ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा 2023 : दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन - पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा

अमरनाथ तीर्थयात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. अब तक दो लाख से अधिक लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

Amarnath Yatra More than two lakh devotees have visited Baba Barfani
अमरनाथ यात्रा : दो लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:37 AM IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 21,000 से अधिक लोगों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए. इसके साथ ही इस वार्षिक यात्रा के पहले 15 दिन में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'आज 21,401 श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथजी के दर्शन किए, इसके साथ, इस वर्ष यात्रा के शुरुआती 15 दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर दो लाख के आंकड़े को पार कर गई.

अब तक कुल 2,08,415 श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं.' शनिवार को दर्शन करने वालों में 15,510 पुरुष, 5,034 महिलाएं, 617 बच्चे और 240 साधु शामिल थे. प्रवक्ता ने कहा, 'तीर्थयात्रियों में यूक्रेन की एक महिला भी थीं जिन्होंने तीर्थयात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए और व्यवस्थाओं की सराहना की.' हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू, उपराज्यपाल ने पहले जत्थे को किया रवाना

पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा की शुरुआत जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधिवत पूजा- अर्चना कर की. यात्रा के पहले 5 दिनों में 67000 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए. प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पिछले दिनों मौसम खराब होने के चलते यात्रा में बाधा पहुंची थी.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 21,000 से अधिक लोगों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए. इसके साथ ही इस वार्षिक यात्रा के पहले 15 दिन में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'आज 21,401 श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथजी के दर्शन किए, इसके साथ, इस वर्ष यात्रा के शुरुआती 15 दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर दो लाख के आंकड़े को पार कर गई.

अब तक कुल 2,08,415 श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं.' शनिवार को दर्शन करने वालों में 15,510 पुरुष, 5,034 महिलाएं, 617 बच्चे और 240 साधु शामिल थे. प्रवक्ता ने कहा, 'तीर्थयात्रियों में यूक्रेन की एक महिला भी थीं जिन्होंने तीर्थयात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए और व्यवस्थाओं की सराहना की.' हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू, उपराज्यपाल ने पहले जत्थे को किया रवाना

पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा की शुरुआत जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधिवत पूजा- अर्चना कर की. यात्रा के पहले 5 दिनों में 67000 से अधिक भक्तों ने दर्शन किए. प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पिछले दिनों मौसम खराब होने के चलते यात्रा में बाधा पहुंची थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.