नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2018 से जून 2021 के दौरान 96 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में आरोप-पत्र दायर किये जिनमें से 55 अधिकारी अब भी सेवा में हैं.
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Minister of State for Personnel Jitendra Singh) ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एक जनवरी, 2011 से 30 सितंबर, 2021 तक की अवधि के दौरान सीबीआई ने केंद्र सरकार के अधीन आने वाले 805 उच्च अधिकारियों के खिलाफ अनेक अदालतों में 662 आरोप-पत्र दायर किये हैं. इन अधिकारियों में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से भर्ती अधिकारी शामिल हैं.
सिंह ने कहा कि सीबीआई ने एक जनवरी, 2018 से 30 जून, 2021 की अवधि के दौरान 84 मामलों में 96 ऐसे अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न अदालतों में आरोप-पत्र दायर किये जिनमें से 55 अधिकारी अब भी सेवा में हैं.
पढ़ें- लोक सभा में राहुल गांधी बोले, गरीबों-अमीरों के हिंदुस्तान के बीच बढ़ रही खाई
(पीटीआई-भाषा)