नई दिल्ली : मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी देशवासियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत विशेष संबंध है. उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. पीएम मोदी ने कहा कि अनेक अनमोल धरोहरें, अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन धरोहरों को ऊंची कीमत पर बेचा जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पीएम ने कहा कि तस्करों पर सख्ती करने के साथ-साथ भारत ने अपनी धरोहरों को वापस लाने के प्रयास भी तेज किए हैं. उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों में भारत कई प्रतिमाओं और कलाकृतियों को वापस लाने में सफल रहा है.
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें-
- माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की वापसी के साथ एक संयोग यह भी जुड़ा है कि कुछ दिन पूर्व ही विश्व विरासत सप्ताह (World Heritage Week) मनाया गया है.
- विश्व विरासत सप्ताह संस्कृति प्रेमियों के लिए, पुराने समय में वापस जाने, उनके इतिहास के अहम पड़ावों को पता लगाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है.
- आज देश में कई Museums और लाइब्रेरी अपने कलेक्शन को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का काम कर रहे है.
- दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं.
- इस महीने 12 नवंबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरू हुआ है.
- डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में चिड़ियों का अवलोकन (Bird Watching) को लेकर उल्लेखनीय कार्य किए है.
- दुनिया में पक्षी अवलोकन को, भारत के प्रति आकर्षित भी किया है.
- भारत में बहुत सी पक्षी अवलोकन संस्थाएं (Bird Watching Society) सक्रिय हैं.
- आप भी जरूर इस विषय के साथ जुड़िए.
- मेरी भागदौड़ की जिन्दगी में, मुझे भी पिछले दिनों केवड़िया में पक्षियों के साथ समय बिताने का बहुत ही यादगार अवसर मिला.
- भारत की संस्कृति और शास्त्र, हमेशा से ही पूरी दुनिया के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं.
- कई लोग तो इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए, तो कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए.
इससे पहले कार्यक्रम के संबंध में शनिवार देर रात पीएम ने ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किया जाएगा.
-
Do tune in tomorrow! #MannKiBaat pic.twitter.com/LVau1GQjKb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Do tune in tomorrow! #MannKiBaat pic.twitter.com/LVau1GQjKb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020Do tune in tomorrow! #MannKiBaat pic.twitter.com/LVau1GQjKb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2020
इसे ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है और पीएम नवीनतम मुद्दों पर बोलते हैं.
गौरतलब है कि मन की बात के अपने पिछले संबोधन में, पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला था. उन्होंने नागरिकों के बीच भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया था.
देशवासियों के बीच आपसी भाईचारे और एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री ने लोगों से भाषण, व्यवहार और कार्यों में स्नेह और आत्मीयता की भावना पैदा करने का आग्रह किया था.