चमोली (उत्तराखंड): सीमा सड़क संगठन ने अपने 64वें स्थापना दिवस के मौके पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पांडुकेश्वर में भारत के प्रथम बीआरओ कैफे का उद्घाटन किया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअली इस कैफे का शुभारंभ किया. बीआरओ का यह भारत का पहला रेस्टोरेंट है. बीआरओ देश के उन हिस्सो में कैफे तैयार कर रहा है जहां उनके प्रोजेक्ट गतिमान हैं. फिलहाल, देश में बीआरओ के द्वारा अपनी भूमि पर 75 कैफे तैयार करवाए जा रहे हैं, जिसमें पांडुकेश्वर स्थित कैफे तैयार हो चुका है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पुणे में मौजूद BRO स्कूल एंड सेंटर से इस कैफे का शुभारंभ किया.
-
#AnotherFirst#BROTurns64
— 𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 (@BROindia) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
On the auspicious occasion of @BROindia 64th Raising Day, Hon'ble Raksha Rajya Mantri Shri Ajay Bhatt virtually inaugurated the first BRO Cafe Constructed at Pandukeshwar in Uttrakhand.
These Cafe's planned to be constructed along our Border roads will… pic.twitter.com/0PyXWuwqxe
">#AnotherFirst#BROTurns64
— 𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 (@BROindia) May 8, 2023
On the auspicious occasion of @BROindia 64th Raising Day, Hon'ble Raksha Rajya Mantri Shri Ajay Bhatt virtually inaugurated the first BRO Cafe Constructed at Pandukeshwar in Uttrakhand.
These Cafe's planned to be constructed along our Border roads will… pic.twitter.com/0PyXWuwqxe#AnotherFirst#BROTurns64
— 𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐑𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 (@BROindia) May 8, 2023
On the auspicious occasion of @BROindia 64th Raising Day, Hon'ble Raksha Rajya Mantri Shri Ajay Bhatt virtually inaugurated the first BRO Cafe Constructed at Pandukeshwar in Uttrakhand.
These Cafe's planned to be constructed along our Border roads will… pic.twitter.com/0PyXWuwqxe
दरअसल, सीमांत इलाकों में लगातार सेना और आम लोगों की आवाजाही को बढ़ाने को लेकर प्रोजेक्ट शिवालिक के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने ऋषिकेश-माणा हाईवे पर पांडुकेश्वर में बीआरओ कैफे खोला है. जोशीमठ में तैनात बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि 'एकता एवं श्रद्धांजलि अभियान-2023' अभियान के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 'प्रोजेक्ट शिवालिक' के पहले चरण में इस कैफे को खोला है. ऋषिकेश-माणा हाइवे पर मौजूद ये कैफे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों के अलावा पर्यटकों के राहत देने का काम करेगा.
उन्होंने बताया कि, बीआरओ कैफे से बदरीनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को इससे लाभ मिलेगा. साथ ही कैफे में स्थानीय उत्पादों से बने पकवानों को परोसा जाएगा. कैफे में पहाड़ी हैंडीक्राफ्ट को डिस्प्ले किया जाएगा. साथ ही इनकी बिक्री भी की जाएगी. कैफे को बनाने और संचालित करने का जिम्मा टेंडर के जरिए दिया ठेकेदार को दिया गया है.
पढ़ें- विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने अल्मोड़ा में किया रक्तदान
बता दें कि, चारधाम यात्रा रूट पर बना सेना का यह अपनी तरह का पहला कैफे है. ये कैफे बीआरओ के कर्मचारी ही संचालित करेंगे. बॉर्डर रोड पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जलपान, भोजन, पार्किंग और फ्यूल जैसी आवश्यक जरूरतों को लेकर ये कैफे अपनी सेवाएं देगा. वहीं इस कैफे में BRO नर्सींग असिस्टेंट भी रखेगा. यहां ATM और सोवनीयर शॉप के साथ डेडीकेटेड हेल्थ फेसिलिटी भी उपलब्ध होगी.