाह के डोर टू डोर कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. गृहमंत्री बिना मास्क लगाए ही स्थानीय व्यापारियों एवं जनता से मिले. इस दौरान उन्हें उनके कार्यकर्ताओं एवं सुरक्षा गार्ड ने घेरे रखा. काफी भीड़भाड़ होने के बावजूद भी लोगों को नहीं हटाया गया. कोरोना महामारी के कारण जहां लोग पहले ही परेशान हैं, वहीं गृह मंत्री के कार्यक्रम में कोरोना के प्रति लोगों में कोई भी जागरुकता नहीं देखी गई.
केदारनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी को है डर
रुद्रप्रयाग जिले में दो सीटे हैं, जिनमें रुद्रप्रयाग व केदारनाथ विधानसभा सीट हैं. केदारनाथ विधानसभा से बीजेपी ने दो दिन पहले ही पूर्व विधायक शैलारानी रावत को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने नामांकन किया है और इसी दिन अमित शाह भी रुद्रप्रयाग पहुंचे. उनके कार्यक्रम को केदारनाथ विधानसभा से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जाटलैंड में गरजे अखिलेश, कहा - 'भाजपा के हालात कैसे हैं, न्यौता देना पड़ रहा है'
केदारनाथ धाम में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कार्य हो रहे हैं, लेकिन इस विधानसभा में पिछली बार बीजेपी की बहुत बड़ी हार हुई थी. बीजेपी प्रत्याशी को चौथे नंबर पर आना पड़ा था. ऐसे में गृह मंत्री के जनपद दौरे को केदारनाथ विधानसभा सीट से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को खतरा नजर आ रहा है. यहां से बीजेपी को सही रिपोर्ट नहीं मिली है. ऐसे में अमित शाह को रुद्रप्रयाग पहुंचकर जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करनी पड़ी.
पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर बरसे अमित शाह
वर्चुअली जन संवाद कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार थी. हरीश रावत ने आखिरकार अपनी विधानसभा सीट सेट कर दी है. उन्हें रामनगर से हारने का डर सता रहा था. हरीश रावत ने अपने नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर में कौन से काम किए हैं. उसे जनता को बताएं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार में स्टिंग ऑपरेशन और घोटाले हुए हैं. जनता कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है.