देहरादून: सरोवर नगरी नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जगह- जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन की होना बताया था. इस मामले में नैनीताल जिले के ही तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका आरोपी: उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के नाम से बम विस्फोट की धमकी देता है. आरोपी के खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में भी इसी तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तार आरोपी के विषय में अलग-अलग पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है, साथ ही उसकी आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है.
पढ़ें- Land fraud: सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन का फर्जी मालिक खड़ा करके बेच दी जमीन, 10 जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
17 जुलाई को दी थी नैनीताल पुलिस को धमकी: उत्तराखंड एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को नितिन शर्मा नाम के फेसबुक यूजर से We will blast bomb in different parts of nainital within 24 hours all the bombs will blast और Hizbul Mujahideen takes the responsibility दो धमकी भरे संदेश नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर भेज गए थे.
-
नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने आन्ध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। #UttarakhandPolice #UKPStrikeOnCrime@ANINewsUP pic.twitter.com/uV2FBC72VS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने आन्ध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। #UttarakhandPolice #UKPStrikeOnCrime@ANINewsUP pic.twitter.com/uV2FBC72VS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 30, 2023नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले अभियुक्त को उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने आन्ध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। #UttarakhandPolice #UKPStrikeOnCrime@ANINewsUP pic.twitter.com/uV2FBC72VS
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 30, 2023
धर्म परिवर्तन कर आंध्र प्रदेश में रह रहा था आरोपी: इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा और बम विस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुंचाने के आरोप में 23 जुलाई 2023 को तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम की गठन किया गया था. जांच में दिल्ली निवासी नितिन शर्मा नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आयाा, लेकिन उसने अपना धर्म परिवर्तन कर नाम खालिद रख लिया है और घर छोड़कर आंध्र प्रदेश में रहने लगा था.
पढ़ें- उत्तराखंड में सरकारी जमीनों को हथियाने की सबसे बड़ी साजिश, ₹200 करोड़ से ज्यादा के लैंड घोटाले का जानें सच
साल 2022 में भी इसी ने नैनीताल पुलिस को दी थी धमकी: उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी ने चार अक्टूबर 2022 को नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम को इस तरह की भ्रामक सूचना दी थी. तब भी नैनीताल के अलग-अलग इलाकों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी. उत्तराखंड एसटीएफ की टीम करीब 20 दिनों तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य-अन्य जिलों में नितिन शर्मा उर्फ खालिद की तलाश कर रही थी.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया: उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक उनकी टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तक कहीं जाकर नितिन शर्मा के बारे में कोई सुराग हाथ लगा और इसके बाद टीम ने उसे आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया. उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी ने 17 जुलाई 2023 को ही अमित शर्मा के नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाया था और उसी आईडी से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
हिजबुल मुजाहिदीन के नाम का करता है इस्तेमाल: पुलिस पूछताछ के दौरान एक अहम बात सामने आयी कि जगह-जगह पर बम ब्लास्ट होने की सूचना नैनीताल पुलिस को दी गयी थी, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन लेता है कहा जाता था. गिरफ्तार नितिन शर्मा बेहद शातिर किस्म का टेक्निकल साउंड वाला व्यक्ति है और दसवीं पास होने के बावजूद उसने फर्जी फेसबुक अकाउंट और फर्जी मेल आईडी जैसे तमाम तरह के सोशल अकाउंट बनाए हैं, जिनसे वह उत्तराखंड और दक्षिण भारत में इस तरह की बम विस्फोट की धमकी देने वाली गतिविधियों में लिप्त था. एसटीएफ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.